How is Red Radish Cultivated : किसान के लिए फायदे का सौदा है इन की खेती कर के किसान अपनी किस्मत बदल शकता है वे भी कम समय और कम लगत में तो आई ए जानते है यह लाल मूली की खेती कैसे होती है (Lal Muli Ki Kheti Kaise Hoti Hai) इन के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करे।
आज के समय में किसान विविध सब्जी वर्गी फसल की खेती कर के कम समय और कम लगत में अच्छा उत्पादन प्राप्त करते है और अधिक कमाई के साथ मुनाफा भी करते है। ऐसी ही एक खेती है लाल मूली की खेती (How is Red Radish Cultivated) यह लाल मूली की खेती हमारे देश के कई सारे राज्य में किसान बड़े पैमाने में करते है और अच्छा उत्पादन प्राप्त करते है। यह लाल मूली में सफ़ेद मूली से अधिक एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है। इस का उपयोग हरे पतों की सब्जी और कंद का सलाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
यह लाल मूली में डिटॉक्सिफाइंग मुजूद होता है जो रक्त के जहरीले तत्वों को बहार निकालने में मदद करता है। जो भी ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ावा देता है और पीलिया से पीड़ित मरीज को लाल कोशिकाओं को टूटने से रोकता है और कब्ज जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है।
लाल मूली का बाजारी भाव सफ़ेद मूली से अधिक होता है। इस लिए इन की खेती से मनाफ़ा भी अधिक होता है। इस लाल मूली की खेती आप करना चाहते है तो इन के लिए ठंड का मौसम सब से अच्छा रहता है। इन के बीज की बुवाई दिसंबर महीने से लेकर फरवरी महीने तक मुख्य खेती में कर शकते है। और कई इलाके में यह लाल मूली की खेती पुरे साल में किसी भी महीने में किसान करते है।
आज के इस आर्टिकल में हम लाल मूली की खेती (Lal Muli Ki Kheti) कैसी मिट्टी में करे और तापमान एवं जलवायु कैसा अनुकूल होता है इन की खेती कैसे और कब करे इन की खेती से होनेवाला मुनाफा बात करे तो लाल मूली की खेती के बारे में ज्यादा से ज्यादा बतसित करेंगे और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे ताकि आप के मन में जो भी सवाल है इन सारे सवाल के जवाब आप को इस आर्टिकल के अंत तक मिल जाएगे।
लाल मूली की खेती में मिट्टी की पसंदगी
लाल मूली की खेती (Red Radish Farming) आम तो सभी प्रकार की मिट्टी में कर शकते है पर इन की फसल की अच्छी विकास और अधिक उत्पादन के लिए बलुई दोमट मिट्टी में इन के बीज की बुवाई करनी चाहिए। पर जक निकास की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
खेत तैयारी में दो से तीन बार अच्छे से गहरी जुताई करले और आखरी जुताई से पहले अच्छे से सड़ी गोबर की खाद डाले और मिट्टी में अच्छे से मिला कर पत्ता चला के जमीन को समतल करे बाद में बेड तैयार कर के और क्यारिया तैयार कर के बीज की बुवाई कर शकते है।
लाल मूली की खेती ऐसे करे
मूली की खेती बीज बुवाई कर के और नर्सरी में पौधे की रोपाई कर के कर शकते है। इन की व्यवसायिक खेती करने के लिए नर्सरी से उन्नत किस्में के बीज से पौधे तैयार करते है। इन पौधे को बेड तैयार कर के और कतार दोनों विधि से कर शकते है। इन पौधे की बुवाई करने से 25 दिन बाद खुदाई के लिए तैयार हो जाते है और बीज बुवाई करते है तो 40 से 45 दिन का समय लगता है इन के बाद खुदाई कर शकते है। और इस लाल मूली की खेती एक एकड़ में करे तो लगभग 54 क्विंटल तक की उत्पादन मिलता है।
लाल की बुवाई कब करे
हमारे कृषि एक्सपर्ट का सुझाव है की इन लाल मूली के बीज अगर आप मेड में बुवाई करते है तो 8 से लेकर 10 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी। पर इस लाल मूली की खेती क़तर विधि से करते है तो सब से अच्छा रहता है क्यों की कतार विधि से इन की खेती करने से यह फायदा होता है जैसे की इन की फसल में जब निदाई गुड़ाई करनी है तब आप को सरलता रहेगी। इन लाल मूली के बीज बुवाई से पहले एक बार इन बीजो को उपचारित जरूर करे।
लाल मूली के बीज बुवाई करते समय इस बात का भी ध्यान रखे की बीज से बीज की दुरी 10 सैमी और जमीन में बीज की गहराई 2 से 2.5 इंच की रखे और एक लाइन से दूजी लाइन की दुरी 30 सैमी की रखनी चाहिए। इस लाल मूली की खेती में खाद की बात करे तो एक हैक्टर ज़मीन में नाइट्रोजन 75 से 80 किलोग्राम, पोटाश 55 से 60 किलोग्राम, और फास्फोरस 55 से 60 किलोग्राम के हिसाब से डालना चाहिए।
इस लाल मूली की फसल से उत्पादन और कमाई
इस लाल मूली की फसल से उत्पादन की बात करे तो इन की फसल से किसान को अच्छा उत्पादन और अच्छी कमाई प्राप्त होती है। इस की खेती सही समय पर किसान ने की है तो उपज अधिक मिलती है। इस लाल मूली की बाजारी मांग सफ़ेद मूली से अधिक होती है। इस लिए इन की फसल से अच्छी कमाई होती है। अगर सफ़ेद मूली की बाजारी भाव 50 रुपए एक किलोग्राम के होते है तब इस लाल मूली का 500 से 800 रुपए तक के एक किलोग्राम के होते है। इसी लिए तो किसान कम लगत में अधिक कमाई कर के अच्छा मुनाफा प्राप्त कर शकते है।
अन्य भी पढ़े :
- पशु के निवास स्थान बनाने के लिए 1 लाख 60 हजार मिल रहे है
- सरकार की तरफ से किसान को 108 खेती के यंत्र खरीदने पर 119 करोड़ की सब्सिडी
- खेती की मशीनें अब 50 प्रतिशत से भी कम कीमत में मिलेगी
- चकोरी की खेती कब और कैसे करें
- घर पर सब्जियां उगाने पर मिल रहे है 25,000 की सब्सिडी अभी करे आवेदन
- काले टमाटर की खेती किसान को कर देगी धनवान
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को लाल मूली की खेती कैसे होती है (Lal Muli Ki Kheti Kaise Hoti Hai) इन के बारे में अधिक जानकारी दीं है और यह आर्टिकल आप को लाल मूली की खेती करने में बहुत सहाय करेंगा।
हमारी इस वेबसाईट ikhedutputra.com पर हर हमेश किसान को विविध योजना और खेती से जुड़े ताजा समाचार और विविध फसल के बीज से लेकर उत्पादन तक की सारि जानकारी प्रकाशित की जाती है। यह आर्टिकल आप अपने मित्रो और किसान बंधू को जरूर शेयर करे ताकि इन्हे भी लाल मूली की खेती के बारे में जानकारी मिले और अच्छी कमाई के साथ अच्छा मुनाफा कर शके
इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।