Agriculture Subsidy In India : कृषि यंत्रीकरण पर उप-मिशन योजना में किसान को 15.75 लाख की सब्सिडी मिल रही है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Agriculture Subsidy In India

कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना (Sub-mission On Agriculture Mechanization) : भारत में कृषि सब्सिडी (Agriculture Subsidy In India) कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन योजना (Sub-mission On Agriculture Mechanization) सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख सब्सिडी में से एक है। यह योजना पुरे भारत के किसानो के लिए है। भारत में 2014 में किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई योजना है।

केंद्र सरकार कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा किसानो के हित को ध्यम में रखते हुआ सरकार ने वर्ष 2014-15 में कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन योजना (Sub-mission On Agriculture Mechanization) की शुरुआत की थी। SMAM योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानो को कृषि यन्त्र के मशीन खरीद ने पर भरी सब्सिडी की सुविधा प्रदान कराती है। इस योजना के तहत फार्म मशीनरी बैंक, हाईटेक हब की स्थापना और कस्टम हायरिंग केंद्र खाल ने के लिए किसान और किसान समूहों को अलग अलग सब्सिडी (अनुदान) दी जाती है।

भारत के केंद्रीय कृषि ओर किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा इस वर्ष 2024 में संसद में पेश की गई एक र‍िपोर्ट में बताया क‍ि कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना (Sub-mission On Agriculture Mechanization) पर अब तक देश भर में 44 हजार 598 कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की गई है। 2014-15 से लेकर 2024 तक में क‍िसानों को सब्स‍िडी पर 15 लाख से ज्यादा कृषि मशीनों दिया गया है। हर राज्य में क‍िसानों को सब्सिडी पर 251514 कृषि यंत्रों का लाभ दिया गया है।

किसान भाई कृषि सब्सिडी (Agriculture Subsidy) क्या है। देश के किसान को भारत में कृषि सब्सिडी (Agriculture Subsidy In India) कितनी मिलती है। कृषि सब्सिडी (Agriculture Subsidy Status) की स्थिति क्या है, इसके बारे में हम आज इस आर्टिकल में सब कुस बता ने वाले है। इस लिए इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

आज के इस ikhedutputra.com के इस आर्टिकल के माध्यम से आप को इस कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना (Sub-mission On Agriculture Mechanization) के बारे में जानकारी मिलने वाली है इस लिए आप इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।

कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना (Sub-mission On Agriculture Mechanization) के माध्यम से देश भर में किसानो को कृषि से संबधित यंत्रो पर भारी सब्सिडी दी जा रही है। ताकि छोटे और सीमांत किसानों को कृषि संबंधित मशीनें किराए पर उपलब्ध करवाकर उनकी खेती क्षमता को बढ़ावा दिया जा सके।

स्माम योजना (SMAM Plan) का मकसद देश के कृषि क्षेत्र में यंत्रीकरण को बढ़ावा देकर खेती संबंधित कायों में मानवीय श्रम लगात को कम कर किसानों की आय बढ़ाना है।भारत देश के सभी राज्य जैसे की उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, कर्णाटक, केरल, राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल आदि सभी राज्यों के किसान को इस योजना का लाभ मिल सकता है।

कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना में इस किसान को मिलेगा लाभ (पात्रता)

कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना (Sub-mission On Agriculture Mechanization) के तहत एससी किसान (SC), एसटी किसान (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग के किसान (OBC) के किसानों को प्राथमिकता से कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब्सिडी) का लाभ दिया जाता है। जो भारत के दफ्तर में किसान का नाम दर्ज होगा वही किसान को इस योजना का लाभ मिल सकता है। इस योजना में अलग अलग राज्यों के किसान को अलग अलग मेथड से सब्सिडी दी जाएगी।

  • किसान के पास 2 हेक्टेयर तक भूमि होनी चाहिए।
  • महिला किसान जो अपने घर की मुखिया हैं।
  • आवेदक किसान को SC/ST/OBC वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदक किसान जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय ₹2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक किसान का नाम राशन कार्ड पर दर्ज होना चाहिए।

कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना में किसान को इन मशीनों पर मिलती है सब्सिडी

किसान भाई कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा इन मशीनों पर दी जाती है सब्सिडी जैसे की बीज बॉक्स, बीज नियंत्रण प्रणाली, पहिया, कल्टीवेटर शावेल, फरो क्लोजर, क्लच लीवर, हार्वेस्टर, प्लाव, सीड ड्रिल, इरीगेशन सिस्टम, फर्टीलाइजर स्प्रेडर, पेस्टिसाइड स्प्रेडर, पावर टिलर और पावर स्प्रेडर आदि कई ऐसे मशीनों पर सब्सिडी दी जाती है

कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना में किसान को मशीन खरीद ने पर इतनी मिल सकती है सब्सिडी

कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना (Sub-mission On Agriculture Mechanization) में भारत देश के सभी राज्य जैसे की उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, कर्णाटक, केरल, राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल आदि सभी राज्यों के किसानो को भारत सरकार द्वारा 50% से 80% तक सब्सिडी दी जाती है।

कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना में आवेदन कैसे करे

किसान भाई कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना (Sub-mission On Agriculture Mechanization) में आवेदन करफाने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिले की कृषि ऑफिस में जाना पड़ेगा। और उसके बाद कृषि ऑफिस में जाकर कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना (Sub-mission On Agriculture Mechanization) की जानकारी लेनी पड़ेगी। जानकारी मिलाने के बाद आप इसमें आवेदन (फॉर्म) कर सकते है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन योजना (Sub-mission On Agriculture Mechanization) के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

Leave a Comment