VIVO ने लॉन्च किया iPhone जैसा तगता 5G स्मार्टफोन, जबरदस्त प्रोसेसर और कमाल का है कैमरा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
vivo launch new vivo x90 pro price in india

Vivo कंपनी ने iphone जैसा धांसू 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में पावरफुल बैटरी बैकअप और कमाल का कैमरा दिया गया है। Vivo कंपनी ने यह vivo X90 Pro को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह 5G स्मार्टफोन देखने में भी काफी शानदार है। रैम और रोम के साथ तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे

आज के इस ikhedutputra.com के माध्यम से हम Vivo X90 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में काफी जानकारी प्राप्त करेंगे। जैसे की इस फोन में डिस्पले, कैमरा, रैम और रोम, प्रोसेसर, बैटरी और इस Vivo X90 Pro की कीमत सभी पर विस्तार से जानेंगे।

Vivo X90 Pro के सभी फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिया आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे ताकि इस स्मार्टफोन के बारे में आप को भी अच्छे से सब कुछ जानकारी मिलजाए।

Vivo X90 Pro 5G फोन की विशेषता क्या है?

कंपनी का नामVivo
मोबाइल नामVivo X90 Pro 5G
भारत में इन की कीमतRs.59,999
रिलीज की तिथी15 फरवरी 2024
डिस्पले6.78 इंच, एमोलेड 3D
कैमरा50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP, 32MP
प्रोसेसरऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर से लैस है। फोन एंड्रॉयड 13
रैम एवं रोम8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज और 12GB रैम में भी 256GB
बैटरी4870mAh
कलरChina Red, Ice Blue, and Original Black
vivo launch new vivo x90 pro price in india

Display : Vivo के इस 5G स्मार्टफोन में आप को 6.78 इंच का बड़िया एमोलेड 3D कवर्ड डिस्पले मिलेगा जो 1260X2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन 120 हार्टज रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है।

Camera : Vivo X90 Pro 5G स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इस फोन में आपको बहुत ही कमाल का कैमरा देखने मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। जो कि Sony IMX 989 1 इंच वाला है। इसके अलावा दूसरा कैमरा भी 50MP Sony IMX758 सेंसर के साथ आता है और इसके साथ में तीसरा कैमरा 12MP देखने को मिल जाता है। vivo स्मार्टफोन में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

RAM And ROM : यह स्मार्टफोन में आप को 8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज और 12GB रैम में भी 256GB का स्टोरेज मिलेगा।

Processor : Vivo X90 Pro में आप को पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर से लैस है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस पर काम करेगा।

Battery : इस फोन में बैटरी बैकअप की बात करे दमदार बैटरी देखने को मिलती है। इसमें आपको 4870mAh की बैटरी देखने को मिल जाएगी जो 120W की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आती है। जिसके वजह से यह स्मार्टफोन केवल 15 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा। इसके आलावा इसमे 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेंगी।

Phone Price : 15 फरवरी 2024 को Vivo X90 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 84,999 रूपए रखी गई है। Vivo X90 Pro की कीमत की बात करे तो इसके 8GB रैम में 256GB का स्टोरेज मिलता है और इन की कीमत 59,999 रुपये और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 66,999 रुपये देखने को मिलेंगी।

Color Option : China Red, Ice Blue, and Original Black

अन्य भी देखे :

इस आर्टिकल भारत में (Vivo X90 Pro) इन के बारे में बहुत कुछ बताया है। यह माहिती आप को कैसी लगी यह कमेंट कर के जरूर बताए। और यह आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग में आप को हर दिन नई मोबाईल के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। ऐसी ही मोबाइल से जुडी और भी जानकारी अपने फोन पर जानना चाहते है तो आप हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राब करें। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment