जैविक खाद कैसे बनाते है और इन का फायदा क्या है (Jaivik Khad Kaise Banate Hai Aur iske Fayde Kya Hai)
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिंक करे
आज के समय में किसान अपनी फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिया कई प्रकार के खाद उर्वरक का इस्तेमाल करते है। पर इन से मिट्टी की उपजाव शक्ति धीरे धीरे कम होती जा रही है। और कुछ ही साल में इस मिट्टी में कोई भी फसल की बुवाई करेंगे तब उत्पादन कम ही मिलेगा। इस लिया किसान भाई आप ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद (जैविक खेती) की तरफ ध्यान दे। इन से आप की मिट्टी की उपजाव शक्ति बढ़ती रहेगी और उत्पादन भी अधिक मिलेगा।
और्गनिक खेती करने से उत्पादन तो अधिक मिलता है पर जो उत्पादन मिलता है इन का मार्केट भाव भी सब से अधिक मिलता है। और जो फल या सब्जी जैविक खेती से पक के तैयार होती है इन का स्वाद भी सब से अच्छा होता है। और कितना भी इन का सेवन करे कभी कोई बीमारी या रोग नही लगेगा।
यह खाद कैसे बनाते है
यह खाद बनाने के लिया आप पहले एक होज तैयार करे और इस होज को 13 फिट लंबा और 6 फिट चौड़ा रखे। और गहरा 3 से 4 फिट तक रख सकते है। इन की जो दीवाल है इन को आप 12 से 9 इंच तक की रख सकते है। इन में हवा की अवर जबर के लिया 9 से 10 छेद रखना चाहिए। इन की यह दीवाल।आप इट पत्थर से तैयार करे।
होज में क्या भरना होगा।
इस तैयार किया होज में आप खरपतवार घास, फसल के अवशेष, सुखी पत्तियां, नीम के पत्तो, इन सब को 1600 से 2000 किलोग्राम तक का और गाय भैंस का गोबर 95 से 100 किलोग्राम, गौ मूत्र 10 लीटर, गुड़ 2 किलोग्राम, हवन की राख 90 से 100 किलोग्राम, एजोटोबैक्टर 4 पैकेज, इन सब को इस होज में भर के 500 से 1500 लीटर तक की आवश्कता होती है।
होज कैसे भरे।
गोबर का घोल 100 से 120 लीटर पानी में तैयार करे और होज की दीवारों पर छिड़के, होज में पहेली परत विविध फसल के अवशेषों की 15 सेमी की बनाए। बाद में इन अवशेष को 5 से 7 किलोग्राम गोबर को 120 से 140 लीटर पानी में अच्छे से घोल बना के इस परत को भिगो दे। इन के बाद आप खेत की मिट्टी 55 से 65 किलोग्राम लेनी है और अच्छे से होज में परत बिछा देनी है। और इस मिट्टी को पानी से अच्छे से भिगो दे। जब होज अच्छे से भर जाए और मकान को तरह दोनो तरफ ढलान बना के इस ढलान को गोबर और पानी को मिक्स कर के लेप की मदद से इस को अच्छे से सील करे।
यह होज में जो भी बताए गई सीज आप ने भरी है वे 20 से 25 दिन में गल के थोड़ी बैठ जाती है। तब फिर से गोबर का घोल, मिट्टी, फसल अवशेष, दुबारा परत बना के होज भर दिया जाता है। और गोबर की मदद से सिल कर लेते है। बाद में यह 100 से 120 दिन में खाद तैयार हो जाता है। यह होज में से 13 से 15 क्विंटल तक का कंपोष्ट खाद तैयार होता है।
खाद का इस्तेमाल कैसे करे?
किसान ने जब भी खेत में तिलहनी फसल को बुवाई करनी है या तो दलहनी फसल की बुवाई करनी है तब एक हैक्टर के हिसाब से आप 50 से 70 क्विंटल तक का यह खाद का प्रयोग करे इन से फसल का ग्रोथ अच्छा और उत्पादन अधिक मिलेगा। पर जब आप गेहूं, धान, की फसल में यह खाद का प्रयोग करे तो 80 से 90 क्विंटल एक हैक्टर का इस्तेमाल करे और सब्जी वर्गी फसल में आप 100 से 110 या इन से भी अधिक एक हैक्टर जमीन में प्रयोग कर सकते है।
जैविक खाद कैसे बनाते है और इन का फायदा क्या है (Jaivik Khad Kaise Banate Hai Aur iske Fayde Kya Hai)
किसान इस खाद का इस्तेमाल लगातार तीन साल तक करे तो इन का लाभ अच्छा देखने को मिलेगा पहले साल थोड़ा कम उत्पादन प्राप्त होगा बाद में हर साल उत्पादन बढ़ता जाता है। और पहले साल आप रासायनिक खाद की मात्रा 50% तक का इस्तेमाल कम करे दूसरे साल 80% तक कम करे और तीसरे साल 100% तक कम करे फिर भी उत्पादन में कोई फर्क नहीं देखने को मिलेगा और जो भी फसल की बुवाई करेंगे उत्पादन अधिक ही मिलेगा।
इस प्रकार किसान अपनी खेत में इस खाद का इस्तेमाल कर के किसी भी फसल का उत्पादन अधिक प्राप्त कर के अच्छी कीमत में मार्किट में बेच के काफी मुनाफा प्राप्त कर शकता है।
अन्य भी पढ़े :
- खजूर की खेती कर के किसान हो जाते है अधिक धनवान जाने कैसे करते है खजूर की खेती।
- सर्दी के मौसम में खीरा की खेती कैसे करे और अधिक कमाई कैसे करें
- जीरा की फसल में कालिया, चरमा, झुलसा इन सभी रोगो का नियंत्रण ऐसे करें
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को जैविक खाद कैसे बनाते है और इन का फायदा क्या है (Jaivik Khad Kaise Banate Hai Aur iske Fayde Kya Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।