जुलाई महीने में लगाई जाने वाली सब्जियां (July Mahine Me Lagaye jane Wali Sabji) : जुलाई महीने में यह सब्जियां लगनी चाहिए ताकि उत्पादन मिले गजब का और कमाई होगी तगड़ी। जुलाई महीने में कई ऐसी सब्जियां है जो कम समय में तैयार हो जाती है और उत्पादन भी अधिक देती है।
यह सब्जियों की मांग भी अधिक रहती है इस लिए इन के बाजार भाव भी अधिक रहता है और किसान को इन से कमाई भी ज्यादा होती है। आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की जुलाई महीने में लगाई जाने वाली सब्जियां (July Mahine Me Lagaye jane Wali Sabji) और इन की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
जुलाई महीने में लगाई जाने वाली सब्जियां (July Mahine Me Lagaye jane Wali Sabji)
जुलाई महीने में आप तो किसान कई तरह तरह की सब्जियां लगते है पर आज हम इस आर्टिकल में सिर्फ 3 सब्जिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें इन में टमाटर की खेती, खीरा की खेती और करेला की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
टमाटर की खेती
टमाटर की खेती इस जुलाई महीने में बहुत सारे किसान करते है और हम सब को पता ही है की कई बार टमाटर के बाजारी भाव आसमान को छू लेते है यानि के भाव अधिक होते है इस लिए टमाटर की खेती से किसान को अच्छा लाभ मिलता है। और टमाटर की खेती एक ऐसी खेती है जो कम लागत में अधिक उत्पादन देती है।
किसान पॉलीहाउस में टमाटर की खेती करते है तो इन से लाभ अधिक मिलता है क्यों की पॉलीहाउस में बहुत कम रोग बीमारी टमाटर की फसल को लगती है और लागत भी कम होती है पर उत्पादन तगड़ा प्राप्त होता है। इस लिए टमाटर की खेती से किसान को अच्छी कमाई के साथ अधिक लाभ होता है।
टमाटर की खेती के लिए आप को बलुई दोमट मिट्टी की पसंदगी करनी है। और मिट्टी का जल निकास अच्छा होना चाहिए। अगर आप एक हैक्टर जमीन में टमाटर की खेती करना चाहते है तो आप को 350 से 400 ग्राम बीज की जरुरत होती है। पर संकर किस्म के टमाटर के बीज 150 से 200 ग्राम तक के ही पर्याप्त है। इन बीज की नर्सरी तैयार करने से पहले आप को बीज उपचार जरूर करें। बीज बुवाई के बाद 25 से 30 दिन बाद पौधे तैयार हो जाते है इन के बाद आप को इन टमाटर के पौधे को मुख्य खेत में लगा देना है।
खीरा की खेती
खीरा की मांग गर्मी के दिनों में और बारिश के दिनों में अधिक रहती है। इसी लिए किसान बारिश के दिनों में भी खीरे की खेती कर के अधिक उत्पादन और अधिक कमाई होती है। खीरे की खेती से अधिक उत्पादन और फसल की अच्छी विकास के लिए रेतीली दोमट मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है इस में इन का विकास अच्छा और उत्पादन भी ज्यादा प्राप्त होता है।
खीरा की खेती किसान दो तरीके से कर शकते है एक बीज की बुवाई आप सीधे खेत तैयार कर के और इन के बीज नर्सरी में पौधे तैयार कर के कर शक्ति है। खीरे की खेती के लिए आप को 1.5 से 2 मीटर तक की दुरी रखना है और 60 से 75 सेमी चौड़ी नाली तैयार करनी है। इन में आप को नाली के दोनों तरफ 1 से 1 मीटर की दुरी तैय कर के 3 से 4 बीज की बुवाई करनी है।
करेला की खेती
करेला एक बेल वाला पौधा है और इन की अच्छी विकास के लिए आप को बलुई दोमट मिट्टी की पसंदगी करनी है। करेला स्वाद में थोड़ा कड़वा है पर शरीर के लिए बहुत लाभदायक है और इन की मांग सदा बाजार में बनी रहती है इस लिए इन के भाव भी अधिक होते है। इस लिए किसान को करेला की खेती से अधिक कमाई और बंपर मुनाफा होता है।
करेला की खेती भी आप दो तरीके से कर शक्ति है इन में एक बीज सीधे मुख्य खेत में बो शकते है और नर्सरी तैयार कर के भी पौधे तैयार कर शकते है। अगर आप को करेला की खेती सीधे बीज की बुवाई कर के करनी है तो आप को इन बीज को मुख्य खेत में बुवाई करने से पहले 24 घंटे तक पानी में भिगोना है ताकि बीज जल्द से जल्द अंकुरित हो जाये।
करेला की खेती करने से पहले अच्छे से खेत तैयार करें और 1.5 से 2 मीटर की दुरी रख के 60 से 70 सैमी की चौड़ाई रख के बेड तैयार करें और इन बेड की दोनों तरफ आप को 1 मीटर की दुरी रख के बीज की बुवाई करनी है या तो जो नर्सरी में करेला के पौधे तैयार किया है इन की रोपाई करनी है। पर जो बीज की बुवाई कर के आप करेला की खेती करना है तो आप को जमीन में बीज की गहराई 1.5 से 2 इंच तक की रखनी है।
अन्य भी पढ़े :
- White Fly Control : व्हाईट फ्लाय कंट्रोल करने का धासु फॅार्मुला
- पेड़ नहीं पैसा सापने की मशीन है एक बार लगा के कई साल तक होगी कमाई
- जरबेरा फूल की खेती से किसान हो रहे है मालामाल जाने पूरी जानकारी
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को जुलाई महीने में लगाई जाने वाली सब्जियां (July Mahine Me Lagaye jane Wali Sabji) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। कम लागत में अधिक मुनाफा यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।