डेयरी फार्म खोलने के लिए सरकार 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है कैसे करे आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
3.2/5 - (4 votes)

हमारे देश भारत के कई सारे राज्य में किसान खेती के साथ साथ पशुपालन भी कर ते है और पशुपालन की मदद से अच्छी मात्रा में कमाई भी कर रहे है देश में दूध की कमी को पूरा करने के लिए डेयरी फार्म खोलने के लिए सरकार 75 प्रतिशत की सब्सिडी भी दे रही है और डेयरी फार्म के लिए लोन कैसे आवेदन करे (Dairy Farming Ke Liye Loan Kaise Avedan Kare) इन के बारे में भी बहुत कुछ जानेगे।

Dairy Farming Ke Liye Loan Kaise Avedan Kare

नई डेयरी फार्म खोलने के लिए सरकार कितनी सब्सिडी देती है?

आज के ज़माने में लोगो की दूध की मांग बाजार में काफी बढ़ती जाती है इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कई सारे नई डेयरी फार्म खोले जा रहे है और इन नई डेयरी फार्म खोलने के लिए लोन भी मिलती है। डेयरी फार्म में कमाई भी अच्छी होती है। बाजार में हम सब जानते ही है की दूध का उपयोग कई सारी मिठाई में होता है इन के अलावा दही, साच, में भी दूध का ही इस्तेमाल होता है। इस लिए दिन प्रतिदिन दूध की मांग बाजार में बढ़ती ही जाती है। और कई ऐसे लोग भी है जो नौकरी को छोड़कर डेयरी फार्म खोल के अच्छी कमाई भी कर रहे है।

दूध का अधिक उपयोग त्योहारों में और शादी समारोह में होता है इसी लिए आज के समय में नई नई डेयरी खोलने की जरूरत है यही बात को ध्यान में रख के सरकार ने भी फैसला लिया की अधिक दूध उत्पादन के लिए नई डेयरी खोलने के लिए लोगो को बढ़ावा दे रही है। इसी लिए सरकार नई डेयरी फार्म खोलने के लिए 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दे रही है। इसी लिए अगर आप के मन में भी है की डेयरी फार्म खोल के अच्छी कमाई करनी है तो आप भी 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी सरकार से प्राप्त कर के नई देरी फार्म खोल के एक अच्छी कमाई कर शकते है।

आज के इस आर्टिकल में आप को नई डेयरी फार्म खोलने के लिए किन किन बातोंका ध्यान रखना चाहिए और इस डेयरी फार्म के लिए क्या क्या आधार पुरवा की जरूरत होगी, यह देरी फार्म योजना की पात्रता और इन का आवेदन कैसे करे बात करे तो नई डेयरी फार्म खोलने के लिए आप के मन में जो भी सवाल है इन सारे सवाल के जवाब आप को इस आर्टिकल के अंत तक मिल जाएंगे।

अन्य भी पढ़े : कृषक उपहार योजना 2023 में किसान को मिलेगा पुरस्कार जाने कैसे मिलेगा फायदा

सरकार की क्या है योजना डेयरी फार्म खोलने के लिए

किसान की आर्थिक परिस्थिति का सुधर के लिए सरकार की और से देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना की शुरू आत सरकार ने की है। इसी के कारण बेरोजगार लोगो या तो किसान बंधू अपनी जगह पर या विस्तार में नई देरी फार्म खोल शकते है। इस के लिए सरकार की और से सब्सिडी भी दी जाती है ताकि कोई भी किसान या कोई आम आदमीं बड़ी आसानी से देरी फार्म खोल खोल शके और अधिक से अधिक दूध का उत्पादन कर शेक। यह डेयरी लोन गांव के किसान को भी मिल शकता है नई डेयरी खोलने के लिए और कई सारे किसान ने यह लोन का आवेदन भी कर दिया और कई किसान को या लोन मिल गया है और उन्होंने नई देरी फार्म खोल के अच्छा दूध उत्पादन कर रहे है साथ ही साथ अच्छा मुनाफा भी करते है। आप भी जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठा के नई डेयरी फार्म खोल शकते है।

कितनी मिलेगी सब्सिडी डेयरी फार्म खोलने के लिए

भारत सरकार की देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना में 3, 5, 15, एवं 20, गाय की नई डेयरी खोलने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। इस योजना को पशु और मत्स्य संसाधन विकास द्वारा राज्य के सभी जिलों के लिए लागु है और यह योजना का लाभ लेने के लिए सभी लोग आवेदन कर शकते है। यह योजना में नियम अनुसार लाभार्थी को सब्सिडी मिलेगी जैसे जे ते लाभार्थी को पशु की संख्या के अनुसार सब्डिसी दी जाएंगी।

यह सब्सिडी अनुसूचितजान जाती और अनुसूचित जाती को नई डेयरी खोलने के लिए 75 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है। यह नई डेयरी फार्म खोलने के लिए अन्य वर्ग के लोगो को लागत के 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है और 15-20 देशी गाय जैसे की गिर गाय, साहीवाल गाय, प्रजाति की गाय की डेयरी खोलने के लिए सभी वर्ग के लोगो को 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है।

3 या 5 गाय की डेयरी खोलने में सब्सिडी कितनी मिलेगी

अगर किसी व्यक्ति को 3 गाय के लिए डेयरी खोलनी हे तो सरकार की तरफ से 3,63,000 रुपए तक की राशि रखी गई है इस योजना के अंतर्गत पचात वर्ग के व्यक्ति को या नी के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के लोगो को ज्यादा से ज्यादा 2,72,250 रुपए तक की राशि मिलती है। और यही सभी वर्ग के लोगो को ज्यादा से ज्यादा 1,81,500 रुपए तक की राशि मिलेगी।

अगर किसान या कोई व्यक्ति को 5 देशी गाय की डेयरी खोलने के लिए सरकार की तरफ से 6,50,000 रुपए तक की लागत रखी गई है। इस में पचात वर्ग के लोगो को यानि के अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जाति के लोगो को ज्यादा से ज्यादा 4,87,500 रुपएतक की राशि मिलने पत्र है और इन के अलावा सभी वर्ग के लोगो को ज्यादा से ज्यादा 3,25,000 रुपए तक की राशि मिलेंगी।

अगर कोई किसान या व्यक्ति को 15 देशी गाय की डेयरी फार्म खोलने के लिए 20,20,000 रुपए तक की लागत नकी करी है और इस में सभी लोगो या किसान के लिए 40 प्रतिशत तक राशि दी जाती है और इस में ज्यादा से ज्यादा 8,08,000 रुपए तक की राशि मिलने पत्र है।

अगर किसी ने 20 देशी गाय की डेयरी खोलनी है तो इस में सरकार की तरफ से 26,70,000 रुपए तक की राशि नकी की गई है इस में भी 40 प्रतिशत तक के हिसाब से राशि मिल जाएंगी और इन में ज्यादा से ज्यादा 10,68,000 रुपए तक की राशि मिलेगी

अगर किसान या कोई व्यक्ति नकी की गई राशि से अधिक लागत करता है तो यह लागत जे ते डेयरी खोलने वाले को भुगतना पड़ेगा

किसान को क्या क्या फायदा मिलेगा डेयरी फार्म खोलने से

डेयरी फार्म खोल के किसान अपनी आर्थिक परिस्थिति को सुधर शकता है या आमदनी में बढ़ोतरी कर शकते है यह डेयरी फार्म के माध्यम से अच्छी कमाई कर शकते है और अधिक मुनाफा भी कर शकता है। यह योजना का मुख्य उदेश्य है ग्रामीण विस्तार के रोजगार में उन्नति लाना और लोगो की आमदनी में बढ़ावा देना। यह डेयरी फार्म योजना में बेरिजगार युवको को भी फायदा मिलेगा और वे भी यह डेयरी फार्म योजना में आवेदन कर के सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी का फायदा उठा शकते है और नई डेयरी फार्म खोल के अच्छी कमाई कर शकते है।

इसे भी पढ़े : किसान कर्जमाफी योजना में सरकार करोड़ों रुपिए माफ़ कर रही है किसान उठा सकता है लाभ जाने संपूर्ण जानकारी

कोई व्यक्ति नई डेयरी फार्म खोल के कितनी कमाई कर शकते है

अगर आप ने 10 या 15 गाय के साथ डेयरी फार्म खोला है तो रोजाना आप को इन गयो का 100 से लेकर 150 लीटर दूध मिल शकता है और इन से ज्यादा भी मिल शकता है वे आप की गाय के पालन पर निर्भर रखता है। हम सब जानते ही है की दूध का बजरी दाम 50 से लेकर 60 रुपए 1 लीटर के होते है। इस हिसाब से आप को रोजाना 5,000 से लेकर 6,000 रुपए तक की कमाई हो जाती है और बात करे तो यह डेयरी फार्म की कमाई और मुनाफा आप के ग्राहक पर निर्भर है। और इन से अधिक कमाई एवं अधिक मुनाफा के लिए आप के पास ज्यादा से ज्यादा ग्राहक दूध खरीदने के लिए आना चाहिए और आप को भी ज्यादा से ज्यादा ग्राहक तक दूध पंहुचा ना होगा तब जाकर अधिक कमाई और ज्यादा मुनाफा मिलेगा।

