ककोड़ा का बीज कहाँ मिलता है? (Kakoda Ka Bij Kaha Milta Hai) : आज कल ककोड़ा की खेती की तरफ कई किसान भाई का ध्यान बढ़ा है और कई किसान भाई इस ककोड़ा की खेती कर रहे है और अच्छी मात्रा में उत्पादन प्राप्त कर के लाखों रुपए में मुनाफा भी कर रहे है। पर कई किसान बंधू को ककोड़ा की खेती करनी है पर इन किसान को ककोड़ा के बीज नहीं मिलते है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की ककोड़ा की खेती कैसे की जाती है और इन के बीज घर पर कैसे प्राप्त करें इन सभी बातो पर विस्तार से जानेंगे। इस लिए आप को हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहना है।
ककोड़ा का बीज कहाँ मिलता है? (Kakoda Ka Bij Kaha Milta Hai)
अगर आप एक किसान है और आप को भी ककोड़ा की खेती कर के अच्छा उत्पादन के साथ अच्छी कमाई कर के मालामाल बनना है पर ककोड़ा के बीज कही नहीं मिल रहा है तो आप को अपने घर तक ककोड़ा के बीज हम पहुचायेगे इस के लिए आप को कुछ स्टेप फॉलो करना है। जो इस आर्टिकल के अंत तक आप को भी पता चल जाएगा।
ककोड़ा की खेती करने के लिए आप को पहले खेत 4.5 से 5 फिट की दुरी पर खड्डे तैयार करने है। इन एक खड्डे में ककोड़ा के बीज 3 से 4 बीज की बुवाई करनी है। और इन खड्डे में जब पौधे अंकुरित होकर वृद्धि करने लगे तब आप को इन पौधे को किसी बांस या खम्भे का सहारा देना है। ताकि पौधा अच्छे से विकास कर के मेड पर चढ़ शके।
ककोड़ा एक जंगली पौधा है इस लिए इन्हे आप कही भी लगाए बड़ी आसानी से विकास कर शकता है। बारिश के दिनों में यह अपने आप ही अंकुरित होकर निकलता है। और इन की एक गांठ 8 से 10 साल तक उत्पादन देती है। इन की खेती में समय सर खाद और सिंचाई करते रहे उत्पादन अच्छा ही मिलेगा।
ककोड़ा के बीज price
ककोड़ा की उन्नत किस्में कई सारी है इन सभी किस्में के भाव भी अलग अलग पैकेज का कम और ज्यादा होते है। पर जो हमारे पास है इस ककोड़ा के एक पैकेज 100 ग्राम का है और इन की कीमत 450 रूपए है। ककोड़ा की इस किस्में के बीज की बुवाई हमारे कई किसान भाई ने साल 2024 में की थी और इन किसान भाई का कहना है की इस ककोड़ा एक किलोग्राम के मार्केट भाव 100 से 150 रुपए तक मिल जाते है। और उत्पादन भी अच्छा मिलता है।
ककोड़ा के फायदे | ककोड़ा के औषधीय गुण
ककोड़ा में कई औषधीय गुण पाए जाते है इस लिए इन का सेवन करने से मानव शरीर को कई सारे फायदे होते है। जैसे की बालों का झड़ना, सिरदर्द, पेट का इंफेक्शन, खांसी, इन के अलावा बवासीर और पीलिया जैसी बीमारी में भी मददगार और दूर हो शक्ति है। इन का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है इस लिए डायबिटीज के मरीज को ककोड़ा का सेवन करना चाहिए।
कंटोला का दूसरा नाम क्या है?
ककोड़ा को अलग अलग राज्य में लोग कई नाम से जानते है। जैसे की ककोड़ा, कंटोला, कनकोडा, वन करेला, मीठा करेला, खेखसा, कंकोरा, कंकोडे आदि नाम से लोग इस को जानते है।
ककोड़ा के बीज कैसे मिलेगा?
ककोड़ा के बीज आप को हमारे पास से मिलेगा। पर इस के लिए आप को इन बातो का पालन करना होगा। हमारे एग्रो का नाम है। बजरंग सीड्स & फर्टिलाइजर जो गुजरात राज्य के बोटाद जिले में है। आप को ककोड़ा के बीज यहाँ से मिल जायेगा। और ककोड़ा के एक पैकेज 100 ग्राम का है इन की कीमत 450 रुपए है।
अगर आप को ककोड़ा के एक पैकेज यानि के 100 ग्राम बीज चाहिए तो आप को 450 रुपए में मिल जायेगा पर आप को अपने घर तब पहुंचने के लिए जो कुरियर चार्ज लगेगा वे आप को देना होगा। इस लिए ककोड़ा के एक पैकेज 100 ग्राम का 550 रुपए में मिलेगा और यह ककोड़ा के बीज की कीमत आप को हमें फोन पे या गूगल पे के माध्यम से कर शकते है।
ककोड़ा के बीज के लिए आप हमारा संपर्क इस मोबाइ नंबर से कर शकते है। मो : +91 95124 22327 अगर आप को चाहिए तब भी आप कॉल करें नहीं तो अपना और हमारा समय मत बर्बाद करें धन्यवाद
अन्य भी पढ़े
- किसान इस खास पौधे की खेती कर के लाखो रूपए की कमाई कर शकता है।
- किसान 1 एकड़ जमीन में लगाए 400 पौधे लखपति ही नहीं करोड़पति भी बन शकते है।
- Tractor Subsidy Yojana 2024 : किसानो को मिलेगा लाभ, किसान ऐसे करे आवेदन
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को ककोड़ा का बीज कहाँ मिलता है? (Kakoda Ka Bij Kaha Milta Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।