यहां मिलेंगे ककोड़ा, करेला, लौकी, तोरई, मिर्च, कपास आदि फसल के बीज

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
3.7/5 - (3 votes)
Kisan Ko Kis Prakar Ke Bij Bona Chahiye

किसानों को किस प्रकार के बीज बोना चाहिए? (Kisan Ko Kis Prakar Ke Bij Bona Chahiye) : हमारा देश भारत एक खेती प्रधान देश है और विविध राज्य के जलवायु और मिट्टी के हिसाब से अलग अलग समय पर विविध फसल की खेती किसान करते है। इन सभी फसल की खेती से किसान भाई खुदका और अपने घर के सभी सदस्य का पालन पोषण करते है।कई बार ऐसा भी होता है की किसान को उन्नत किस्में के बीज नहीं मिलते है और किसान की लाख महेनत के बाद भी फसल से अच्छा उत्पादन नहीं प्राप्त होता और किसान का बहुत नुकशान हो जाता है।

किसान को किसी भी फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करना है तो पहले उन्नत किस्में के बीज की आवश्यकता होती है। बाद में इन फसल की अच्छे से देखभाल कर के अधिक उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई कर शकते है। आज के इस ikhedutpurta.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम विविध फसल के उन्नत बीज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे।

किसानों को किस प्रकार के बीज बोना चाहिए? (Kisan Ko Kis Prakar Ke Bij Bona Chahiye)

किसान को कोई बी फसल की खेती करें इन फसल की अच्छी विकास और अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए पहले बीज की उन्नत किस्में की पसंदगी करें। बाद में जब बीज अच्छे से अंकुरित हो जाए तब इन की देखभाल भी अच्छे से करनी होगी। जैसे की समय सर सिंचाई, फसल की विकास के लिए खाद और उर्वरक, फसल में लगने वाले प्रमुख रोग और कीट का नियंत्रण, खरपतवार नियंत्रण आदि बातो पर ध्यान देना होगा तब जाकर अधिक उत्पादन प्राप्त होता है और बंपर कमाई होती है।

कृषि में उन्नत बीज कौन कौन से हैं?

कृषि में उन्नत बीज तो वर्तमान समय में कई सारे सीड्स कंपनी तैयार कर रही है।इन में आप को सभी फसल के बीज मिल जाते है। जैसे की भिंडी, ग्वार, पत्तागोभी, फूलगोभी, मिर्च, लौकी, करेला, ककोड़ा, तोरई, चौलाई, टमाटर, बैगन, मटर, मक्का, कॉटन (कपास), सोयाबीन, गेहूं, बाजरे, मूंगफली, आदि फसल के उन्नत बीज बाजार में उपलब्ध है।

किसान को यह सभी फसल के बीज मौसम (सीजन) के हिसाब से हमारे पास से यानि की बजरंग सीड्स & फर्टिलाइजर एग्रो से मिल जायेंगे। हमारे एग्रो का पता है। बजरंग एग्रो सीड्स & फर्टिलाइजर At : पालियाद Ta : बोटाद Di : बोटाद St : गुजरात Pi : 364720

हमारा संपर्क के लिए आप इस मोबाईल नंबर पर कॉल कर शकते है। Mo : +91 95124 22327

कौन से बीज अधिक कृषि उत्पादन देते हैं?

किसान को किसी भी फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करना है तो पहले किसी भी फसल का उन्नत बीज या हाइब्रिड बीज की पसंदगी करनी चाहिए। तब जाकर उत्पादन अधिक मिलेगा।

कृषि में उन्नत बीज कहा से मिलेगा

कृषि के उन्नत बीज हमारे पास विविध मौसम के हिसाब से आते रहते है और बहुत सारे किसान भाई हमारे पास से विविध फसल के बीज खुद आकर खरीदते है और कई किसान भाई दूर रहने की वजे से फोन पर ऑडर करते है। फोन पर ऑर्डर करने के लिए आप को अपने घर का पता यानि के रहेठान का एड्रेस सही लिखकर आप का पूरा नाम और मोबाईल नंबर हमें WhasAap पर भेजना होगा, बाद में आप को यहां आप की पसंदगी के बीज की कीमत फोन पे से या गूगल पे से चुकानी होगी।

इन के बाद कुरियर की मदद से आप को अपनी पसंदगी के बीज आप को मिल जायेंगे। और कुरियर चार्ज आप को देना होगा।इस प्रकार आप हमारे पास जीस फसल के बीज उपलब्ध है यह खरीद शकते है।

हाल में हमारे पास इन सभी फसल के बीज उपलब्ध है

वर्तमान समय में हमारे पास इन सभी फसल के बीज उपलब्ध है जो आप अपनी जलवायु और मिट्टी के हिसाब से मंगवा शकते है। इन फसल के विविध किस्में अलग अलग वैरायटी के नाम कुछ इस प्रकार के है।

  • भिंडी : राधिका, नामधारी, अडवांटा, दिनकर, राधिका 030, US 008, US 017, NS 7772
  • ग्वार : वाटिया, स्वाति 222 +, परसिया, नीलम 51,
  • तोरई : अडवांटा, अंकुर लतिका,
  • लौकी : वरुण, सम्राट, माहि वराड़,
  • करेला : SW 810, SW 826, अंकुर,
  • ककोड़ा : रेमिक सीड्स
  • मिर्च : सानिया, ग्रीन थंडर, रेवा, स्वाति 730, रेसम, NS 2401, वधवानी
  • पत्तागोभी : नामधारी सवराभ, सकाटा चरमंध
  • टमाटर : अडवांटा ADV 2049, US 1508, इंदु , गिरनार,
  • कपास : जयभेरी, सैराट, ATM, राडार, धर्म गोल्ड, साईं भव्य सीड्स,
  • मूंगफली : रेमिक, निधि
  • जीरे : रेमिक, निधि, दिनकर

इन के आलावा भी तरबूज, सकर टेटि, तिल, जवार, बाजरा, गेहूं , आदि फसल के उन्नत बीज विविध मौसम के हिसाब से हमारे पास उपलब्ध होते है। इन में से किसी भी फसल के बीज आप को मिल जायेगा।

कृषि में उन्नत बीज कौन-कौन से हैं? | कौन से बीज अधिक कृषि उत्पादन देते हैं?

अन्य भी पढ़े

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को किसानों को किस प्रकार के बीज बोना चाहिए? (Kisan Ko Kis Prakar Ke Bij Bona Chahiye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

6 thoughts on “यहां मिलेंगे ककोड़ा, करेला, लौकी, तोरई, मिर्च, कपास आदि फसल के बीज”

Leave a Comment