सरकारी नौकरी को टक्कर देनी है तो मुर्गी पालन व्यवसाय करे कैसे शुरू करे और इन से बंपर कमाई कैसे करे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
1/5 - (1 vote)

हमारे देश भारत में मुर्गी अंडे और मांस की मांग काफी अधिक है। जब ठंड का मौसम शुरू होता है तब तो इन की बाजारी मांग बहुत ही बढ़ जाती है। और सरकारी नौकरी को टक्कर देनी है तो मुर्गी पालन व्यवसाय करे (Sarkari Naukri Ko Takkar Deni Hai To Murgi Palan vyavsay Kare) इस के बारे में बारीक़ से जानकारी प्रदान करेंगे।

Sarkari Naukri Ko Takkar Deni Hai To Murgi Palan vyavsay Kare

ठंड के मौसम में बहुत सारे लोग अंडे खाते है क्यों की ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए अंडे का सेवन करना चाहिए। इन के अलावा अंडे में अधिक मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है इन अंडे में कैल्शियम, विटामिन, फोलेट, खनिज, आदि पोषक तत्व पाए जाते है। इन अंडे का इस्तेमाल खाने में ही नहीं बल्कि कई औषोधिक दवाई में भी किया जाता है।

मुर्गी पालन (Poultry Farming) फार्म एक ऐसा वयवसाय है की जीस को कर के बहुत अच्छी कमाई कर के लखपति ही नहीं बल्कि करोड़पति भी बन शकते है अगर आप भी मुर्गी पालन व्यवसाय करना चाहते है तो आप सही आर्टिकल को पढ़ रहे है। आज के इस आर्टिकल में हम मुर्गी पालन फार्म की सारि ध्यान देने वाली बातो को विस्तार से बताएंगे और आप के मन में मुर्गी पालन व्यवसाय के जो भी सवाल है इन सारे सवाल के जवाब आप को इस आर्टिकल के अंत तक मिल जाएंगे इस लिए आप को इस आर्टिकल के अंत तक बने रहना होगा।

मुर्गी पालन करने के लिए भारत सरकार लोन और ट्रेनिंग भी देते है। इस लोन और ट्रेनिंग का लाभ उठाकर आप बड़ी आसानी से इस व्यवसाय की शुरू आत कर शकते है। अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते है पर जगह बहुत कम है तो भी आप मुर्गी पालन व्यवसाय बड़ी आसानी से शुरू कर शकते है।

मुर्गी पालन व्यवसाय दो चीजों के लिए करते है एक तो मुर्गी के अंडे और मुर्गी मांस (ब्रायलर मांस) के लिए। एक मुर्गी एक वर्ष में 150 से 300 अंडे देती है और जो चूजे होते है व्ही चूजे 5 से 6 महीने के हो जाने के बाद अंडा देना शुरू कर देते है। इस लिए आप इस मुर्गी फार्म व्यवसाय कर के अच्छी कमाई कर के अधिक मात्रा में मुनाफा कर शकते है।

अन्य भी पढ़े : मशरूम की खेती कैसे और कब करे

सरकारी नौकरी को टक्कर देनी है तो मुर्गी पालन व्यवसाय करे

आप को बतादे की आप को कोई भी व्यवसाय करना है तो आप को उस व्यवसाय में सफल होना है तो आप को कड़ी महेनत करनी होगी तब जाके आप किसी भी व्यवसाय में सफल हो शकते है। और आप मुर्गी पालन शुरू करना है तो इस के लिए आप को अच्छा नॉलेज (जानकारी) होनी चाहिए।

सही जानकारी होने के बाद ही मुर्गी पालन व्यवसाय की शुरू आत करनी चाहिए। और इस मुर्गी पालन व्यवसाय की जानकारी आप को बड़े असानी से मिल जाएंगी इस के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है।

मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए जगह की पसंदगी कैसे करे

मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आप को पहेले तो एक अच्छी जगह की जरुरत होगी। आप इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर करना चाहते है तो आप को एक अच्छी और ज्यादा जगह की जरूरत पड़ेगी और जगह कम है तो भी आप छोटा सा मुर्गी पालन अपने घर के अगल बगल में भी कर शकते है।

आप को 100 से 150 मुर्गी का छोटा सा व्यवसाय करना है तो आप को 150 से 200 फिट जगह की जरूरत होगी। मुर्गी पालन फार्म ऐसी जगह पर शुरू करे की जहा पर वाहन का आवाज बहुत कम और लोगो की अवर जवार बहुत कम है। मुर्गी पालन गांव में शुरू करे तो सब से अच्छा होता है और गांव में ऐसी जगह बड़ी आसानी से किराए पर मिल जाती है।

