मूंग में फलियों की संख्या कैसे बढ़ाए (Moong Me Faliya Ki Sankhya Kaise Badhaye) : हमारे कई किसान का सवाल है की मूंग की फसल में पौधे की विकास तो बहुत हो गई है पर इन पौधे पर फूल और फलियों की संख्या बहुत कम है और इन से यह साबित होता है की उत्पादन बहुत कम प्राप्त होने वाला है।
मूंग की फसल में जब पौधे की विकास अधिक होने लगे तब इन पौधे पर फूल और फलिया कम और पौधे का ग्रोथ अधिक होता है। इस समय पर किसान को एक बेस्ट कोमिनेशन छिड़काव करना चाहिए। पर जो मूंग की फसल में पौधे की अच्छी विकास नहीं हो रही है तो आप को यह कोमिनेशन का छिड़काव करने से कोई खास फायदा नहीं होने वाला है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की मूंग की फलियां कैसे बढ़ती हैं? (Moong Ki Fali Kaise Badhati Hai) और कौन कौन सी दवाई का छिड़काव करना चाहिए ताकि मूंग की फसल में फलिया की बढ़वार अधिक हो और उत्पादन बंपर प्राप्त हो शके इन सभी सवाल के जवाब आप को इस आर्टिकल के अंत तक मिल जाएगा।
मूंग की फलियां कैसे बढ़ती हैं? (Moong Ki Fali Kaise Badhati Hai)
मूंग की फसल में पौधे की अधिक विकास हो रही है और फूल एवं फलिया कम ही तो आप को यह कोमिनेशन का छिड़काव करना है। और इस बात का भी ध्यान रहे की मूंग की फसल कम से कम 35 से 40 दिन की होनी चाहिए। तब इस का रिजल्ट बढ़िया मिलेगा। इन में आपको बायर कंपनी का प्लानो फिक्स अल्फा नेफल एसिटिक एसिड लेना है और यह प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर का काम करता है।
इन्हे आप किसी भी सब्जी की फसल में भी इस्तेमाल कर शकते है। इन का काम ही यह है की पौधे की विकास रूक जाती है और फल और फूल की संख्या बढ़ा देती है। इन में प्लानो फिक्स अल्फा नेफल एसिटिक एसिड 5 मिली और इन के साथ NPK 00-00-50 इन की मात्रा 100 ग्राम इन के साथ आप चेलेटेड माइक्रो न्यूट्रिएंट 25 ग्राम इन में जिंक, आयरन, बोरोन, कॉपर, मैगनीज जैसे पोषक तत्व और सूक्ष्म पोषक तत्व होना बहुत जरुरी है। इन के साथ आप 100 मिली दूध इन सब को आप 16 लीटर पानी में अच्छे से मिला के छिड़काव करें रिजल्ट बढ़िया मिलेगा।
मूंग की फसल में बीज बुवाई के बाद जब फसल 35 से 40 दिन की हो जाए और फसल की बढ़वार अधिक हो तब आप इस स्प्रे का छिड़काव करे इन से फलियों की फूल और फलियों की संख्या बढ़ेगी इन के अलावा फलियों में मौजूद मूंग के दाने का वजन और चमकीले दिखाई देंगे। और पौधे की हाइट कंट्रोल में हो जाएगी और फलियों की संख्या बढ़ने लगेगी तो पैदावार भी अधिक प्राप्त होगी।
मूंग की फसल में सिर्फ पौधे की अच्छी विकास होने से अधिक उत्पादन नहीं मिलता है इस लिए आप को इन की पौधे की ग्रोथ को कंट्रोल में रखना है और फूल और फलियों की संख्या बढ़ानी है तब अधिक उत्पादन मिलेगा। और मूंग की फसल 70 से 75 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है।
गेहूं की कटाई के बाद मूंग की फसल की जाती है फिर भी कम समय में मूंग की फसल से किसान अधिक उत्पादन और अच्छी कमाई कर के बंपर मुनाफा प्राप्त करते है। इन में जो माइक्रो न्यूट्रिएंट की बात की है यह मूंग के दाने की साइज, चमक और वजन बढ़ने में बहुत मदद करता है। अच्छी क्वालिटी के मूंग के दाने है तो मार्केट बाजार में इन के भाव अधिक मिलेंगे और किसान को कमाई भी अधिक होगी।
अन्य भी पढ़े :
- मिर्च की इन टॉप 3 वैरायटी का उत्पादन देख के आप चौक जाएंगे
- Types Of Soil In India : आप जानते है की भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है। तो सेल जानते है।
- Top 4 Varieties Of Peanuts : मूंगफली की टॉप 4 किस्में जो ज्यादा उत्पादन देती है।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मूंग में फलियों की संख्या कैसे बढ़ाए (Moong Me Faliya Ki Sankhya Kaise Badhaye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।