घर की छत पर सब्जी कैसे उगाएं (Ghar Ki Chhat Par Sabji Kaise Ugaye) : सभी लोग हरी और ताजा सब्जी खाना पसंद करते है। और यह हरी सब्जी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। पर कई बार ऐसा भी होता है की यह हरी सब्जी और ताजे फल मार्केट बाजार में भी आसानी से मिलते नही है। इस लिए आप हरी और ताजा फल खाना चाहते है तो आप अपने घर की छत पर ही विविध सब्जी के और फलों के पौधे लगा सकते है। और इन में लगे फल का आनंद उठा सकते है।
वर्तमान समय में कई सारे लोग बागवानी का शौकीन है यह अपने घर की छत पर या बालकनी में ही अलग अलग पौधे उगाते है और हरी सब्जी और ताजे फलों का सेवन करते है। अगर आप को भी हरी सब्जी और ताजे फलों के पौधे छत पर या बालकनी में उगना है और ताजे फल और सब्जी का सेवन करना है तो आप भी बड़ी आसानी से पौधे की रोपाई कर के इन फल और हरी सब्जी प्राप्त कर सकते है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की घर की छत पर कैसे हरी सब्जी का पौधा और ताजे फलों के पौधे लगाए और इन के पौधे से अच्छी पैदावार के लिए किन बातो का ध्यान रखना चाहिए। आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे सभी बातो पर बिस्तर से जानेंगे।
घर की छत पर कैसे हरी सब्जी और ताजे फलों के पौधे लगाए?
घर की छत पर हरी सब्जी और ताजे फलों के पौधे उगने के लिए आप को कुछ गमले या तो ग्रो बैंग की जरूरत होगी इन दोनो में से एक भी आप के पास है तो आप बड़ी आसानी से घर की छत पर हरी सब्जी और जाता फलों के पौधे उगा सकते है। इन गमले और ग्रो बैंग में विविध सब्जी के पौधे और फल के पौधे लगा के फलों का आनंद ले सकते है।
गमले और ग्रो बैंग में कौन सी सब्जी लगा सकते है?
गमले और ग्रो बैंग में आप कई सारी विविध सब्जी लगा सकते है। जैसे की पाटीदार सब्जी, हरी सब्जी, जड़ी बूटियां आदि और फल के भी आम, अनार, अखरोट आदि फलों के पौधे उगा सकते है।
गमले और ग्रो बैंग में आप सलाद जैसी सब्जियां यह पौधे बड़ी तेजी से विकास करता है। इन के पौधे को अधिक जगह की भी जरूरत नहीं होती है। और यह पौधे को ठंड तापमान की जरूरत होती है। इन को आप अच्छी जल निकासी वाली मिटिम उगा सकते है। और अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते है।
जड़ी बूटियां वाले पौधे में आप अजमोद, धनिया, इलाइची, तुलसी आदि पौधे को उगा सकते है। यह सब पौधे गमले और ग्रो बैग में भी तेजी से विकास करता है। इन के पौधे को जरूरत के अनुसार धूप में भी रखे और मिट्टी में जल निकास की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।इन पौधे को आप साल में किसी भी समय लगा सकते है और जरूरियत मुजब काट सकते है।
गमले में या ग्रो बैंग में आप बैंगन, हरी मिर्च, टमाटर, भिंडी, ग्वार, आदि सब्जी के पौधे उगा सकते है। और बेल वाले पौधे भी कंटोला, करेला, लौकी, तोराई, आदि सब्जी के पौधे लगा सकते है। इन सभी से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए आप को उन्नत किस्में के बीज की पसंदगी करनी है। और पौधे की अच्छी विकास के लिए अच्छे से जल निकास हो शेक इस की व्यवस्था करनी है।
गमले में आप ने बेल वाले पौधे की रोपाई की है तो आप को इन पौधे की अच्छी विकास के लिए रची का सहारा दे और बैंगन, टमाटर के जैसे पौधे उगा है तो आप इन को लकड़ी के डंडे का सहारा दे ताकि पौधा गिरे नही और अच्छे से वृद्धि कर के पैदावार भी अधिक देता रहे।
गमले और ग्रो बैंग में आप मिट्टी के अलावा कोकोपिट का भी इस्तेमाल कर सकते है। इन का वजन भी कम होता है। और मिट्टी का वजन ज्यादा होता है। तो छत पर भी कोकोपिट का वजन सही रहता है। इन गमले में या ग्रो बैंग में हर साल मिट्टी या कोकोपिट बदल दे इन से कई रोग और कीट का प्रकोप पौधे पर कम लगता है। जब किसी पौधे को गमले में उगाई तब इस बात का भी ध्यान रखे की पौधे के विकास के अनुसार गमले का चयन करे। बेलदार पौधे को बड़े गमले में और कम जड़ वाले पौधे को छोटे गमले में लगाए।
गमले में या ग्रो बैग में जो भी पौधे उगाए है इन पौधे से अच्छी विकास और अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए योग्य मात्रा में देशी खाद और समय सर सिंचाई करते रहे और ताजा फल और हरी सब्जी खाने का आनंद लेते रहे।
अन्य भी पढ़े
- किसान इस खास पौधे की खेती कर के लाखो रूपए की कमाई कर शकता है।
- किसान 1 एकड़ जमीन में लगाए 400 पौधे लखपति ही नहीं करोड़पति भी बन शकते है।
- Tractor Subsidy Yojana 2024 : किसानो को मिलेगा लाभ, किसान ऐसे करे आवेदन
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मक्का और गन्ने में सब्सिडी कैसे मिलती है (Makke Aur Ganne Me Subsidy Kaise Milti Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।