मूंगफली की उन्नत किस्में (Mungfali Ki Unnat Kisme) : साल 2024 में हमारे देश के कई राज्य में मानसून की एंट्री हो शुकी है। और कई राज्य में किसान अपने खेत की अच्छे से तैयारी कर के बारिश का बेशबरी से इंतजार कर रहे है। इन में से देश के अलग अलग विस्तार में किसान विविध फसल के उन्नत बीज की बुवाई करने वाले है।
इन में से कई किसान मूंगफली की खेती भी करते है। पर मूंगफली की खेती करने से पहले आप को इन की उन्नत किस्में के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि मूंगफली की खेती उन्नत तरीके से कर के आप अधिक उत्पादन प्राप्त कर शके और अच्छी कमाई कर के अधिक मुनाफा प्राप्त कर शके।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम मूंगफली की उन्नत किस्में (Mungfali Ki Unnat Kisme) और इन की खासियत क्या है इन का उत्पादन एक हैक्टर के हिसाब से कितना प्राप्त होता है इन सभी सवाल के जवाब आप को इस आर्टिकल के अंत तक मिलने वाले है इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
मूंगफली की उन्नत किस्में (Mungfali Ki Unnat Kisme)
अगर आप एक किसान है और मूंगफली की खेती कर के अधिक उत्पादन और जबरदस्त कमाई करना है तो आप को मूंगफली की उन्नत किस्में के बीज की पसंदगी करनी चाहिए। और मूंगफली की यह तीनो किस्में की खेती आप खरीफ और जायद दोनों मौसम के कर शकते है। पर मूंगफली की खेती अधिकतम खरीफ मौसम में मानसून में की जाती है। मूंगफली की यह 3 किस्में अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है
मूंगफली की उन्नत किस्में आमतौर पर कई सारी है पर आज हम अधिक उत्पादन और अधिक लोकप्रिय किस्में के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इन में एक डीएच-86 मूंगफली किस्म (DH-86 Groundnut Variety), आरजी- 425 (RG-425), टीजी 37 ए (TG-37A) इन तीनो किस्में के बारे में विस्तार से जानेंगे।
डीएच-86 मूंगफली किस्म (DH-86 Groundnut Variety)
मूंगफली की यह उन्नत किस्में के बीज की बुवाई आप खरीफ मौसम और जायद मौसम में कर शकते है। मूंगफली के इस किस्में के बीज में 45 प्रतिशत तेल की मात्रा होती है। और प्रोटीन की बात करें तो 26 प्रतिशत पाए जाता है। इन के बीज मुख्य खेत में बुवाई के बाद 120 से लेकर 125 दिन बाद अच्छे से पक के तैयार हो जाती है और मूंगफली की यह उन्नत क़िस्म के बीज की बुवाई एक हैक्टर जमीन में की है तो 15 से 20 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
आरजी- 425 (RG-425)
मूंगफली की यह उन्नत किस्म खरीफ मौसम के लिए अति उपयुक्त है और आरजी 425 किस्म को राज दुर्गा के नाम से भी जाना जाता है। मूंगफली की यह उन्नत किस्म के बीज मुख्य खेत में बुवाई के बाद 120 से 125 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। और मूंगफली की यह वैरायटी के बज की बुवाई एक हैक्टर जमीन में की है तो 20 से 35 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होता है। इन के पौधे माध्यम फैलते है। और अधिक सूखे को भी सहन कर शक्ति है। और यह किस्म में रंग सड़न रोग ना के बराबर लगता है।
टीजी 37 ए (TG-37A)
मूंगफली की यह उन्नत किस्म के पौधे फैलावदार और छोटे आकर के होते है। इन के दाने में तेल की मात्रा 51 प्रतिशत तक की होती है। और बीज बुवाई के बाद 122 से लेकर 125 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। इन की पैदावार की बात करें तो एक हैक्टर जमीन से 18 से 20 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है। मूंगफली की यह उन्नत किस्म की खेती तेल उत्पादन के लिए अधिक की जाती है।
मूंगफली का उत्पादन कैसे बढ़ाए
मूंगफली की खेती से अधिक उत्पादन के लिए आप को उन्नत किस्में के बीज की पसंदगी करनी है और सही समय पर इन बीज की बुवाई करनी है। बीज बुवाई से पहले बीज को उपचारित जरूर करें। और जब फसल बड़ी हो जाए तब आप को इन की अच्छे से देखभाल करनी होगी जैसे की मूंगफली की फसल में लगने काले रोग और कीट का नियंत्रण, समय सर सिंचाई और खाद इन सभी बाते पर आप को गौर करना है तब जाकर अधिक उत्पादन और बंपर कमाई होती है।
अन्य भी पढ़े :
- यह खास फसल 80 दिन में हो जाती है तैयार और औषधीय गुणों से भरपूर
- मिर्च की इन टॉप 3 वैरायटी का उत्पादन देख के आप चौक जाएंगे
- बादम और केसर से भी महंगा इस खास फसल की खेती से होगी लाखो की कमाई
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मूंगफली की उन्नत किस्में (Mungfali Ki Unnat Kisme) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।