कृषि यंत्र अनुदान योजना में किसान को इलेक्ट्रिक स्प्रे पंप खरीदने के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी जाने कैसे करे आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (1 vote)

हमारे देश की सरकार किसान के हित में और कृषि के विविध औजारों की खरीदी में अलग अलग सब्सिडी प्रदान करती है। ऐसे ही किसान को इलेक्ट्रिक स्प्रे पंप खरीदने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Electric Spray Pump Kharidne Par 50 Pratishat Tak Ki Subsidy) दी जाती है।

Electric Spray Pump Kharidne Par 50 Pratishat Tak Ki Subsidy

इसे भी पढ़े : किसान के लिए बड़ी खुशखबरी ट्रेक्टर लेने के लिए किसान को मिलेगी 50% की सब्सिडी जाने कैसे

किसान को यह बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप खरीदने के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

हमारे देश भारत की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की तरफ से किसान बंधू के हित के लिए और किसान के आर्थिक रीते सहायता के लिए बहुत सारी योजना चलाई जा रही है। ऐसे ही एक योजना यह भी है जो किसान को पावर स्प्रे पंप खरीदने पर सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है।

इन के अलावा भी राष्टीय खाघ सुरक्षा मिशन दलहन तरफ से पावर पैन सैक स्पेयर और मैनुअल स्प्रेयर पर भी अच्छी सब्सिडी मिलरही है। किसान बंधू यह योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर शकते है।

आज के इस आर्टिकल में बहु आप को बताएंगे की इलेक्ट्रिक स्प्रे पंप खरीदने के लिए कौन सी वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर शकते है और कैसे कर शकते है इन के अलावा इन आवेदन के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट की जरूरत होगी आदि बातो पर अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।

यह इलेक्ट्रिक पंप किसान को कैसे उपयोगी है

यह पावर स्प्रे पंप की मदद से किसान विविध फसल में दवाई का छिड़काव कर शकते है और इस पंप को इलेक्ट्रीक स्प्रे पंप या तो बैटरी से चलने वाला स्प्रे पंप के नाम से जाना जाता है। यह इलेक्ट्रीक स्प्रे पंप की मदद से किसान कम समय में अधिक फसल में अच्छे से जिवायु या कीट नाशक दवाई का छिड़काव कर शकते है।

इलेक्ट्रीक स्प्रे पंप किसान को खरीदने पर सब्सिडी कितनी मिलेगी

यह विविधीकरण योजना में किसान को इलेक्ट्रीक स्प्रे पंप की खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है। यह योजना में पावर स्प्रे पंप की खरीदी करते समय कुल रकम से बचा हुआ पैसा देना होगा। इन के बाद डीबीडी की तरफ से किसान के बैंक खाते में आधा रकम ट्रांसफर कर देते है।

अन्य भी पढ़े : डेयरी फार्म खोलने के लिए सरकार 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है कैसे करे आवेदन

यह कौन सी योजना है की जिसमें इलेक्ट्रीक स्प्रे पंप खरीदने पर सब्सिडी मिलती है।

हमारे राज्य सरकार ने 2023-2024 की तरफ से आरकेवीवाई (RKVY) की तरफ से राज्य की मूल हरित क्रंति में फसल विविधीकरण कार्यावली शुरू की है। यह हरियाणा राज्य सरकार कम होते जलाशय स्तर के सुरक्षा का काम कर रही है। इस में किसान बंधू को सरकार धान की फसल के बदले तिलहिनी फसल और दलहनी फसल की खेती करने के लिए उत्तेजित कर रही है। इस लिए तो सरकार इन किसान बंधू को अनुदान प्रदान कर रही है और इलेक्ट्रीक स्प्रे पंप भी देती है।

यह योजना का लाभ किस जिले के किसान को मिलेगा

यह फसल विविधीकरण योजना हरियाणा राज्य के इन सभी जिलों के किसान बंधू इन का लाभ उठा शकते है। जैसे की करनाल, सिरसा, कुरूक्षेत्र, रोहतक, फतेहाबाद, सोनीपत, हिसार, पानीपत, कैथल, इन के अलावा यमुनानगर जैसे कम पानी वाले जिलों के किसान इन का लाभ ले शकते है।

यह योजना में किसान को धान की फसल की जगह दूजी फसल यानि की तिलहनी फसल या दलहनी फसल की खेती करने के लिए सरकार किसान को प्रेरणा दे रही है।

इलेक्ट्रीक स्प्रे पंप के आवेदन के लिए किसान को कौन से दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी।

किसान जब भी इस इलैक्र्टिक या बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप की ऑनलाईन आवेदन करने के लिए कुछ इस दस्तावेजों को अपने साथ रखे जो निचे दी रखे है।

  • आधार कार्ड
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र
  • अपना मोबाईल नंबर जो आधार कार्ड के साथ जुड़ा हो
  • बैंक खता बुक की कॉपी
  • जाति का प्रमाण पत्र

यह भी पढ़े : किसान कर्जमाफी योजना में सरकार करोड़ों रुपिए माफ़ कर रही है किसान उठा सकता है लाभ जाने संपूर्ण जानकारी

यह इलेक्ट्रीक स्प्रे पंप का आवेदन कैसे कर शकते है।

आधिकारिक वेबसाइट की तरफ से जो भी माहिती मिली है इन में पावर नैप सैक स्प्रेयर और मैनुअल स्प्रेयर की लिए जोभी किसान बंधू को आवेदन करना है वे 15 सितंबर 2023 से पहेले करले यह आवेदन की अंतिम तिथि है। यह योजना लाभ लेने के लिए किसान ऑफिशियल वेबसाईट www.agriharyana.gov.in पर जाकर अपना आवेदन या पंजीकरण बड़ी आसानी से कर शकते है। और यह बात का ध्यान रखे की आप ने जो भी माहिती भरी है उस माहिती को एक बार चेक करते बाद में ही आवेदन करे। यह योजना की अधिक जानकारी के लिए आप http://agriharyana.org/agrischemes को विजिट भी कर शकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को इलेक्ट्रिक स्प्रे पंप खरीदने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Electric Spray Pump Kharidne Par 50 Pratishat Tak Ki Subsidy) इन के बारे में बहुत कुछ जानकारी दी है।

ऐसे ही रोजबरोज खेती से जुडी योजना और नई नई तकनीक से कैसे खेती करे ताकि कम लगत में अधिक उत्पादन किसान को मेले इन के बारे में जानकारी आप को दी जाएंगी।

यह हमारी वेबसाईट ikhedutputra.com को सब्सक्राब करे और यह आर्टिकल आप को बैटरी से चलने वाले पंप खरीदने के लिए बहुत हेल्प फूल होगा और यह आर्टिकल अपने मित्रो और किसान बंधू को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने पर आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)