2024 में खाद्य सुरक्षा योजना का अपडेट क्या है (2024 Me Khadya Suraksha Yojana Ka Update Kya Hai) : हमारे देश की केंद्र सरकार किसान और आमजनता को विविध योजना के माध्यम से कई लाभ दे रही है। इन में से एक यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण (PMGKY) है और इस में देश के 81 करोड़ से भी ज्यादा परिवार को मुक्त में अनाज दिया जाता है।
सरकार की यह योजना में बीपीएल कार्ड धारक को हर महीने 35 किलोग्राम गेहूं फ्री (मुक्त) में प्रदान किए जा रहे है। और एपीएल कार्ड धारक को एक व्यक्ति के हिसाब से 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाता है। इन के अलावा कई राज्य में भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तरफ से आम जनता को 5 किलोग्राम गेहूं मुक्त में या तो सब्सिडी पर दिए जाते है।
कार्ड धारक को यह सब राशन कार्ड की दुकान से मिल जाते है पर कुछ समय से भ्रष्टाचार की शिकायत भी अधिक आती है इस लिए आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में 2024 में खाद्य सुरक्षा योजना का अपडेट क्या है (2024 Me Khadya Suraksha Yojana Ka Update Kya Hai) और हर महीने फ्री गेहूं प्राप्त करने के लिए क्या करना है इन सभी बाते पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।
2024 में खाद्य सुरक्षा योजना का अपडेट क्या है (2024 Me Khadya Suraksha Yojana Ka Update Kya Hai)
हमारे देश की सरकार ने जरूरियातमंद लोगो को गेहूं पहुंचने के लिए अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में ई केवाईसी (E-KYC) करवाना बेहद जरुरी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनएफएसए के सभी पात्र लाभार्थी को यह ई केवाईसी करवाना होगा। और यह राजस्थान राज्य में ई केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गई है। अगर पात्र परिवारने इस अंतिम तिथि से पहले ई केवाईसी नहीं करवाया तो बाद में राशन कार्ड दुकान से मुक्त में गेहूं नहीं मिलेगा और परेशानी भी हो शक्ति है। इस लिए 30 जून 2024 से पहले ई केवाईसी जरूर करवा ना है।
इन परिवार को नहीं मिलेगा मुक्त में गेहूं
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी करवाने से गेहूं वितरण में कोई फर्जीवाडे नहीं होगी। और जीन लोगो ने गलत आधार कार्ड के नंबर से अपना नाम इस योजना में जुड़वा लिया है यह सब इस योजना से बहार हो जाएंगे और जो इस योजना के पात्र है इन को लाभ मिलेगा। इन के माध्यम से यह भी पता चल जाएंगा जो व्यक्ति की मौत हो गई है या तो बेटी की शादी कर दी है फिर भी राशन कार्ड से नाम नहीं हटाया है इन का नाम भी हाट जाएगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में ईकेवाईसी कैसे करवानी है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़ा कोई परिवार 30 जून 2024 से पहले ईकेवाईसी नहीं करवाता तो इस परिवार को इस योजना से बहार निकाला जाएगा और इस योजना का लाभ भी नहीं मिलेगा। इस लिए इस योजना सी जुड़े सभी परिवार के लोगो की आधार कार्ड के साथ ईकेवाईसी करवानी बेहद जरुरी है। और यह ईकेवाईसी फिंगर प्रिंट या तो ओटीपी से की जाएगी। पर इस ईकेवाईसी के समय कोई एक लोग मौके पर हजार नहीं रहता तो उस की ईकेवाईसी राशन कार्ड की दुकान पर करवाई जाएगी। इस योजना में ईकेवाईसी करवाने के लिए व्यक्ति का आधार कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए।
राजस्थान के राशन डीलर को अपनी पोस मशीन से एनएफएसए लोगो की ई-केवाईसी करनी होगी। इसी लिए यह खाध और नागरिक आपूर्ति विभाग ने गेहूं वितरण के साथ ही पोस मशीन में भी बदलाव किए है। इस लिए डीलर (दुकानदार) अपनी दुकान पर गेहूं लेने जब कोई परिवार आता है तब घर के सभी सभ्य की ई-केवाईसी पोस मशीन की मदद से कर शके। और यह सब माहिती राशन की दुकानदार को दी जाएगी।
अन्य भी पढ़े :
- मिर्च की इन टॉप 3 वैरायटी का उत्पादन देख के आप चौक जाएंगे
- Types Of Soil In India : आप जानते है की भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है। तो सेल जानते है।
- Top 4 Varieties Of Peanuts : मूंगफली की टॉप 4 किस्में जो ज्यादा उत्पादन देती है।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को 2024 में खाद्य सुरक्षा योजना का अपडेट क्या है (2024 Me Khadya Suraksha Yojana Ka Update Kya Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।