पर्सनल लोन क्या है और इस पर्सनल लोन में ध्यान देने वाली बाते के बारे में जाने

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Personal Loan Kya Hai in Ki Patrata Kya Hai

पर्सनल लोन क्या है इसकी पात्रता क्या है (Personal Loan Kya Hai in Ki Patrata Kya Hai)

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे

पर्सनल लोन क्या है और क्या है इन की पात्रता जाने इनके बारे में

क्या है यह पर्सनल लोन

पर्सनल लोन क्या है इसकी पात्रता क्या है (Personal Loan Kya Hai in Ki Patrata Kya Hai) : पर्सनल लोन एक प्रकार का अन्य सिक्योर्ड लॉन है। जो कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार ले सकता है। यह लोन एक कोलैट्रल फ्री लोन है। इस लोन में आप को अपनी कोई भी वस्तु या जमीन गिरवी रखने के जरूरत नहीं होती है। फिर भी मिलती है।

पर्सनल लोन सभी लोन की तरह जैसे की होम लोन के एजुकेशन लोन की तरह कोई प्रतिबंध नही होता है। यह पर्सनल लोन आप किसी भी समय ले सकते है। यह पर्सनल लोन हमारे देश के प्राइवेट सेक्टर बैंकों तरफ से दी जाती है। और इस लोन का ब्याज दर 10.49 प्रतिशत एक साल से शुरू होता है। बैंक की तरफ से ग्राहक को इस पर्सनल लोन के भुगतान भी भरने का समय अधिक दिया जाता है।

यह पर्सनल लोन को आप 12 महीना से लेकर 60 महीना के बीच का समय दिया जाता है। यानी के 1 से लेकर 5 साल का समय दिया जाता है। सभी बैंक की NBFC में पर्सनल लोन के लिए समय मर्यादा अलग अलग होती है।

पर्सनल लोन लेने से पहले रखे इन बातो का ध्यान

  • यह पर्सनल लोन में ब्याज दर सब से अधिक होता है। कई लोग या व्यक्ति बिना सोचे ही पर्सनल लोन ले लेते है। बाद में बहुत पसताते और कर्ज में डूब जाते है। इन से अच्छी होम लोन और कार लोन है। यह पर्सनल लोन काफी महंगी होती है।
  • आप पर्सनल लोन लेते है तब कोई गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती है। मात्र सिबिल के आधार पर यह पर्सनल लोन मिल जाती है।
  • अगर आप को बहुत ही पैसो को जरूरत है तब भी आप यह पर्सनल लोन ले अन्यथा यह पर्सनल लोन बहुत महंगी पड़ेगी। अगर आप के पास कोई प्रॉपर्टी है तो आप उस पर लोन ले शकते है। जो पर्सनल लोन से कई गुना सस्ती होती है।
  • पर्सनल लोन लेने से पहले आप विविध बैंक की मुलाकात ले और ब्याज दर के बारे में जानले। जीस बैंक के ब्याज दर कम हो उसी बैंक से पर्सनल लोन ले। इन के अलावा यह लोन की प्रोसेसिंस फ़ीस एवं प्री पेमेंट के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त करें। कई बैंक ग्राहक से पहले पर्सनल लोन बंध करने का विकल्प नहीं देते है।

पर्सनल लोन बंध समय से पहले कैसे करें ?

आप ने जिस बैंक से पर्सनल लोन ली है उस बैंक में जाए और जरूरी दस्तावेजों को भी साथ लेके आप ने जितने रुपए बैंक से उधार लिए है इतने रूपए भी साथ ले जाए। और जो बैंक ने आप को चेक डिमांड ड्राफ्ट दिया है वे भी साथ ले जाना होगा। बाद में आप यह पर्सनल लोन बैंक में भर शके। और बैंक उसके लिए आप के पास से प्री चार्ज लेगा। या सब हो जाने के बाद बैंक आप को एकनॉलेजमेंट लेटर दिया जाता है।

पर्सनल लोन क्या है इसकी पात्रता क्या है (Personal Loan Kya Hai in Ki Patrata Kya Hai)

यह पर्सनल लोन का आवेदन कोई भी नौकरी वाले और बिना नौकरी वाले एवं पैसा वाले सभी आवेदन कर सकते है।
इस लोन को लेने के लिए नौकरी वाले एवं पैसा वाले के लिया आयु मर्यादा 18 साल से 60 साल की होनी चाहिए। और बिना नौकरी वाले के लिए 21 साल से 65 साल तक निर्धारित की है।
यह पर्सनल लोन के आवेदन करने के लिया व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 750 रुपए से ज्यादा होना बेहद जरूरी है। इन से कम स्कोर होने से ब्याज दर ज्यादा लगता है। या तो पर्सनल लोन लेने में दिकत हो शक्ति है।

पर्सनल लोन का आवेदन कैसे करेंगे ?

पर्सनल लोन का आवेदन करने की प्रोसेस बहुत आसान है। केवल कुछ दस्तावेज की जरुरत होती है।

यह पर्सनल लोन में आप को तय करना है की यह लोन आप को किस लिए और कितनी लेनी है। यह लोन आप शादी के लिए या छुट्टियों में घूमने फिरने के लिए भी ले शकते है। यह पर्सनल लोन में आप को 1 लाख से लेकर 10 लाख तक की लोन मिलती है।

पर्सनल लोन लेने के लिए आप अपनी पात्रता चेक करे। आप कोई भी बैंक के पास जाए और पर्सनल लोन की पात्रता का कैलकुलेटर का उपयोग कर के बड़ी आसानी से पता कर शकते है की आप को बैंक से कितना लोन मिलने वाला है। कई बैंक ऐसी भी है जो 40 लाख तक की पर्सनल लोन देती है।

पर्सनल लोन लेने के लिए आप नेटबैंकिंग, एटीएम, या तो बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर भी आवेदन कर शकते है। इन के अलावा आप अपनी नजदीक बैंक शाखा की मुलाकात कर के भी कर शकते है।

बैंक में आप को जो भी दस्तावेजों बताये है इन को देनाहोगा। इन दस्तावेजों में आप का आईडी प्रूफ, रहेठान एड्रेस प्रूफ़, आप की इंकम प्रूफ़, बैंक स्टेटमेंट यह सब जरूरी दस्तावेजों बैंक में जमा करना होगा।

यह सब हो जाने के बाद आप को यह पर्सनल लोन की राशि अपने खाते में पहुंचाने का इंतजार करना होगा। कई बैंक

इसके बाद, आप लोन की राशि का अपने खाते में पहुंचने का इंतज़ार करें। एचडीएफसी बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को सिर्फ़ 10 सेकंड में ही पर्सनल लोन की राशि दे देता है जबिक बाहरी लोगों के लिए इस प्रोसेस को 4 घंटे से भी कम समय में पूरा कर दिया जाता है।

अन्य भी पढ़े :

इस ikhedutputra.com के यह पर्सनल लोन क्या है इसकी पात्रता क्या है (Personal Loan Kya Hai in Ki Patrata Kya Hai) आर्टिकल से आप को पर्सनल लोन के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिली होगी ऐसी हम्म उम्मीद रखते है। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने का चोस रहे है तो यह आर्टिकल आप को पर्सनल लोन लेने में बहुत उपयोगी होगा।

यह आर्टिकल आप अपने मित्रो और सागा सबंधी को जरूर शेयर करे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment