कंटोला के बीज कैसे उगाए जाते हैं? (Kantola Ke Bij Kaise Ugaye Jate Hai) : किसान वर्तमान समय में परंपरागत खेती से अधिक विविध सब्जियों की खेती कर के अपनी आय बढ़ा रहे है, किसान को सब्जी की खेती में थोड़ी महेनत अधिक करनी पड़ती है पर कमाई भी अधिक होती है। इस समय किसान सब्जी में भिंडी, करेला, लौकी, मिर्च और ककोड़ा आदि सब्जी वर्गी फसल की खेती करते है।
कंकोड़ा की खेती में लागत कम और मुनाफा अधिक है। और सब्जी वर्गी फसल से आप को अधिक कमाई करनी है तो आप अपने पास के मार्केट में जाकर जानना है की कौन सी सब्जी का भाव अधिक है और इन की बुवाई कब करनी चाहिए।ताकि जब मार्केट में इस सब्जी की आय कम हो और इन की मांग अधिक हो। तब इन सब्जी वर्गी फसल से आप को अधिक मुनाफा होगा।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम कंटोला के बीज कैसे उगाए जाते हैं? (Kantola Ke Bij Kaise Ugaye Jate Hai) और इन की खेती कैसे की जाती है इन के बारे में बात करेंगे और अच्छे से समझेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे।
कंटोला के बीज कैसे उगाए जाते हैं? (Kantola Ke Bij Kaise Ugaye Jate Hai)
कंटोला (ककोड़ा) के बीज बारिश के दिनों में जंगल में अपने आप अंकुरित होकर निकलते है। पर इन बीज को किसान अपने खेत में इस समय यानि के अप्रैल के महीने में या मार्च महीने में अच्छे से लगा के इन की देखभाल करें तो ककोड़ा के बीज से पौधा अंकुरित होकर अच्छे से विकास कर लेगा और पहली बारिश होने के साथ उत्पादन भी शुरू हो जाता है।
ककोड़ा की आय मार्केट में इन दिनों में बहुत कम होती है इस लिए आप जब ककोड़ा को मार्केट में बेचने जाओगे तो इन के भाव एक किलोग्राम के 100 रुपए तक मिल जाता है। कई बार तो इन का बाजार भाव 150 रुपए तक भी पहुंच जाता है। कई किसान भाई को ककोड़ा के एक किलो के भाव 150 रुपए जानकर एकिन नहीं होगा पर आप ने देखा होगा की टमाटर के भाव भी एक किलोग्राम के 300 रुपए तक पहुंच गई थे।
ककोड़ा के बीज लगाने के लिए आप को पहले 1 फिट गहरा और खड्डे से खड्डे की दुरी 5 फिट की रखनी है। इन खड़े में 500 ग्राम अच्छे से सड़ी गोबर की खाद मिट्टी में मिला के इन खड्डे को भर दे और एक सिंचाई कर देनी है। इन के बाद जो खड्डे तैयार किया है इन में एक खड्डे में 3 से 4 ककोड़ा के बीज की बुवाई करनी है। क्यों की 8 खड्डे में से एक खड्डे में भी नर पौधा अंकुरित होकर निकला तब भी मादा ककोड़ा के पौधे से परागण अच्छे से होता है और उत्पादन अधिक प्राप्त होता है।
ककोड़ा का उत्पादन कितने साल तक मिलता है?
ककोड़ा की खेती आप बीज बुवाई कर के और इन के कंद (गाठ) लगा के कर शकते है। और यह बीज से पौधा एक बार अंकुरित हो जाता है तो कम से कम 8 से 10 साल तक उत्पादन प्राप्त होता रहता है। इसी लिए ककोड़ा के बीज जब भी आप लगाए तब इस बात का भी ध्यान रखे की यह गहरी जुताई करते समय मिट्टी से बहार (गाठ) ना निकल जाये ऐसी जगह पर इन के बीज की बुवाई करनी चाहिए।
ककोड़ा की खेती कब करनी चाहिए?
ककोड़ा की खेती किसान जायद मौसम में खरीफ मौसम में और ग्रीष्मकालीन में भी ककोड़ा की खेती किसान करते है और अच्छा उत्पादन के साथ अधिक कमाई कर के बंपर मुनाफा करते है। अगर आप भी ककोड़ा की खेती से अच्छी कमाई करना चाहते है पर ककोड़ा के बीज नहीं मिल रहे है तो आप को भी अपने घर तक ककोड़ा के बीज हम पहुंचने में मदद करेंगे।
ककोड़ा के उन्नत किस्म के बीज हमारे पास उतपलब्ध है। और इन का एक पैकेज 100 ग्राम का 450 रुपए में बाजार में मिलता है। पर इस एक पैकेज का ऑडर करने के लिए आप को हमारे WhatsApp पर अपना नाम मोबाईल नंबर और घर का पत्ता सही से लिख के भेजे और कुरियर चार्ज आप को 100 रुपए लगेंगे। इस लिए ककोड़ा के एक पैकेज 100 ग्राम आप को 550 रुपए में आप के घर तक पहुंचजायेगा।
ककोड़ा का पैकेज आप को चाहिए तो आप हमारे इस मोबाईल नंबर पर कॉल कर शकते है और ऑडर कर शकते है पर इस बात का भी ध्यान दीजिए की आप को ककोड़ा के बीज चाहिए तो ही फोन करें नहीं तो हमारा और आप का समय बर्बाद ना करें धन्यवाद।
हमारा पता : बजरंग सीड्स & फर्टिलाइजर To. पालियाद, Di: बोटाद, Pin: 364720, Ste: गुजरात MO : +91 95124 22327
हम यहां पालियाद में 11 साल से एग्रो चला रहे है और कई सब्जी वर्गी फसल के उन्नत बीज किसान को दे रहे है जैसे की सीजन के हिसाब से हर फसल के बीज हमारे पास उपलब्ध होते है। भिंडी, करेला, मिर्च, बैंगन, टमाटर, लौकी, तोरई, ग्वार, कपास, मूंगफली, जवार, बाजरा, ककड़ी, जीरा, गेहूं, मक्का, इन से भी आधी बीज और विविध किस्म के हमारे पास उपलब्ध होते है। इन में से किसी भी फसल के बीज आप सीजन के हिसाब से हमारे पास से मनवा शकते है।
अन्य भी पढ़े :
- गुड़ बनाने के लिए गन्ने की यह किस्म का अधिक इस्तेमाल होता है जाने इन की विशेषता
- सोयाबीन की नई किस्म लॉन्च जो KTI (केटीआई) फ्री और प्रोटीन से भरपूर
- Disease Control In Cabbage : पत्तागोभी की फसल में रोग और कीट का नियंत्रण
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को कंटोला के बीज कैसे उगाए जाते हैं? (Kantola Ke Bij Kaise Ugaye Jate Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।