केला की अदभुत 5 वैरायटी जो देती है ताबडतोब उत्पादन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Kele Ki Sabse Acchi Variety Kaun Si Hai

केले की सबसे अच्छी वैरायटी कौन सी है? (Kele Ki Sabse Acchi Variety Kaun Si Hai) : केला एक ऐसा फल है की जिसकी मांग पुरे साल बनी रहती है। और यह बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक सबके लिए फायदेमंद है। इसलिए केले की खेती हमेंश माटे मुनाफा देने वाली खेती है। ऐसे में किसान अगर सही वैरायटी का केले का पौधा आगये तो उन्हें ज्यादा मुनाफा हो सकता है। केले का बढ़िया उत्पादन लेने के लिए किसान को उसको सही समय पर खेती और (Banana Ki Kisme In Hindi) अच्छी वैरायटी को चुन ना बेहद जरुरी है।

इसकी कुछ ऐसी वैरायटी है जिसमे न किट लगते है और नाही तो रोग लगता है। इस वैरायटी की खेती से किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। किसान भाई ड्रिप सिंचाई की सुविधा हो तो पोली हॉउस में टिश्यू कल्चर पद्धति से केले की खेती साल भर की जा सकती है। महाराष्ट्र में इसकी रोपाई के लिए खरीफ मौसम में जून से जुलाई और रबी मौसम में अक्टूबर से नवम्बर का महीना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।

अगर आप भी केले की खेती कर के अच्छी कमाई करना चाहते है तो यह आर्टिकल आप के लिए हेल्पफुल होने वाला है। इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से आप को केले की खेती और नारियल की विविध किस्में के बारे में अधिक जानकारी मिलने वाली है। इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

केला का उत्पादन भारत के लगभग सभी राज्यों में होता है। लेकिन केला का उत्पादन के मामले में आंध्र प्रदेश भारत के सभी राज्यों में सबसे आगे है। केला का उत्पादन करने वाले अन्य राज्य जैसे की महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात,आंध्र प्रदेश और असम है। केला की खेती के लिए चिकनी बलुई मिट्टी उपयुक्त मणि जाती है। इसकी खेती के लिए भूमि का पीएच मन 6.0 से 7.5 के बिच होना चाहिए।

Banana Ki Kisme In Hindi

केला की अदभुत 5 वैरायटी जो देती है सबसे ज्यादा उत्पादन

किसान भाई केला कीखेती से अच्छी कमाई कर सकते है। केले की अच्छी पैदवार के लिए इसकी उन्नत वैरायटी का चुनाव भी करना बहुत ही जरुरी है। किसान भाई जानिए केला की ऐसी ही 5 वैरायटी के बारे में, जिनकी खेती से किसान को अच्छा लाभ मिल सकता है।

( 1 ) ड्वार्फ कैवेंडिश केला की हाइब्रिड वैरायटी

ड्वार्फ कैवेंडिश केला की यह हाइब्रिड वैरायटी ज्यादा उत्पादन के लिए जानी जाती है। यह वैरायटी पनामा उकठा नामक रोग से सुरक्षित रहती है। इस वैरायटी के केले के पौधे लंबाई में काम होते है। और केले के एक घौंद का वजन 22 से 25 किलो होता है। जिसमे 160 से 170 फलिया आती है। और एक फली का बजन 150 से 200 ग्राम होता है। फल पाक ने पर पीला और स्वादिष्ट लगता है। यह केला पकने के बाद जल्दी ख़राब होने लगता है।

( 2 ) रोवेस्टा केला की हाइब्रिड वैरायटी

इस वैरायटी के पौधे लंबाई ड्वार्फ कैवेंडिशसे ज्यादा होती है। एक घौंद का वजन 25 से 30 किलो होता है। इसका फल बहुत ज्यादा मीठा होता है। पकने पर केला चमकीले पिले रंग का होता है। यह वैरायटी पनामा उकठा रोग के प्रतिराधिक होती है। हलाकि लिफ़ स्पॉट बीमारी से प्रभावित होती है। इसलिए विशेषज्ञों की सलाह पर सही प्रबंधन करे।

( 3 ) चिनिया चम्पा केला की हाइब्रिड वैरायटी

इस वैरायटी को ‘पूवान’ नाम से भी जाना जाता है। इसका पौधा लंबा लेकिन फल छोटा सख्त और गूंदेदार होता है। फलो का घौंद 20 से 25 किलो का होता है। यह वैरायटी बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु,असम में ज्यादा उगाई जाती है। प्रति घौंद फलो की संख्या 150 से 300 होती है।

( 4 ) ने पुवान केला की हाइब्रिड वैरायटी

यह वैरायटी इलाक्की बाले के नाम से भी जानी जाती है। यह वैरायटी खासतौर पर कर्नाटक में उगाई जाती है। अपनी अच्छी खुशबु और स्वाद के लिए पसंद की जाती है। इसके पौधे लंबे और फल छोटे आकर के होते है। छाल पतली और गुदा सख्त होता है। इसकी मांग ज्यादा है, इसलिए इस वैरायटी की फसल में किसानो को अच्छी कीमत मिलती है। इसका घौंद लगभग 12 से 14 किलो की होती है। जिसमे 150 से 170 फल लगते है।

( 5 ) कारपुरावल्ली केला की हाइब्रिड वैरायटी

यह तमिलनाडु की मशहूर वैरायटी है। इसके पौधे की लंबाई 10 से 12 फिट तक की होती है। यह अन्य वैरायटी की तुलना में मजबूत होती है। यह हर तरह के मौसम को सहन करने की क्षमता रखती है। इसका इस्तेमाल सब्जी के लिए ज्यादा होता है। इसमें बीमारियों एवं कीटो का असर भी कम होता है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को केले की सबसे अच्छी वैरायटी कौन सी है? (Kele Ki Sabse Acchi Variety Kaun Si Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

Leave a Comment