मात्र 12,999 में DSLR क्वालिटी वाला सुपर 5G स्मार्टफोन Oppo ने करदिया लॉन्च

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
oppo a98 price specifications

Oppo A98 Price Specifications

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे

Oppo A98 5G स्मार्टफोन की मार्टेक्ट में हो गई है एंट्री और आप भी एक अच्छे 5G स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे है तो आप के लिए बहुतबड़ी खुशखबर है। Oppo A98 5G स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी से लेकर रैम और रोम भी अच्छा मिलने वाला है।

वर्तमान समय के अनुसार स्मार्टफोन की विविध कंपनी कई सारे 5G फोन लॉन्च कर रही है। इन में से एक यह Oppo कंपनी भी अपने यूजर्स के अकोडिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है और काफी यूजर्स Oppe के इस फोन के दीवाने भी है। और यह जो ओप्पो कंपनी है वे सभी स्मार्ट फोन की ब्रांच को टक्कर देने के लिए प्रयास कर रही है।

Oppo ब्रांच भी अपने यूजर्स की जरूरियात को पूर्ण करने के लिए विविध समय पर बढ़िया स्मार्टफोन कम कीमत में लॉन्च कर रही है और ग्राहक भी ओप्पो के स्मार्ट फोन को बहुत पसंद भी करते है और खरीदते भी है।

आज के इस ikhedutputra.com के माध्यम से हम Oppo A98 5G स्मार्टफोन के बारे में काफी जानकारी प्राप्त करेंगे। जैसे की इस फोन में डिस्पले, कैमरा, रैम और रोम, प्रोसेसर, बैटरी और इस Oppo A98 की कीमत सभी पर विस्तार से जानेंगे।

Oppo A98 5G फोन की विशेषता क्या है?

कंपनी का नामOppo
मोबाइल नामOppo A98
भारत में इन की कीमतRs. 12,999
रिलीज की तिथी12 जनवरी 2024
डिस्पले6.72 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
कैमरा64MP, 2MP और 2MP
प्रोसेसरOcta-core Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G, एंड्राइड 13
रैम एवं रोम8GB रैम के साथ 128GB और 12GB रैम के साथ 256GB
बैटरी5,000mAh
कलरड्रीमी ब्लू और कूल ब्लैक कलर्स

Display : इस फोन में 6.72 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलेगी, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080X 2400 Pixels, रिफ्रेश रेट 120hz और 392 PPI की पिक्सल डेंसिटी दी गई है।

Camera : Oppo A98 5G स्मार्ट फोन में बैक में ट्रिपल सेटअप कैमरे देखने को मिल जाता हैं जो 64MP, 2MP और 2MP के हैं, फोन में सेल्फी कैमरे के रूप में 32MP का सेल्फी कैमरा है जो वीडियो कॉल के लिए अच्छी क्वालिटी निकाल के देता है।

RAM And ROM : इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB का स्तीरेज मिलेगा और 12GB रैम के साथ 256GB का स्तिरेज मिलता है।

Processor : Oppo A98 5G स्मार्टफोन में दमदार Octa-core Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G नामक प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 13 प्रयोग किया गया है।

Battery : इस फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी प्रदान की गई है जिसे चार्ज करने के लिए 67W का चार्ज भी प्रदान किया गया है जिसके द्वारा फोन की बैटरी को 18 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते है।

Phone Price : भारतीय बाजार में जल्द ही फोन की लॉन्चिंग की जा सकती है, लॉन्चिंग के समय इस फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपए रह सकती है।

Color : हालांकि समय में ओपो कांपने ने इस Oppo A98 5G स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट्स का ऐलान नहीं किया है। पर कहा जा रहा है कि यह ड्रीमी ब्लू और कूल ब्लैक कलर्स में अनेकी संभावना है।

इसे भी देखे :

इस आर्टिकल भारत में (Oppo A98 Price Specifications) इन के बारे में बहुत कुछ बताया है। यह माहिती आप को कैसी लगी यह कमेंट कर के जरूर बताए। और यह आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग में आप को हर दिन नई मोबाईल के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। ऐसी ही मोबाइल से जुडी और भी जानकारी अपने फोन पर जानना चाहते है तो आप हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राब करें। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment