टमाटर गमले में कैसे लगाएं (Tamatar Gamle Me Kaise Lagaye) : सब्जी वर्गी फसल में टमाटर का एक अलग ही स्थान है। इन के बिना कई सब्जी का स्वाद फीका ही लगती है। इन का इस्तेमाल सब्जी में ही नहीं होता है। इन का इस्तेमाल सलाद, सॉस, चटनी, जूस आदि में होता है। टमाटर में कई सारे विटामिन और पोषक तत्व मौजूद होता है।
टमाटर मौसम के हिसाब से कई बार अधिक महंगा तो कई बार सस्ता बाजार में मिलता है। कई लोग तो एक साथ बहुत सारे टमाटर खरीद लेते है और फ्रिज में स्टोर कर लेते है पर अब टमाटर को फ्रिज में स्टोर करने की कोई जरुरत नहीं है आप अपने घर पर ही चेरी टमाटर (Cherry Tomato Cultivation At Home) के पौधे गमले में लगा के हर दिन तरो ताजे टमाटर का स्वाद ले शकते है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे की टमाटर गमले में कैसे लगाएं (Tamatar Gamle Me Kaise Lagaye) और इन की देखभाल कैसे करे ताकि हर दिन ताजे टमाटर हमे मिलते रहे इन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
टमाटर गमले में कैसे लगाएं (Tamatar Gamle Me Kaise Lagaye)
टमाटर गमले में लगाने के लिए आप को कुछ सामग्री की जरुरत होगी जैसे की एक मिट्टी का गमाल, खाद, बीज, मिट्टी इस प्रकारी की सामग्री की जरूरत होगी। आप मिट्टी और खाद को अच्छे से मिक्स कर के इन गमले को भर देना है और इस बात का भी ध्यान रहे की गमला पूरा नहीं भरना है नहीं तो बाद में जब टमाटर का पौधा बड़ा हो जाता है और ज्यादा पानी की जरुरत होती है।
गमला अच्छे से मिट्टी से भर देने के बाद इन में आप एक हलकी सिंचाई करे बाद में जब मिट्टी नम हो जाए तब आप चेरी टमाटर के उन्नत किस्म के बीज गमले में लगा शकते है या तो नर्सरी से पौधे खरीद के भी इस गमले में लगा शकते है। चेरी टमाटर की कई सारी उन्नत किस्म बाजार में उपलब्ध है। जैसे की येलो पियर, चेरी रोमा, टोमेटो टो, यह सब चेरी टमाटर की उन्नत किस्म है।
चेरी टमाटर के बीज बुवाई के बाद जब पौधा 2 से 2.5 महीने के बाद फल के रूप में टमाटर देने लगता है। इन टमाटर में कई विटामिन और पोषक तत्व मौजूद होते है जो मानव शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते है। इन के अलावा कैंसर, स्किन के लिए हेल्दी, डायबिटीज और आंखों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है।
अन्य भी पढ़े :
- हरी भिंडी की खेती से अधिक कमाई होती है लाल भिंडी की खेती में जाने खेती का तरीका
- Soybean : वैज्ञानिकों ने सोयाबीन की नई किस्म की जारी जाने उत्पादन और विशेषताएं
- खरीफ सीजन में अरहर की खेती से होगी अधिक कमाई और बंपर मुनाफा
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को टमाटर गमले में कैसे लगाएं (Tamatar Gamle Me Kaise Lagaye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।
घर में उगाने के लिए बीज भी उपलब्ध करायीये.