बकरी की इस नस्ल का करेंगे पालन तो आप कम समय में मालामाल हो जाएंगे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
4.4/5 - (13 votes)
Bakri Ki Konsi Nasl Ka Palan Shuru Karen

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉🏿👉🏿👉🏿 यहां क्लिंक करे

इस नस्ले की बकरी पालन कर के आप भी घना शेढ़ बन शकते है

बकरी की कौन सी नस्ल का पालन शुरू करें (Bakri Ki Konsi Nasl Ka Palan Shuru Karen) : अगर आप भी मोटी कमाई करना चाहते है और वे भी कम समय में तो आप के लिए यह आर्टिकल अच्छा साबित होने वाला है। बकरी पालन हमारे देश में कई किसान भाई भी करते है वे खेती के साथ बकरी पालन कर के बंपर मुनाफा कर रहे है। एक तो बकरी पालन कर के आप इन का दूध बेच के भी कमाई कर सकते है। बकरी का दूध मानव शरीर के लिया बहुत ही लाभदायक है।

बकरी के दूध का सेवन करने की सलाह डॉक्टर भी देते है।बकरी पालन के लिया आप को सरकार की तरफ से अच्छी सब्सिडी भी मिलती है। और इन का पालन करने के लिया आप को अधिक जगह की भी जरूरत नहीं होती है। बकरी पालन आप कम जगह में शुरू कर सकते है। गांव के आम आदमी तो इस बकरी पालन में जुड़ रहे है पर आज के समय में कई पढ़े लिखे और नौकरी को छोड़ के बकरी पालन व्यवसाय में जुड़ गई है इन से अधिक कमाई करते है। बकरी के दूध और मांस दोनी की मांग बाजार में अधिक रहती है।

बकरी पालन शुरू करने से पहले आप को इन बातो का ध्यान रखना चाहिए। जैसे की इन के खाने के लिए चारे और पीने के लिए पानी की अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए। इन को धूप से ठंड से और बारिश के मौसम में पानी से बचाने के लिए और छाया के लिए छत की भी व्यवस्था होनी चाहिए।

बकरी पालन कैसे शुरू करें।

बकरी पालन शुरू करने से पहले आप को इन की अच्छी नस्ले के बारे में भी जानना चाहिए। और इन बेस्ट नस्ल की बकरी का पालन करना होगा। इस में आप जब बकरी के बच्चे खरीदने जाए तब इस बात का भी ध्यान रखे की बकरी का बच्चा खरीदना है। बच्चे को समय सर चारा और पानी देते रहे, बच्चे को कोई बीमारी ना हो इस लिए इन्हे आप प्रतिदिन थोड़ा घुमाने ले जाए। जब आप बकरी के बच्चे को घुमाने ले जाए तब इस बात का भी ध्यान रखे की कोई जानवर इन को हानि ना पहुंचाए। जब यह बकरी के बच्चे बड़े हो जाते है तब एक बकरी की कीमत 10 हजार से लेकर 30 हजार तक की बोली जाती है।

हाल के समय में कई किसान और आम लोग भी पशु पालन में जुड़ गई है। पशुपालन से आप लाखो रूपए का मुनाफा कर सकते है। आज कल कई युवा लोग पशु पालन कर रहे है और लाखों रुपए का मुनाफा भी कमा रहे है। अगर आप भी पशु पालन कर के अच्छी कमाई करना चाहते है तो आप बकरी पालन शुरू करे और अच्छी कमाई कर सकते है।

बकरी की सब से अच्छी नस्ले कौन सी है?

बकरी की सब से अच्छी नस्ल बीटल को मानी जाती है। बकरी की यह बीटल नस्ले को बकरी का पालन करना बहुत सरल है। इन को देखभाल करना भी आसान है। जब यह बकरी पूर्ण रूप से बड़ी हो जाती है तो इन में मिट भी ज्यादा होता है। यह बकरी दूध भी सब से ज्यादा देती है। इस लिए आप बकरी की बीटल नस्ले का पालन कर के दूध और मीट दोनो को बेच के अधिक कमाई कर सकते है।

बकरी की यह बीटल नस्ले की बकरी बहुत शांत होती है। इन का पालन करने के लिया आप को बहुत बड़ी जगह की जरूरत भी नहीं होती है। आप को इस के आवास को साफ सफाई अच्छे से करनी है। ताकि इन को कोई बीमारी ना लगे और समय सर चारा पानी देते रहे। इस नस्ले की बकरी का पालन कर के आप अच्छी मात्रा में कमाई कर सकते है।

बकरी पालन से होनेवाली कमाई

बकरी पालन आप अपने कर के किसी छोटी जगह पर भी शुरू कर शकते है। बकरी पालन का करेज आज के समय में अधिक है और इन से कमाई भी अच्छी होती है। अगर आप ने 18 बकरी का पालन शुरू किया है और इन से आपको 2,15,000 तक की कमाई होती है। और इन में से नर बकरे की 1,85,000 तक की कमाई होती है। आप बकरी पालन अच्छे से करेंगे तो कम समय में लाखो रुपए का मुनाफा कर शकते है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बकरी की कौन सी नस्ल का पालन शुरू करें (Bakri Ki Konsi Nasl Ka Palan Shuru Karen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)