लाल भिंडी की खेती कब की जाती है? (Lal Bhindi Ki Kheti Kab Ki Jati Hai) : हमारे देश भारत में किसान बंधु भिंडी की खेती बहुत करते है और भिंडी की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त कर के अधिक कमाई भी करते है। इन में से भिंडी की उन्नत किस्म तो कई सारी है पर जो लाल किस्म की भिंडी आती है इन की खेती से किसान को अच्छी कमाई होती है।
हरी भिंडी की खेती तो कई किसान भाई करते है पर लाल भिंडी की खेती बहुत कम किसान भाई करते है। और हरी भिंडी से अधिक पोषक तत्व लाल भिंडी की खेती में पाए जाते है। इस लिए हरी भिंडी से अधिक मांग लाल भिंडी की बाजार में रहती है यही अधिक मांग के कारण लाल भिंडी का भाव अधिक मिलता है और किसान को अच्छी कमाई करने के मौका मिल जाता है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की लाल भिंडी की उन्नत किस्म कौन सी है और इन की खेती कैसे की जाती है इन की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के अंत तक मिल जायेगी, इस लिए आप भी हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
लाल भिंडी की खेती कब की जाती है? (Lal Bhindi Ki Kheti Kab Ki Jati Hai)
लाल भिंडी की खेती साल में दो बार किसान करते है। एक ग्रीष्मकालीन ऋतु में जनवरी महीने से मार्च महीन तक और बारिश के दिनों में जून महीने से जुलाई महीने तक की जाती है। भिंडी की खेती से अधिक समय तक उत्पादन प्राप्त करना है तो आप भिंडी के बीज की बुवाई 7 दिन के अंतर में करें इन से उत्पादन कई दिनों तक चलता है।
लाल भिंडी का बीज आप को चाहिए तो आप हमारे इस मोबाईल नंबर पर कॉल कर शकते है और ऑडर कर शकते है
हमारा पता : बजरंग सीड्स & फर्टिलाइजर To. पालियाद, Di: बोटाद, Pin: 364720, Ste: गुजरात MO : +91 95124 22327
लाल भिंडी की खेती के लिए मिट्टी, तापमान और जलवायु
लाल भिंडी की फसल की अच्छी विकास और अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए आप इन के उन्नत बीज की बुवाई बलुई दोमट मिट्टी में करें और मिट्टी के पीएच मान की बात करें तो 6.5 से लेकर 7.5 के बिच का अच्छा माना जाता है। और लाल भिंडी की खेती हमारे देश के अलग अलग राज्य में किसान करते है।
लाल भिंडी की फसल को गर्म और आर्द्र जलवायु की जरूरत होती है। और लाल भिंडी की खेती में अधिक बारिश की भी जरूरत नहीं होती है इन की खेती में सामन्य बारिश से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है। इन की खेती किसान खरीफ मौसम में और रबी मौसम के करते है। इन्हे अधिक गर्मी या अधिक सर्दी से नुकशान होता है। दिन में 5 से 6 घंटा धुप की जरूरत होती है।
लाल भिंडी की खेती में खेत तैयारी
लाल भिंडी की खेत तैयारी में आप दो से तीन बार गहरी जुताई करें। और एक हेक्तर के हिसाब से 15 से 17 क्विंटल अच्छे से सड़ी गोबर की खाद डाले बाद में रोटावेटर की मदद से इन खाद को अच्छे से मिट्टी में मिला दे और पट्टा चला के जमीन को समतल करें। बाद में आप इन के बीज की बुवाई आप कतार में करें ताकि इन के फिलियो की तुड़ाई और खरपतवार में कोई दिकत ना हो।
लाल भिंडी की उन्नत वैरायटी
लाल भिंडी की उन्नत वैरायटी आजाद कृष्णा और कशी लालिमा है यह दोनों भिंडी की उन्नत किस्म अच्छे उत्पादन के लिए जानी जाती है। हमारे देश भारत के कृषि वैज्ञानिकों ने इन दोनों भिंडी की उन्नत किस्म को उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित भारतीय सब्ज़ी अनुसंधान संस्थान ने लाल भिंडी की इस किस्म को तैयार कर के विकसित की गई है। इन का रंग बैंगनी और लाल है।
भिंडी की फसल में खाद का इस्तेमाल
लाल भिंडी की खेती में आप खेत तैयारी के समय एक हैक्टर के हिसाब से 15 से 17 टन अच्छे से सड़ी गोबर की खाद डाले और मिट्टी में मिला देना है इन के बाद रासायनिक खाद में नाट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश एक एकड़ के हिसाब से 80, 60, 50 के दर से डालना है।
लाल भिंडी की खेती से उत्पादन और लाभ
लाल भिंडी की खेती में उत्पादन की बात करें तो यह आप की मिट्टी, जलवायु और फसल की देखभाल पर निर्भर है। फिर भी आप को बता दे की लाल भिंडी की खेती किसान ने एक एकड़ जमीन में की है तो 45 से लेकर 55 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है और इस लाल भिंडी में अधिक पोषक तत्व होते है इस लिए इन की बाजारी अधिक रहती है और हरी भिंडी से अधिक भाव मिल जाता है। इस लिए किसान को इन लाल भिंडी की खेती लाखों रूपए की कमाई होती है।
अन्य भी पढ़े :
- गेहूं की इस किस्म में हरियाणा, पंजाब के किसान को कर दिया मालामाल
- किसान इस सब्जी से कर रहा है तगड़ी कमाई 4 महीने तक मिलता है उत्पादन
- गन्ने की बाहुबली किस्म एक एकड़ से 115 से 120 टन उत्पादन और लाखो की कमाई
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को लाल भिंडी की खेती कब की जाती है? (Lal Bhindi Ki Kheti Kab Ki Jati Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।