सोयाबीन में पीलापन कैसे दूर करें? (Soyabean Me Pilapan Kaise Dur Kare) : हम सब जानते ही है की हमारे देश भारत में कई राज्य में किसान सोयाबीन की खेती करते है और अच्छा उत्पादन के साथ अधिक मुनाफा भी प्राप्त करते है। पर कई बार सोयाबीन की फसल में कुछ रोग या वायरस लग जाता है और किसान ने जो उत्पादन चाहिए यह नहीं प्राप्त होता है और थोड़ा बहुत नुकशान झेलना पड़ता है। कई बार सोयाबीन की फसल पीला मोजेक वायरस भी अटैक होता है।
सोयाबीन की फसल जब पीली पड़ती है तब यह हरा भरा करने के लिए किसान बहुत महेनत करते है। और कई महंगे मंहगे खाद और उर्वरक का इस्तेमाल भी करते है इन के अलावा कुछ दवाई का भी इस्तेमाल भर भर के करते है। पर आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे ताकि आप को सोयाबीन की पिली फसल को जल्द से जल्द हरा भरा करने में कोई दिकत ना हो और उत्पादन में भी कोई कमी नहीं होगी।
सोयाबीन में पीलापन कैसे दूर करें? (Soyabean Me Pilapan Kaise Dur Kare)
सोयाबीन की फसल जब पीली पड़ती है तब इन में फेरस की कमी होगी या तो पीला मोजेक वायरस का भी अटैक हो शकता है। प्लांट्स में जो वायरस आते हैं प्लांट्स के वायरस को क्यूर करने वाला उस या फिर प्रीवेंटिव के तौर पर काम करने वाला अगर कोई चीज है तो वह है कॉपर और कॉपर आप को तीन प्रकार का मिलता है।
एक ब्लू कॉपर जो कि आपका कॉपर ऑक्सी क्लोराइड होता है और कॉपर हाइड्रोक्साइड के नाम से जिसको आप कोसाइड के नाम से जानते हो एक तीसरा कॉपर मिलता है वो चिलटे कॉपर होता है और चौथा मिलता है वो कॉपर सल्फेट कॉपर सल्फेट तो हम स्प्रेइंग नहीं कर सकते क्योंकि भाई उससे स्कच आ जाएगी तो उसका रूपांतरण आपको बोक्स मिक्सचर में करना पड़ेगा तब जाकर वायरस के सामने काम करेंगा।
अगर सोयाबीन की फसल में यह सब डालने से भी पीलापन नहीं दूर होता है तो आप को आप को फेरस की कमी पूरी करनी होगी। जीस जमीन में आप ने सोयाबीन की फसल लगाई है यह जमीन भारी है तो उस में फेरस की कमी हो शक्ति है। क्यों की भारी जमीन में फेरस अच्छे से ग्रो नहीं करता है। और सोयाबीन की फसल पीली पड़ती है। ऐसी जमीन में आप वायरस समझकर दवाई डालेंगे तो फिर नहीं होगी सोयाबीन की फसल हरी इस लिए आप को फेसर की कमी पूरी करनी है।
जीस जमीन में फेरस की कमी है उस जमीन में आप यूरिया कितना भी डाले पर फायदा नहीं होगा क्यों की जीस जमीन में फेरस की कमी है उस मिट्टी में पीएच नाप भी अधिक होता है। और अधिक पीएच वाली मिट्टी में आप कितना भी यूरिया डाले आप को कोई फायदा नहीं होने वाला है। ऐसी जमीन में आप को फेरस सल्फेट के साथ अमोनियम सल्फेट देना है। जीन के कारण फिर से सोयाबीन की फसल जो पीली पड़ी है यह हरी भरी हो जाएँगी।
अन्य भी पढ़े :
- गर्मी के मौसम में मूली की खेती कर के मात्र 30 दिवस में कमाई शुरू जाने तरीका
- हाइब्रिड नारियल की खेती और उन्नत किस्में जो तगड़ा उत्पादन के लिए जानी जाती है।
- हाइब्रिड नारियल की खेती और उन्नत किस्में जो तगड़ा उत्पादन के लिए जानी जाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को सोयाबीन में पीलापन कैसे दूर करें? (Soyabean Me Pilapan Kaise Dur Kare) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।