गांव में दूध की डेयरी शुरू करने के लिए जबरदस्त मौका सरकार देगी सब्सिडी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Dudh Dairy Kholne Me Kitna Kharcha Aata Hai

दूध डेयरी खोलने में कितना खर्च आता है? (Dudh Dairy Kholne Me Kitna Kharcha Aata Hai) : वर्तमान समय में गांव में दूध की डेयरी का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है। क्यों की दूध की डेयरी शुरू करने के लिए सरकार भी विविध योजना के माध्यम से मदद कर रही है। और दूध की डेयरी से देश में दूध उत्पादन भी बढ़ेगा।

वर्तमान समय को देखकर प्रतीत होता है की दूध की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जाएगी। और आप के इलाके में भी दूध की मांग अधिक ही रहती होगी। क्यों की अच्छे और शुद्ध दूध की मांग हमेश अधिक ही रहती है। इस लिए इन के भाव भी दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस समय आप कम गाय और भैंस के साथ दूध की डेयरी शुरू कर के अच्छी कमाई कर शकते है।

दूध की डेयरी में आप अच्छे से महेनत करते है तो आप कम समय में लाखों रुपए की कमाई कर शकते है। और दूध की डेयरी कम लागत में शुरू भी कर शकते है। फिर भी कमाई लाखों रुपए में होगी। आज ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम हम गांव में दूध की डेयरी कम लागत में कैसे शुरू करें इन के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।

डेयरी शुरू करने के लिए आप को गाय, भैंस, बकरी, भेड़ इस प्रकार के पशु का पालन करना होगा। हमारे देश की सरकार भी इस पशु को पालने को खरीदने के लिए और पालने की ट्रेनिंग भी दे रही है और खरीदने के लिए कुछ रकम प्रदान कर रही है। इन में आप को अलग अलग योजना का लाभ दिया जाता है। हाल के समय में ₹30,000 से लेकर ₹50,000 तक की आर्थिक सहाय दी जाती है। इन के अलाव आप को सब्सिडी का भी लाभ मिलता है।

देश के किसान पशुपालन कर के अपनी आय को बढ़ा शके इस लिए सरकार डेयरी शुरू करने के लिए कई विविध योजना चला रही है और इस सरकारी योजना में आप को सब्सिडी और कुछ आधुनिक तकनीक और पशु पालन के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। इन से आप को दूध उत्पादन में फायदा होगा और इन से कमाई भी अच्छी होगी।

दूध डेयरी खोलने में कितना खर्च आता है? (Dudh Dairy Kholne Me Kitna Kharcha Aata Hai)

दूध डेयरी खोलने में लागत की बात करें तो यह आप पर निर्भर है। क्यों की दूध की डेयरी के लिए आप किस नस्ले के कितने पशु खरीद के शुरू करना चाहते है उस पर लागत निर्भर रहती है। हमारे देश में गाय और भैंस की कई सारी अलग अलग नस्ल पाए जाती है और हर गाय और भैंस की विविध नस्ल की कीमत ₹60000 से लेकर ₹100000 तक होती है। पर पशु की कुछ नस्ल ऐसी भी है जिन की कीमत लाखों रुपए बोली जाती है। इन में आप जीतने अच्छी नस्ल के गाय, भैंस ख़रीदेगे इतना अधिक दूध उत्पादन होगा।

डेयरी फर्मिन या डेयरी शुरू करने के लिए सरकार की डेयरी उद्यमिता योजना की मदद ले शकते है। यह योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाती है। इस योजना में एग्रीकल्चर सेक्टर में आने वाले पशुपालक को आर्थिक सहाय प्रदान की जाती है। पर विविध राज्य में इन की प्रदान करने वाली राशि अलग अलग है। इस में आप 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी का लाभ उठा शकते है।

अब के बाद कृषि मंत्रालय ने भी 2.5 लाख की सब्सिडी डेयरी फार्म के लिए देने की घोषणा कर दी है। पर यह राशि आप ने कितने गाय, भैंस का पालन किया है और खुद का कितना निवेश है इन पर निर्भर है।

दूध की डेयरी से होने वाली कमाई

वर्तमान समय में पशु पालक और डेयरी वाले ऐसे पशु का पालन करते है जो एक दिन का 10 से 12 लीटर दूध देता है। और दूध की मांग अधिक होने से एक लीटर शुद्ध गाय का दूध की कीमत 40 से 50 रुपए तक मिल जाते है और भैंस के दूध 50 से 70 रुपए एक लीटर के मिल जाते है। इस हिसाब से आप ने एक दिन का 10 लीटर दूध का 500 से 700 रुपए की कमाई होगी।

पर अपने तीन गाय और तीन भैंस का पालन शुरू किया तो एक दिन में गाय के दूध से 1500 रुपए और भैंस के दूध से 2100 रुपए की कमाई होगी। इन में एक महीने में गाय के दूध से 45,000 हजार की कमाई और भैंस के दूध से 63,000 हजार की कमाई होती है। पर एक साल का हिसाब करें तो गाय के दूध से 5,40,000 लाख तक की कमाई और भैंस के दूध से एक साल में 7,56,000 लाख तक की कमाई हो शक्ति है। इन में से आप को गाय भैंस के चारा के लिए कुछ पैसे खर्च भी करने होंगे फिर भी एक साल में लाखो रुपए की कमाई होगी।

डेयरी से जो दूध उत्पादन होता है इन्हे आप अलग अलग व्यवसाय में बेच शकते है। जैसे की दूध से पनीर बना के बेचे इन से आप को अधिक कमाई होगी इन के अलावा आप दूध का छेना बना के बेचे, इन के अलावा दूध से कई सारि मिठाई बनाई जाती है एक सोप खोलकर इन सभी मिठाई को भी बेच कर अच्छी कमाई कर शकते है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को दूध डेयरी खोलने में कितना खर्च आता है? (Dudh Dairy Kholne Me Kitna Kharcha Aata Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)