Kamdhenu Dairy Yojana 2024 : सरकार की और से 30% सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे करे आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
3/5 - (1 vote)
Kamdhenu Dairy Yojana 2024

दोस्तों राज्य सरकार द्वारा पशुपालन व्यवसाय को बढ़ा ने के लिए कामधेनु डेयरी योजना 2024 (Kamdhenu Dairy Yojana 2024) शरुआत की गई है। इस योजना के जरिये राज्य में रोजगार पैदा करने के लिए डेयरी खोलने पर लाभार्थियों को सरकार द्वारा बैंको के माध्यम से ऋण दिया जायेगा। यानि भारत के कोई भी नागरिक लोन प्राप्त कर के डेयरी फार्म खोल सकते है। इस लोन को समय पर भर दिया जायेगा उसको राज्य सरकार की और से 30% की सब्सिडी दी जाएगी।

दोस्तों आज हम आपको कामधेनु डेयरी योजना 2024 की जानकारी पूरी बताने वाले है। जैसे की कामधेनु योजना का लाभ कैसे उठाएं?, डेयरी लोन कैसे ले Rajasthan?, दूध डेयरी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, डेयरी फार्म के लिए कितना लोन मिल सकता है। इसकी पुरे पूरी जानकारी देने वाले है। इस लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

कामधेनु डेयरी योजना 2024 (Kamdhenu Dairy Scheme 2024)

कामधेनु डेयरी योजना 2024 (Kamdhenu Dairy Yojana 2024) रुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है। यह योजना खास कर पशुपालन और डेयरी चलाने वाले नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार देशी गाय और पशु पालक को डेयरी फार्म खोलने के लिए 90% तक का लोन उपलब्ध कराती है। अगर लाभार्थी समय पर लोन चुकता करता है तो उसे सरकार द्वारा 30% की सब्सिडी भी दी जाती है।

डेयरी फार्म के लिए कितना लोन मिल सकता है (How Much Loan Can One Get For A Dairy Farm)

राजस्थान राज्य का कोई भी किसान और पशुपालक कामधेनु डेयरी योजना 2024 के लिए आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 25 दूधारू गाय पालने पर 3% ब्याज दर की दर से कुल खर्च का 85% सरकार द्वारा दिया जाएगा। और बाकी शेष राशि 15% खुद आवेदक को भरनी होगी। इसी के साथ ही लाभार्थी द्वारा लोन का सही समय पर भुगतान करने पर सरकार द्वारा 35% की सब्सिडी भी दी जाएगी।

कामधेनु डेयरी फार्म योजना के दिशा निर्देश (Guidelines of Kamdhenu Dairy Farm Scheme)

  • (1) दोस्तों आवेदन कर्ता के पास डेयरी फार्म खोल ने के लिए प्राप्त स्थान होना चाहिए और हरा चारा उत्पादन के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए।
  • (2) लाभार्थी को इस योजना के तहत लागत का केवल 10% राशि का ही भुगतान करना है।
  • (3) आवेदन कर्ता के पास देसी नस्ल की गाय 10 से 12 लीटर प्रतिदिन दूध देने वाली होनी चाहिए। इस योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदक को कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना जरुरी है।
  • (4) कामधेनु डेयरी योजना 2024 (Kamdhenu Dairy Yojana 2024) के लिए किसान को एक प्रोजेक्ट तैयार करना होगा जो 36 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।

कामधेनु डेयरी फार्म योजना 2024 के लिए पात्रता (Eligibility For Kamdhenu Dairy Farm Scheme 2024)

  • (1) आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • (2) दोस्तों राजस्थान के मूल निवासी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • (3) लाभार्थी के पास डेयरी फार्म के लिए प्राप्त जगह और हरा चारा के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए।

कामधेनु डेयरी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Kamdhenu Dairy Scheme)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • भूमि संबंधी दस्तावेज
  • बैंक खता की पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कामधेनु डेयरी योजना में ऐसे करे आवेदन (How To Apply For Kamdhenu Dairy Scheme)

  • दोस्तों सबसे पहले राजस्थान सरकार गोपालन की आधिकारीक वेबसाइड पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
  • अब इस आवेदन फार्म को डाउनलोड कर लें।
  • और अब आवेदन फार्म में मांगी की जानकारी दर्ज कर लें।
  • अब आवेदन फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज को संलग्न कर लें।
  • दोस्तों अब इस आवेदन फार्म को संबंधित कार्यालय में जमा करवा दें अब आपके आवेदन फार्म का सरकार द्वारा सत्यापन किया जाएगा।
  • दोस्तों इस योजना के तहत पात्र पाए जाने पर आपको कामधेनु डायरी योजना के तहत लाभ दे दिया जाएगा।

अन्य भी पढ़े

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को कामधेनु डेयरी योजना 2024 (Kamdhenu Dairy Yojana 2024) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

Leave a Comment