किसान इस खास पौधे की खेती कर के लाखो रूपए की कमाई कर शकता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (1 vote)
Pipali Ki Kheti Kaise Karen

पीपली की खेती कैसे करें (Pipali Ki Kheti Kaise Karen) : हमारे देश के किसान भाई सिर्फ पारंपरिक खेती ही नहीं करते है। आज के समय में किसान खेती से अधिक कमाई के लिए धान, जवार, सरसों, गेहूं , कोटन, गन्ना, खजूर, इन के अलावा कई सब्जी वर्गी फसल है जिन की खेती से किसान को अच्छा उत्पादन तो मिलता है पर बाजार भाव कई बार अधिक तो कई बार कम मिलते है। और यह बाजार भाव आप के उत्पादन की क्वालिटी पर और बाजार मांग पर निर्भर है।इस लिए किसान को अच्छी आमदनी होती है।

किसान खेती से अच्छी आमदनी या लाखों रूपए की कमाई करनी है तो किसान को इन पारंपरिक खेती से मुड़ के कुछ औषधीय पौधा की खेती करनी होगी। किसान वर्तमान समय में औषधीय पौधा की खेती में बहुत जुड़ रहे है क्यों की इन औषधीय पौधा की खेती से किसान को अच्छी कमाई के साथ बंपर कमाई होती है। इन से किसान खुद के और अपने परिवार जानो का गुजरान अच्छे से कर शकता है। इस लिए कई किसान इस औषधीय पौधा की खेती में जुड़ रहे है।

इस खास पौधे का इस्तेमाल विविध दवाई के लिए किया जाता है। इस औषधीय पौधा की दवाई से मानव शरीर में कई रोग का इलाज और कई बीमारी ठीक हो जाती है। इस पौधे की दवाई से सर्दी, जुकाम, खांसी, श्वास रोग, अस्थमा आदि के लिए किया जाता है। इन के अलावा बात करें तो पेट में अपच, मूत्र रोग, पीलिया, सूजन आदि पेट के रोगो के लिए भी यह पौधा बहुत लाभदायक है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की यह कौन सा औषधीय पौधा है जिन की खेती किसान को लाखों रूपए कमाई करा शक्ति है और किसान को मालामाल बना शक्ति है। और इस औषधीय पौधा की खेती कैसे की जाती है। इन सभी बातो पर विस्तार से जानेंगे। पर आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।

पीपली की खेती कैसे करें (Pipali Ki Kheti Kaise Karen)

पीपली का पौधा बे प्रकार के होते है एक छोटी पीपली और बड़ी पीपली इन की खेती किसान तमिंलनाडु से लेकर असम और आंध्र पदेश के कुछ पहाड़ी विस्तार में किसान करते है। पीपली की खेती से अच्छी कमाई करनी है तो आप को इन की उन्नत किस्में का चुनाव करना है। पिपली की उन्नत किस्में एक विश्वम और नानसारी चिमाथी है। इन दोनों में से किसी भी पीपली की किस्म का चुनाव कर शकते है।

पीपली की खेती में पौधे की जड़, तना और फल का अच्छा विकास हो शके ऐसी मिट्टी में पीपली की उन्नत किस्में के पौधे लगाए। पीपली के पौधे की अच्छी विकास के लिए और अधिक कमाई के लिए इन की खेती आप बलुई दोमट मिट्टी में करें या तो लाल मिट्टी में पीपली की करनी चाहिए। इन के अलावा आप माध्यम काली मिट्टी में और भारी मिट्टी में भी कर शकते है। बस आप को इस बात का ध्यान रखना है की पौधे की जड़ो में पानी अधिक नहीं रहना चाहिए और अच्छे से जल निकास हो जाना चाहिए।

पीपली का एक पौधा कितने साल तक रहता है ?

पीपली की खेती में आप को सिर्फ सिंचाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए यह जरुरी नहीं है। इन के अलावा आप जलवायु पर भी ध्यान दे इन के पौधे को नमी होना बेहद जरुरी है। पीपली का पौधा एक बार अच्छे से विकास हो जाता है तो 5 से 6 वर्ष तक रहता है। इस लिए जब पौधे की रोपाई करें तब खेती की भी अच्छे से जुताई करनी चाहिए। पीपली के पौधे को तेज हवा और गर्म हवा भी नुकशान पहुंचा शक्ति है इस लिए आप छाव की भी व्यवस्था अच्छे से कर के रखे।

पीपली का पौधा कैसे तैयार करें?

पीपली के पौधा फरवरी के महीने में या तो मार्च के महीने में पौधशाला में लगाई जाते है। पर या पौधशाला किसान छाव में लगाए। पीपली के पौधे नर्सरी से या पौधाशाला में जुलाई महीने तक अच्छे से तैयार हो जाता है बाद में जुलाई महीने में इन पौधे को मुख्य खेत में लगाया जाता है। इन के पौधे क्यारी में लगाई जाते है और पौधे की रोपाई करने के बाद 20 दिन तक रोज सिंचाई करनी बेहद जरुरी है। जब पीपली का पौधा लगाने के बाद 21 से 22 दिन का हो जाता है तब इन पौधे को 6 से 7 दिन के अंतर में सिंचाई करें। और पौधे की अच्छी विकास के लिए खाद और उर्वरक का इस्तेमाल करें।

पीपली की खेती से कमाई

पीपली की खेती में पौधे की मुख्य खेत में रोपाई हो जाने के बाद तक़रीबन 6 से 6.5 महीने बाद फूल खिलने लगते है। और फूल फल तैयार होने लगते है। यह फूल दो महीने बाद काले पड़ने लगते है। इन काले फलो की तुड़ाई आप 4 से 5 सप्ताह में कर लेनी है। और इन्हे अच्छे से सूखा लेना है। इन के उत्पादन की बात करें तो किसान ने पीपली की खेती एक हैक्टर जमीन में की है तो 5 से 6 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है। इन से आप को अधिक कमाई और अच्छा मुनाफा होने वाला है क्यों की इस का इस्तेमाल कई औषधीय दवाई में किया जाता है। तो इन का भाव अधिक मिलता है।

अन्य भी पढ़े

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को पीपली की खेती कैसे करें (Pipali Ki Kheti Kaise Karen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment