मात्र 3 महीने में अधिक कमाई करनी है तो चुकंदर की खेती इस प्रकार शुरू करें

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Chukandar Ki Kheti Kaise Hoti Hai

चुकंदर की खेती कैसे होती है (Chukandar Ki Kheti Kaise Hoti Hai) : किसान सब्जियों की अलग अलग फसल से कम समय में अधिक पैसा की कमाई कर शकते है। इस समय किसान लौकी, करेला, भिंडी, ककोड़े आदि सब्जी वर्गी फसल की खेती करते है। इन के अलावा कई किसान चुकुंदर की खेती भी करते है और अच्छी कमाई करते है।

किसान इस समय चुकंदर की खेती कर के 90 दिन में मोटी कमाई कर शकते है। चुकंदर में कई पोषक तत्व मौजूद होते है। जैसे की आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज, विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर और पोटेशियम इस लिए इन की मांग बाजार में अधिक रहती है। और चुकंदर मानव शरीर में खून बनाने में मदद करता है। चुकंदर का सेवन करने से कमाई बीमारी से राहत मिलती है और कई बीमारी से ठीक भी हो शक्ति है। जैसे की कैंसर, पित्ताशय विकारों, हृदय रोग, आदि रोगो में चुकंदर लाभदायक साबित होता है।

चुकंदर मानव शरीर के लिए कई रूप से फायदेमंद होता है इस लिए इन की मांग भी बाजार में अधिक रहती है। इस लिए इन के भाव अच्छे मिलते है और किसान अपनी आय बढ़ा शकता है। तो आइए जानते है इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से की चुकंदर की खेती कैसे करें और इन की उन्नत किस्म कौन कौन सी है। इन सभी बाते के बारे में विस्तार से जानेंगे। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें।

चुकंदर की खेती कैसे होती है (Chukandar Ki Kheti Kaise Hoti Hai)

चुकंदर की खेती पौधे की अच्छी विकास और अधिक उत्पादन के लिए आप इन के बीज की बुवाई बलुई दोमट मिट्टी में करें। या तो दोमट मिट्टी में भी सफलतापूर्वक कर शकते है। और मिट्टी के पीएच स्तर की बात करें तो 6 से लेकर 7 के बिच का अच्छा माना जाता है। चुकंदर की फसल के लिए ठंडी जलवायु अच्छी मानी जाती है। पर कई किसान चुकंदर की खेती गर्मी के मौसम में पॉलीहाउस में करते है और अच्छा उत्पादन के साथ अधिक कमाई करते है।

चुकंदर की उन्नत किस्में कौन कौन सी है?

चुकंदर की उन्नत किस्में हमारे देश के कृषि वैज्ञानिकों ने विविध जलवायु और तापमान में अच्छा उत्पादन से शके ऐसी कई विकसित की है। जैसे की मिस्त्र की क्रॉस्बी, क्रिमसन ग्लोब, रूबी रानी, अर्ली वंडर, एमएसएच 102, और रोमनस्काया इन से भी अधिक चुकंदर की उन्नत किस्में बाजार में उपलब्ध है इन में से जो चुकंदर का बाजार भाव आप के पास के मार्केट में अच्छा आता है इन किस्में के बीज की बुवाई आप कर के कम समय में अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के बंपर मुनाफा प्राप्त कर शकते है।

चुकंदर की खेती तैयारी कैसे करें?

चुकंदर की खेती के लिए खेत तैयारी में आप दो से तीन बार मिट्टी की अच्छे से गहरी जुताई करें इन के बाद खेत में अच्छे से सड़ी गोबर की खाद एक हेक्टर के हिसाब से 13 से 15 टन गोबर की खाद डाले और मिट्टी में अच्छे से मिला के पट्टा चला के जमीन समतल करें। ताकि बाद में जल भराव की कोई समस्या ना हो। इन के बाद आप मेड तैयार कर के चुकंदर की खेती करें। चुकंदर के बीज से बीज की दुरी आप 2 सैमी तक रखे इस प्रकार चुकंदर की खेती करने से उत्पादन अधिक मिलेगा।

चुकंदर की खेती में खरपतवार और सिंचाई कैसे करें

चुकंदर की खेती में आप को अच्छा उत्पादन प्राप्त करना है तो आप को चुकंदर की फसल को खरपतवार से मुक्त रखना है। अगर चुकंदर की फसल में अधिक खरपतवार हो जायेगा तो कई रोग और कीट अटैक कर देगा और पौधे की विकास रुक जाती है और उत्पादन भी कम प्राप्त होता है इस लिए फसल को खरपतवार से मुक्त रखे।

चुकंदर की खेती में सिंचाई आप मिट्टी की नमी देख के करें। बीज बुवाई के बाद एक सिंचाई कर देनी है और दूसरी सिंचाई 12 से 15 दिन बाद करनी चाही पर गर्मी के दिनों में सिंचाई आप मिट्टी की नमी देख के रतनी चाहिए।

चुकंदर की खेती में रखे इन बातो का ध्यान

  • चुकंदर की खेती में मिट्टी की नमी बनी रहनी चाहिए।
  • इन की कहे अधिकतम ठंडे विस्तार में की जाती है। और इन में शक्कर की मात्रा ज्यादा होती है।
  • चुकंदर की खेती के लिए अधिक बारिश की जरुरत नहीं होती है।
  • चुकंदर की खेती एक हेक्टर जमीन में करनी है तो 13 से 15 किलोग्राम बीज की जरूरत होती है।

चुकंदर की खेती से होने वाली कमाई।

चुकंदर की खेती अगर आप ने एक हेक्टर जमीन में की है तो 300 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होगा। और चुकंदर एक कम समय में पक के तैयार होने वाली फसल है। इन के उन्नत किस्में के बीज बुवाई के बाद 115 या 120 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। और इन के सेवन करने से मानव शरीर को कई लाभ होता ही इस लिए इन के मार्केट मांग और भाव भी अधिक होते है। चुकंदर के कंद और पत्तो दोनों का इस्तेमाल किया जाता है। इन के पत्तो पशु चारा के लिए बेस्ट है।

अन्य भी पढ़े

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को चुकंदर की खेती कैसे होती है (Chukandar Ki Kheti Kaise Hoti Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment