बकरी पालन के लिए यहाँ मिलेगा सस्ता लोन और इन दस्तावेजों की होगी जरूरत | Goat Farming

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Bakri Palan Loan Kaise Milega

बकरी पालन लोन कैसे मिलेगा (Bakri Palan Loan Kaise Milega) : भारत देश एक कृषि प्रधान देश है। भारत में 70% से ज्यादा लोको का जीवन कृषि पर निर्भय है। भारत देश में ज्यादातर सभी लोग किसान है। और ज्यादातर सभी किसान गांव में रहते है। यह सभी किसान खेती के साथ साथ पशु पालन का व्यवसाय भी करते है। इन दिनों में बकरी पालन (goat farming) का व्यवसाय गांव में किसानो के बिच कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है।

किसान भाई खास बात यह है कि बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी किसानों को सब्सिडी देती हैं। भारत सरकार का मानना है की बकरी पालन (goat farming) से किसानो की कमाई में बढ़ावा होगा। इसके साथ साथ बकरी से मिलाने वाला दूध और बकरी को बेचकर किसान अच्छी कमाई कर सकता है।

किसान बही खास बात यह है की बकरी पालन (goat farming) के लिए सरकार के साथ साथ निजी बैंको से भी किसान लोन ले सकते है। किसान भाई अलग अलग राज्य की सरकार भी बकरी पालन (goat farming) के लिए अलग अलग योजनाए चला रही है। अगर आप बकरी पालन (goat farming) करने का फैसला कर रहे है तो आपके लिए यह खबर बहुत ही जरुरी है। इस आर्टिकल में हम आपको उन बएको के बारे में बताएंगे जो बकरी पालन (goat farming) के लिए लोन दे रही है। इस लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

आज के इस ikhedutputra.com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम बकरी पालन लोन (Bakri Palan Loan) के बारे में विस्तार से जानेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।

बकरी पालन लोन कैसे मिलेगा (Bakri Palan Loan Kaise Milega)

बकरी पालन शुरू करने के लिए आईडीबीआई बैंक, SBI (एसबीआई) बैंक इन के अलावा भी कई बैंक बकरी पालन, भेड़ पालन, और पशु पालन के लिए लोन देती है। इन में आप को कुछ दस्तावेजों की जरुरत होगी जो बैंक में जमा करना होगा बाद में बैंक आप को बकरी पालन के लिए लोन मिलेगी।

बकरी पालन के लिए कौन सी बैंक लोन देती है?

भारत सरकार द्वारा बकरी पालन पर लोन मिलती थी, इसके बाद भारत के कई बैंक भी किसानो को बकरी पालन करने पार लोन दे रही है। जैसे की नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Bank for Agriculture and Rural Development), वाणिज्यिक बैंक (Commercial bank), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional rural bank), और राज्य सरकारी बैंक और शहरी बैंक के माध्यम से लोन देता है। नाबार्ड बैंक अनुसार एस.सी (The Scheduled Caste) और एस.टी (and Scheduled Tribes) वर्ग से आने वाले लोगो को बकरी पालन (goat farming) पर 33% सब्सिडी मिलती है।

बकरी पालन से कितनी होती है कमाई?

किसान भाई देश में बकरी पालन (goat farming) का व्यवसाय धीरे धीरे बढ़ रहा है। देश में लाखों ऐसे किसान हैं, जो बकरी पालन से महीने में लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। क्योंकि बकरी दूध, चमड़ और फाइबर का प्रमुख स्रोत है। एक रिपोर्ट के अनुसार कई त्यौहारों जैसे बकरीद, ईद आदि के मौके पर इन बकरियों की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। 18 बकरी (फीमेल) पर आप कम से कम 2,20,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं। वहीं, मेल वर्जन से कम से कम 1,50,000 रुपये की कमाई हो सकती है। बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई होती है

बकरी पालन में कितनी मिल सकती है सब्सिडी (लोन)

नाबार्ड बैंक अनुसार एस.सी (The Scheduled Caste) और एस.टी (and Scheduled Tribes) वर्ग से आने वाले लोगो को बकरी पालन (goat farming) पर 33% सब्सिडी मिलती है। और ओ.बी.सी (Other Backward Class) और सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगों को 25% सब्सिडी का लाभ मिलता है। खास बात यह है कि नाबार्ड बैंक योजना के तहत आपको ज्यादा से ज्यादा 2.5 लाख रपये का लोन मिल सकता है।

बकरी पालन लोन देने की सरकार की शर्ते

सरकार और बैंक बकरी पालन के लिए 1 लाख रुपये या इससे अधिक का भी लोन देता हैं। ये लोन 4 या 5 वर्ष के लिए लोन पास होता है। आप भुगतान तिमाही / छमाही/ वार्षिक कर सकते हैं। अगर आप 1 लाख रुपये से ज्यादा का लोन लेते हैं। तो आपको जमीन और लोन राशि से बनाई जाने वाली संपत्ति गिरवी रखनी होगी।

अन्य बैंक बकरी पालन पर दे रही है लोन

इसी तरह आई.डी.बी.आई बैंक (Industrial Development Bank of India) भी बकरी पालन लोन योजना के तहत भेड़ और बकरी पालन के लिए लोन देता है। भेड़ और बकरी पालन के लिए यह बैंक मिनिमम 50,000 रुपये और अधिकतम 50 लाख रपये तक लोन देता है।

बकरी पालन लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • किसान का घर का अड्रेस
  • बी.पी.एल (Below Poverty Line) और ए.पी.एल (Above Poverty Line) कार्ड
  • इनकम प्रूफ
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेन
  • 4 पासपोर्ट साइज का फोटो
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बकरी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • भूमि रजिट्रेशन के दस्तावेज

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बकरी पालन लोन कैसे मिलेगा (Bakri Palan Loan Kaise Milega) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

Leave a Comment