आप की भी जान ले की मुर्गी को खुल्ली जगह पर रखना चाहिए इन का यह लाभ होगा की मिर्गी में बीमारी बहुत कम लगती है। इन के आलावा मुर्गी पालन के लिए ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी खरीदना होगा।

मुर्गी पालन के लिए आप को एक शेड बनाना होगा और इस शेड बनाते समय इन बातो का ध्यान रखे की जब बारिश होती है तब जमीन और मुर्गी गिला न हो शके, और मुर्गी को पानी पिने की एक अच्छी व्यवस्था करे। और एक इस बात का खास ध्यान दे की बाद में ट्रांसपोर्टेशन की समस्या ना हो।

ये भी पढ़े : किसान कटहल की खेती कैसे करे

मुर्गी के प्रकार का चुनाव

अगर आप को पता नहीं है तो हम आप को बता दे की मुर्गी 3 प्रकार की होती है जिन से नाम कुछ इस प्रकार के है एक देशी मुर्गी, एवं लेयर मुर्गी, और ब्रायलर मुर्गी, तीनो में से आप को चुनाव करना पड़ेगा और इन तीनो प्रकार की मुर्गी का भी पालन कर शकते है। तीनो मुर्गी के पालन के लिए आप के पास अच्छी और ज्यादा जगह हिनी चाहिए।

ब्रायलर मुर्गी : इस मुर्गी की बाजारी मांग या डिमांड बहुत ज्यादा होती है ये मुर्गी बहुत जल्द बढ़ती भी है। आप को इस ममुर्गी का पालन करना है तो कर शकते है।

एवं लेयर मुर्गी : इस प्रकार की मुर्गी का मुख्य इस्तमाल अंडे के लिए करते है। इन के चूजे 6 महीने में बढ़ के अंडे देने के लिए तैयार हो जाते है। और इस मुर्गी की उम्र की बात करे तो 15 से 16 महीने तक ही जीवित रहते है।

देशी मुर्गी : इस प्रकार की मुर्गी बाजार में बहुत महंगी बिकती है। आज के ज़माने में देशी मुर्गी बहुत कम दिखाई देती है। इस का मुख्य कारण ए है की इस की बाजारी डिमांड या मांग बहुत है और इन के दाम भी अधिक है इस मुर्गी की डिमांड में अभी तक कोई कमी नहीं आई है।

मुर्गी के चूजे कैसे ख़रीदे और इन के खाने के लिए (चारा)

मुर्गी पालन व्यवसाय को बहुत आगे बढ़ाने के लिए इन के चूजे खरीदी करना जरूरी है। जब आप चूजे खरीदने जाते है तब आप अच्छे से जस परख के मुर्गी के चूजे ख़रीदे और आप को नहीं पता की मुर्गी चूजे कैसे ख़रीदे तब तो आप को कोई ऐसे व्यक्ति को साथ ले जाए।

चूजे खरीद ने समय इस बात का खास ध्यान दे की जो आप चूजे खरीद रहे है वे चूजे कोई रोग या बीमारी से संकरित तो नहीं है वैसे चूजे ख़रीदे की बीमारिशे मुक्त और अच्छे हो मुर्गी के एक चूजे की कीमत लगभग 35 से ऊपर और 45 से नीचे मिलते है।

मुर्गी के चूजे खरीदने के बाद इन चूजे को अच्छा पोष्टिक आहार खाने के लिए देना होगा ताकि व्ही चूजे जल्द ही वृद्धि करे और जल्द से जल्द अंडे देना शुरू करदे अगर आप को पता नहीं है की मुर्गी चूजे को क्या खाने के लिए देना चाहिए।

आप मुर्गी ट्रेनिंग से माहिती ले शकते है यतो कोई मुर्गी पालक व्यवसाय के लोगो से जानकारी हासिल कर शकते है। मुर्गी के पानी पीने के लिए थोड़े थोड़े दूर पर कुंडा भर के रखे या कोई बर्तन को भर के रख शकते है।

इस बात का खास ध्यान रखे की जो बर्तन या कुंडा आप ने मुर्गी और मुर्गी के चूजे के लिए पानी पीने के लिए रखा है वे साफ और च्वच रखे मुर्गी और मुर्गी के चूजे को खाना हमेशा दिन में ही देना है रात को मुर्गी को खाना नहीं देना क्यों की इस समय मुर्गी आराम करती है आप को बाजार में मुर्गी के खाने की बहुत सारी पौष्टिक आहार मिल जाएंगे।

अन्य भी जरूर पढ़े : शिमला मिर्च की खेती सही समय पर कैसे और कब करे

मुर्गी को और मुर्गी के अंडे बाजार में कब और कैसे बच्चे

मुर्गी पालन व्यवसाय में मुर्गी और अंडे को जगह जगह पर पहुचाना और बिकना बाजार के डिमांड देख के उचे बेचे ताकि आप को मुर्गी और अंडे के दाम अच्छे मिले। और बाजार में लोगो के व्यवहार भी अच्छा रखे।

जब शादी के अवशर पर, जन्मदिन के अवसर पर और किसी त्यौहार पर मुर्गी के मांस और अंडे की बहुत ही बड़ी मांग होती है इस समय आप को लाभ उठाना है ताकि आप की मुर्गी और अंडे दोनों अच्छी कीमत और ज्यादा मात्रा में बिक जाए।

जब आप होलसेल में अंडे बेचते है तब आप को एक अंडे के 4 से 5 रुपिए मिलते है और मुर्गी के 100 से 150 रुपिए एक किलोग्राम के मिलते है और मुर्गी को जब बाजार में बेचते है तब वे वजन के हिसाब से बेचते है। मुर्गी को अच्छा खाने के लिए आहार देने से मुर्गी का वजन बहुत बढ़ता है।

मुर्गी और अंडे बेचने के लिए आप को गांव और शहेर के सभी अंडे और मुर्गी बेचने वाले दुकान के मालिक को अच्छी ऑफर देनी चाहिए ताकि वे दुकान मलिए आप से ही अंडे और मुर्गी ख़रीदे और आप को अच्छा प्रॉफिट मिले।

मुर्गी पालन व्यवसाय से कितना फायदा होता है

मुर्गी पालन कर के अच्छी कमाई तो कर शकते है पर इन से मुनाफा कितना हुआ वे बताना बहुत कठिन है क्यों की मुनाफा तो आप के मुर्गी पालन फार्म और आप की महेनत पर निर्भर रखता है।

अगर आप में बड़ी जगह और ज्यादा मुर्गी एवं चूजे खरीद के बड़ा व्यवसाय शुरू किया है तो आप मुनाफा भी बड़ा कर शकते है पर आप ने छोटी जगह पर और छोटी मात्रा में मुर्गी और चूजे खरीद के व्यवसाय शुरू किया है तो कम मुनाफा मिलेगा।

हमारी जानकारी के मुताबित मुर्गी पालन में महीने के 50 हजार से 60 हजार तक का मुनाफा बड़ी आसानीसे मिलता है और यह मुनाफा समय के साथ साथ बढ़ता है या कम भी होता है। वे सब आप पर डिपेंट करता है।

आप को हमने बताई जानकारी से संतुष्टि नहीं है तो आप आप के आसपास के मुर्गी फार्म की मुलाकात ले शकते है और जरुरी जानकारी उन से हासिल कर शकते है।

मुर्गी पालन करने के लिए आप को सरकार तरफ से लोन भी अच्छी मिलती है। सरकार इस प्रकार के व्यवसाय के लिए लोन भी ज्यादा देती है। और इस व्यवसाय का खर्च भी आप पर निर्भर रखता है। की आप कितना बड़ा मुर्गी पालन कर रहे है।

आप की जानकारी के खातिर हम आप को बता दे की इस मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए लोन National Bank Of Agriculture & Rural Development आप को 75% तक की लोन देते है। इस आप को इस व्यवसाय की जानकारी अच्छी होनी चाहिए और इस की ट्रेनिंग भी होनी चाहिए।

यह लोन आप अपनी नजदीक की बैंक साखा का संपर्क करे और बेस्ट मुर्गी पालन ट्रेनिंग के लिए कृषि विज्ञान केंद्र का संपर्क करे और व्ही से अच्छी ट्रेनिंग ले शकते है।

मेरे प्यारे दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को अच्छे से बता दिया है की सरकारी नौकरी को टक्कर देनी है तो मुर्गी पालन व्यवसाय करे (Sarkari-Naukri-Ko-Takkar-Deni-Hai-To-Murgi-Palan-vyavsay-Kare) शुरू करे और अधिक कमाई के साथ साथ बंपर मुनाफा कैसे करे।

हम उम्मीद रखते है की ए आर्टिकल आप को बहुत ही पसंद आया होगा और यह आर्टिकल आप को मुर्गी पालन व्यवसाय करने के लिए बहुत ही हेल्फ फूल होगा।

अगर ए आर्टिकल आप को पसंद आया है तो आप अपने मित्रो को जरूर शेयर करे और इस प्रकार की और खेतीबाड़ी की सभी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राब करले ताकि आप को सब से पहेले नोटिफिकेशन मिलता रहे।

इस आर्टिकल के अंत तक बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)