यह डेयरी फार्म के लिए आवेदन करने के लिए दस्तावेजों की जरूरत

डेयरी फार्म खोलने के लिए और इन पर सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए किसान या किसी भी व्यक्ति को आवेदन करने के लिए इस प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

  • भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • आधार कार्ड – पैन कार्ड
  • दो पासपोर्ट साईज के फोटो
  • निवास का प्रमाण पात्र
  • जमीन का दस्तावेज
  • बैंक का डिफॉल्टर नहीं होने की प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पास बुक
  • बैंक का स्टेटमेंट
  • अधिक जानकारी के लिए आप अपने पास के
  • डेयरी फार्म की बिजनेश प्रोजेक्ट रिपोर्ट

इन से अधिक जानकारी के लिए आप अपने पास के पशुपालन संस्थान का संपर्क करे और जरुरी जानकारी प्राप्त कर शकते है।

यह योजना डेयरी फार्म को यह सब संस्थन ऋण दे रही है

  • क्षेत्रीय बैंक
  • राज्य सहकारी बैंक
  • राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
  • व्यवसायिक बैंक

इन के अलावा नाबार्ड संस्थान से पुनर्वित के लिए पात्र है इन से ऋण मिल शकता है।

यह डेयरी फार्म की सब्सिडी लेने के लिए कैसे आवेदन करे

अगर आप भी बिहार राज्य से है तो आप इस डेयरी फार्म योजना का लाभ उठा शकते है। यह डेयरी फार्म योजना को बिहार राज्य की सरकार की तरफ से बिहार राज्य के लोगो के लिए और किसान बंधू के लिए एवं बेरोजगार युवा के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही है। इस डेयरी फार्म योजना के लाभ उठाने के लिए आप को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इन के लिए आप गव्य विकास निदेशालय बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाईट https://dairy.bihar.gov.in/Default.aspx पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर शकते है। इन से अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले की गव्य विकास पदाधिकारी कार्यालय की मुलाकात कर शकते है।

यह भी जरूर पढ़े : किसान के लिए बड़ी खुशखबरी ट्रेक्टर लेने के लिए किसान को मिलेगी 50% की सब्सिडी जाने कैसे

यह डेयरी फार्म योजना की पत्रता

  • यह योजना बिहार सरकार की और से चलाई जा रही है और यह योजना का लाभ सभी जिलों के किसान एवं व्यक्ति ले शकते है और इस योजना की कुछ शर्त और नियम भी है जो इस प्रकार की है।
  • यह डेयरी फार्म योजना में राज्य के सभी बर्ग के किसान और व्यक्ति गरीब या सीमांत और शिक्षित बेरोजगार सभी युवक आवेदन कर शकते है।
  • यह योजना का आवेदन करने वाले व्यक्ति की वयमर्यादा 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • यह योजना में विभाग की और से प्रशिक्षित आवेदन व्यक्ति को दूध सहकारी समिति की और से सभ्यो को सहायता भी दी जाएगी।
  • यह योजना में 4 गए बाछी और हिफ़र के लिए डेयरी फार्म खोलने के लिए कम से कम 5 गुठा जमीन और 15 से 20 गाय बाछी के लिए डेयरी फार्म खोल ने के लिए कम से कम 10 गुठा जमीन होनी चाहिए क्यों की इस जमीन में डेयरी फार्म के गाय के लिए हरा चारा का उत्पादन हो शके।
  • यह योजना की सम्पूर्ण निष्पादन हो जाने के बाद सब्सिडी का लाभ मिलेगा
  • यह पशु क्रय हो जाने के बाद क्रय समिति के सभ्य की एक तसवीर भी खींची जाती है।
  • दुधालु पशु के क्रय करने के बाद पशु को डाटा ईयर टैग लगाया जाता है।
  • यह सब हो जाने के बाद जिला गव्य विकास पदाधिकारी को ये सब प्रमाण पत्र भी देना होगा और पशु को ईयर टैग भी लगा दिया है

इस आर्टिकल में हम ने आप को डेयरी फार्म के लिए लोन कैसे आवेदन करे (Dairy Farming Ke Liye Loan Kaise Avedan Kare) इन के बारे में बहुत कुछ बताया है।

यह आर्टिकल आप को नई डेयरी फार्म खोलने के लिए बहुत उपयोगी होगा इस लिए यह आर्टिकल आप को बेहद पसंद आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है और यह आर्टिकल आप अपने किसान बंधू और स्नेही जन को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

ऐसे ही नई योजना की जानकारी और खेती से जुडी कुछ बाते के लिए आप हमारी वेबसाईट ikhedutputra.com को सब्सक्राब करे ताकि आप को रोज नई नई जानकारी मिलती रहे इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने पर आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)