यहां जाने मनरेगा योजना में मजदूरी कितनी बढ़ाई गई है। और सभी ज़िले की लिस्ट

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
MGNREGA Yojana Ke Labh

मनरेगा योजना के लाभ (MGNREGA Yojana Ke Labh) : मनरेगा योजना यानि की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 12.93 करोड़ मजदूर जुड़े हुई है। पर रजिस्टर्ड मजदूरों की संख्या 25 करोड़ 64 लाख से भी अधिक है। इन में भारत की कुल जन संख्या में से बड़ा भाग मनरेगा योजना में जुड़ा है। इन में केंद्र सरकार मनरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीण मजदूरों को रोजगार दे रही है।

मनरेगा योजना का मुख्य उदेश्य ग्रामीण विस्तार के परिवार को रोजगार देना है और इन में एक साल में 100 दिन तक मजदूरी की गारंटी प्रदान करता है। और इस मनरेगा योजना में हर साल मजदूरी राशि बधाई जाती है। और हर साल केंद्र सरकार इस की नोटिफिकेशन भी जारी करती है।

मनरेगा योजना में सब से अधिक राशि हरियाणा राज्य में 374 रूपए तक एक दिन की प्रदान की गई थी। और सब से कम मजदूरी राशि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 234 रूपए तक की प्रदान की गई है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 27 मार्च के दिन इन के वेतन की पुनरीक्षण की अधिकसूचना जारी कर दी थी। मनरेगा योजना में बढ़ोतरी की मांग विभिन्न संगठन और मजदूरों द्वारा की जाती है।

मनरेगा योजना में इस लोकसभा चुनाव के बाद जब परिणाम आजायेगा तब मजदूरी की राशि 400 रूपए तक एक दिन की बढ़ाई जाने की संभावना है। कांग्रेस के राष्टीय नेता राहुल गांधी अपनी चुनावी रैलियों में इस मुद्दे को उठा रहे थे और कहते थे की जब हमारी सरकार बनेगी तब न्यूतम वेतन 400 रूपए प्रतिदिन करने का वादा किया है।

आज के इस ikhedutpurta.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की मनरेगा योजना के लाभ (MGNREGA Yojana Ke Labh) और इस में सभी जिले में कितनी राशि बढ़ाई गई है और कितनी है इन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

मनरेगा योजना के लाभ (MGNREGA Yojana Ke Labh)

बीती लोकसभा चुटानी (चुनाव) प्रचार में कांग्रेस के नेता मनरेगा मजदूरी का मुदा बड़े जोर जोर से उठा रहे थे और यह भी कहरहे थे की अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई के अवसर पर कांग्रेस ने ‘श्रमिक न्याय’ गारंटी की बात दोहराई और बोले की मजदुर को प्रतिदिन 400 रूपए करने का वादा किया और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में यह भी कहा की अगर इस चुनाव के बाद हमारी पार्टी केंद्र सरकार बनेगी तो सभी किसान का कर्ज भी माफ़ कर दिए जायेंगे। अलावा यह भी कहा है की जब हमारी सरकार बनेगी तो महालक्ष्मी योजना के माध्यम से गरीब परिवार की महिलाओ को एक लाख रूपए दिए जायेगे। और ज्यादा से ज्यादा युवाओ को नौकरी भी मिल जाएगी इस प्रकार के कई वादा किया है।

मनरेगा योजना में इस प्रकार के सभी जिले में मजदूरी राशि दी जाएगी

हाल में केंद्र मोदीजी की सरकार ने चुनाव से पहले ही मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इन के बारे में 27 मार्च के दिन एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। और यह नोटिशफिकेशन 1 अप्रैल 2024 के दिन जे लागु भी हो गई है। इन में मनरेगा मजदूरी राशि 3.04 से लेकर 10.44 तक की बढ़ाई गई है। और इस की नई सूची कुछ इस प्रकार की है।

राज्य नाम मजदूरी दर
गुजरात 280 रुपए
गोवा 356 रुपए
अरुणाचल प्रदेश234 रुपए
असम 249 रुपए
आंध्र प्रदेश300 रुपए
छत्तीसगढ़ 243 रुपए
झारखंड 245 रुपए
बिहार 245 रुपए
हरियाणा 374 रुपए
कर्नाटक 349 रुपए
मध्यप्रदेश 243 रुपए
पंजाब 322 रुपए
उत्तर प्रदेश237 रुपए
महाराष्ट्र 247 रुपए
राजस्थान 266 रुपए
उत्तराखंड 237 रुपए
केरल 346 रुपए
पश्चिम बंगाल250 रुपए
तमिलनाडु 319 रुपए
मनरेगा योजना में मजदुर को 100 दिवस के लिए रोजगार की गारंटी दी जाती है। इस में परिवार के बड़े सभ्य आवेदन कर शकते है। जो 18 साल के कम वय के नहीं होना चाहिए। इस में मजदुर को मजदूरी की राशि 15 दिन के अंदर प्रदान की जाती है। पर कोई कारणों सर 15 दिन में मजदूरी की राशि नहीं दी जाती है तो सरकार की तरफ से बेरोजगार भत्ता दिया जाता है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मनरेगा योजना के लाभ (MGNREGA Yojana Ke Labh) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)