गर्मी के मौसम में पशु की देखभाल कैसे करें (Garmi Ke Mausam Me Pashuon Ki Dekhbhal Kaise Karen) : हाल के समय में दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती ही जाती है और तापमान भी दिन का 35℃ से 40℃ तक या इन से भी अधिक हो जाता है। इस लिए गर्मी बहुत होती है। और जब दोपहर के समय में घर से बहार निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
गर्मी के दिनों में जैसे हमे बहुत गर्मी लगती है ठीक उसी प्रकार पशु को भी गर्मी अधिक लगती है। इसी गर्मी के कारण हमारा शरीर भी बहुत थकान महसूस होती है ठीक उसी प्रकार पशु को भी इस गर्मी के कारण भूख कम लगती है और इस का असर सीधा दूध उत्पादन पर पड़ता है। और दूध की मात्रा कम हो जाती है।
गर्मी के दिनों में पशु को तेज धुप से बनाने के लिए आप को कुछ बातो का ध्यान रखना है। इन से पशु कम बीमार पड़ेगे और दूध की मात्रा भी नहीं होगी कम और अधिक दूध उत्पादन होगा और इन से पशुपालक को अच्छी कमाई भी होगी।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से गर्मी के मौसम में पशु की देखभाल कैसे करें (Garmi Ke Mausam Me Pashuon Ki Dekhbhal Kaise Karen) इन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
गर्मी के मौसम में पशु की देखभाल कैसे करें (Garmi Ke Mausam Me Pashuon Ki Dekhbhal Kaise Karen)
गर्मी के मौसम में पशु की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए ताकि दूध उत्पादन अधिक हो और पशु कम बीमार पड़े। इस लिए इन बातो पर ध्यान देना होगा।
पशु के आवास स्थल के अंदर सूरज की सीधी किरण ना पड़े इस की व्यवस्था करनी चाहिए। जब सूरज की सीधी किरण पशु के शरीर पर पड़ती है तो इन से पशु को भी बहुत गर्मी और लू लगती है। इसी लिए सूरज की सीधी कारण को रोकने के लिए आप किसी बोरी का कापड को अच्छे से बांध कर रखे ताकि पशु को सीधी सूरज की किरण ना पड़े। इन के अलावा आप पशु स्थान पर पंखा या तो कूलर का भी इस्तेमाल कर शकते है इन से भी पशु को गर्मी से बचाव होता है।
जब आप पशु आवास बनाए तब पूर्व से पश्चिम दिशा की तरफ बनाए इन से धुप उतरी भाग से आएगी और कम धुप दक्षिणी भाग में पड़ेगी। पशु आवास में एक पशु से दूसरे पशु के बिच की दुरी भी पर्याप्त मात्रा में रखे ताकि पशु अपने स्थान पर खड़ा होकर कुछ जगह में चल फिर शके। पशु आवास में फर्श का एक विशेष महत्त्व है। पशु आवास में फर्श पक्का कंक्रीट से तैयार किया जाता है। यह फर्श ऐसे बनाए खुरदरा की पशु इन में फिछले नहीं।
पशु स्थान में फर्श दोनों की तरफ ढलान वाला बनाया जाता है ताकि जब इस फर्श को पानी से अच्छे से सफाई करें तब पानी अच्छे से बहार निकल जाए। और कुछ जगह खाली रेत डाली जाती है जब ठंड का मौसम शुरू होता है तब पशु इस खाली रेत वाली जगह पर अच्छे से बैठ शकता है और अपने शरीर को गर्म रख शकता है। इन पशु आवास में समय समय पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करना चाहिए।
गर्मी के मौसम में पशु को कैसा चारा खिलाना चाहिए?
गर्मी के दिनों में पशु का दूध कम हो जाता है पर पशु को आप सही मात्रा में और अच्छा चारा किलायेंगे तो दूध नहीं होगा कम और पशु भी रहेंगे तंदुरस्त। पशु को गर्मी के दिनों में सूखा चारा कम और हरा चारा भोजन के लिए देना चाहिए। पर अधिक हरा चारा भी नहीं खिलाना चाहिए। नहीं तो पशु को कब्ब हो जाता है। गर्मी के दिनों में हरे चारे में लोबिया, हाथी घास, मक्का, चरी, ज्वार इस प्रकार का हरा चारा देना चाहिए।
पशु को चराई के लिए सुबह के समय या शाम के समय पशु आवास से बहार ले जाना चाहिए। इन से पशु का स्वास्थय अच्छा रहेगा और दूध उत्पादन भी अधिक होगा। पर तेज धुप में पशु को बहार नहीं रखना है तब इन्हे पशु आवास में रखना है और चारा खाने के लिए डालना है। और पशु को गर्मी के दिनों में पानी की भी अधिक जरूरत होती है। इस लिए पशु को पानी दिन में तीन से चार बार पिलाना चाहिए।
पशु को दिन में एक से दो बार पानी से अच्छे से नहलाना है और आप के घर के पास कोई तालाब या नदी है तो आप पशु को एक दो घंटे तक उस तालाब के पानी में रहने के लिए छोड़ दे पर गाय पानी में आधी समय तक नहीं रहेगी पर भैंस को आप तालाब के पानी में रहने दे और गाय को अच्छे से पानी से नहलाना है।
गर्मी के दिनों में पशु की इस तरह देखभाल करेंगे तो पशु का दूध नहीं होगा कम और पशु भी रहेंगे तंदुरस्त और पशु पालक की अधिक दूध उत्पादन से कमाई भी अच्छी होती रहेगी।
अन्य भी पढ़े
- गन्ने की टॉप 5 किस्म जो अधिक पैदावार के लिए जानी जाती है : Early Ganne Ki Variety
- Guar Seed : ग्वार की टॉप 3 उन्नत किस्में, जो देती है बंपर उत्पादन, जानिए इसकी पूरी डिटेल।
- मूग की फसल में करें इस खाद का प्रयोग एक एकड़ से 8 से 10 क्विंटल उत्पादन
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गर्मी के मौसम में पशु की देखभाल कैसे करें (Garmi Ke Mausam Me Pashuon Ki Dekhbhal Kaise Karen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।