गेहूं में बोरोन कब देना चाहिए (Gehu Me Boron Kab Dena Chahiye)
गेहूं की फसल में बोरोन का इस्तेमाल कब और क्यों करना चाहिए जाने पूरी जानकारी
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे
हमारे कई सारे किसान भाई गेहूं की फसल करते है पर कुछ पोषक तत्व के कमी से अधिक उत्पादन नहीं प्राप्त होता है। गेहूं की फसल में बिजाई से लेकर फसल की कटाई तक कई प्रकार के पोषक तत्व की जरूरत होती है। गेहूं की फसल में ज्यादातर किसान बहुत ध्यान नही देते तब पैदावार भी कम प्राप्त होता है। पर जो गेहूं की फसल में समय सर पोषक तत्व देते रहते है तो जरूर उत्पादन अधिक मिलेगा। इन में एक है बोरोन इन की कमी होने से भी उत्पादन कम प्राप्त होता है। तो आई ए जानते है की इन की कमी कैसे पूर्ण करे।
गेहूं में बोरोन की कमी कैसे पहेचाने
गेहूं की फसल में बोरोन की कमी बड़ी आसानी से पहेचान सकते है। बोरोन की कमी से गेहूं के पौधे के पत्तो गोल हो जाते है और लिपट जाते है। और सारी पतिया की किनारी कटी हुई दिखाई देती है। अगर आप की गेहूं की फसल में भी इस प्रकार की शमस्या दिखाई देती है तो समाज लेना की बोरोन की कमी है।
गेहूं में बोरोन कब देना चाहिए (Gehu Me Boron Kab Dena Chahiye)
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है की जब तापमान 22℃ तक का हो जाता है तब गेहूं की फसल की बुवाई कर देनी चाहिए। और यह तापमान अक्टूबर महीने से नवंबर महीने तक रहता है। और गेहूं की यह फसल में आप नवंबर से दिसंबर महीने तक बोरोन दे शकते है।
गेहूं की फसल में बोरोन के फायदे क्या क्या होते है
गेहूं की फसल में बोरोन का प्रयोग करने से पौधे पर जो बलिया निकलती है वे सभी बलिया अच्छे से दाने से भर जाती है। और गेहूं की पैदावार में भी बड़ोतरी होती है। बोरोन का इस्तेमाल आप बागवानी फसल में भी कर सकते है जब फूल खिलते है तब बोरोन का इस्तेमाल करने से फूल में से जल्द फल बनते है और फल भी चमकदार और वजनदार बनता है।
यह बोरोन की कमी कैसे दूर करे
अगर आप की फसल में बोरोन की कमी दिखाई दे रही है तो आप एक एकड़ के हिसाब से बोरोन 20% को आप 100 से लेकर 120 ग्राम तक छिड़काव कर सकते है। पर जो बोरोन की कमी गेहूं की फसल में नही दिखाई दे रही है तब भी आप गेहूं की फसल जब गोभ अवस्था में होती है तब आप 16 लीटर पानी में 15 ग्राम अच्छे से मिला के छिड़काव करें। इन का रिजल्ट भी अच्छा मिलता है।
अन्य भी पढ़े :
- किसान को अनार की बागवानी के लिया 70 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार दे रही है। जल्द करे आवेदन
- भारत के टॉप 5 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर जो किसान को खेती के कार्य में बहुत मददगार साबित होगा
- गेहूं की फसल में कैसे पीलापन दूर करे और कौन से खाद और दवाई का छिड़काव करें
हमारे इस गेहूं में बोरोन कब देना चाहिए (Gehu Me Boron Kab Dena Chahiye) आर्टिकल में जो जानकारी दी गई है वे आप को किसी लगी हमे कमेंट कर के जरूर बताएं। यह जानकारी आप को अच्छी लागू है तो कृपया आप अपने मित्रो और अन्य लोगो को शेयर जरूर करें।
हमारे इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।