मल्चिंग पेपर लगा के खेती करने से क्या क्या लाभ होता है?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

नमस्ते मेरे प्यारे किसान बंधु आज के इस आर्टिकल में हम मलचिंग पेपर से जुड़ी कई बातो को विस्तार से जानेंगे और मल्चिंग पेपर खेत में लगाने से क्या क्या किसान को बेनिफिट मिलता है इन के बारे में भी बहुत कुछ जानकारी हासिल करेंगे।

Benefits of Mulching Paper

नमस्ते मेरे प्यारे किसान बंधु आज के इस आर्टिकल में हम मल्चिंग पेपर से जुड़ी कई बातो को विस्तार से जानेंगे और मल्चिंग पेपर खेत में लगाने से क्या क्या किसान को बेनिफिट मिलता है इन के बारे में भी बहुत कुछ जानकारी हासिल करेंगे। क्या आप जानते है की आज के जमाने में पानी की बचत किस प्रकार से करनी चाहिए। आप यह भी जानलो की अपनी जमीन की उपजव शक्ति को कैसे बढ़ाईया जा शकता है।

हम जानते है की मुख्य खेत में कोई भी फसल की बुवाई करे इन के साथ साथ कई बिन जरूरी घास उगता है और मुख्य फसल को विकास करने में बाधा अवरोधता है। और इन घास से मुख्य फसल में कई रोग एवं कीट भी अटैक करते है। यह घास के खरपतवार से मुख्य फसल को किस प्रकार मुक्त कर सकते है। यह भी निदाई गुड़ाई के कोई रासायनिक दवाई का छिड़काव लिए बिना खरपतवार को मुख्य फसल से नष्ट कर शकते है।

यह सभी लाभ लेने हेतु आप को अपनी जमीन (खेत) में मल्चिंग करना बेहद जरूरी है तब जाकर यह सभी लाभ आप को मिलेंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम मल्चिंग को लेकर आप के मन में जो भी सवाल है इन सारे सवाल के जवाब आप को इस आर्टिकल के अंत तक मिल जाएंगे इस लिया आप को हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहना होगा। यह बाते किसान को परेशान कर रही होगी की मल्चिंग क्या है, मल्चिंग मुख्य खेत में लगा ने से या नीचा ने से किसान को किस किस प्रकार के लाभ होते है, अगर आप के खेत में ड्रिप विधि नही है तब भी आप मल्चिंग तो कर शकते है।

अन्य भी पढ़े : अगस्त महीने में करे ये 4 फसल की खेती तो बंपर कमाई हो सकती है

जानलो की मल्चिंग क्या है?

मल्चिंग अटैक जब हम अपनी मुख्य जमीन की मिट्टी को कोई या विविध वस्तु से खेत की मिट्टी को ढक के रखते है इन्हे तो मल्चिंग कहते है। मल्चिंग के लिए हमे प्लास्टिक का लंबा चौड़ा पेपर लेना होगा और जमीन पर बेड तैयार कर के इन बेड पर प्लास्टिक का लंबा चौड़ा पेपर बिछाना होगा। प्लास्टिक बिकने से पहेले बेड पर घास फूस या धान की पराली का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार मुख्य खेत में मल्चिंग करने से किसान को बहुत ही लाभ मिले है।

मुख्य खेत में मल्चिंग कर के इन मल्चिंग में किसी भी फसल की बुवाई करने से इन फसल में खरपतवार ना के बराबर होता है। और सारी फसल खरपतवार से मुक्त रहती है। हम सब जानते ही है की किसी भी फसल या कोई भी बीज को अंकुरित होने के लिए हवा, पानी, सूर्य प्रकाश की आवश्कता होती है। मल्चिंग इन तीनो को रोक के रखता है इसी लिए आप के खेत में खरपतवार (निदान) नही होता और सारी फसल खरपतवार से मुक्त रहती है।

अन्य भी पढ़े : ड्रैगन फ्रूट की खेती कब और कैसे की जाती है?

मुख्य खेत में मल्चिंग बीचा देने से किसान को क्या क्या लाभ होता है।

खेत में मलचिंग बीचा देने से जमीन की नमी बनी रहती है और अधिक समय तक रहती है। मिट्टी पर मल्चिंग बिचा देने से मिट्टी पर सीधा सूर्य का किरण नही पड़ता इसी लिए पानी का बाष्पी भवन भी नहीं होता इसी लिए तो जीस मिट्टी में मालचींग बिचाई है उस जमीन को अधिक सिंचाई की भी आवश्कता नही होती है।

मल्चिंग बिचाने से पानी की भी बहुत बचत होती है। मल्चिंग बीचा ने से एक और भी लाभ होता है। जैसे की जमीन के अंदर जो भी शुक्सम जीवाणु होते है इन शुक्स्म जीवाणु की भी तेजी से वृद्धि होती है। और इस जीवाणु का मुख्य कार्य है जमीन की उपजान शक्ति बढ़ जाती है और मिट्टी एकदम भुरभुरी हो जाती है। अगर इसी समय पर आप अच्छे से सड़ी खाद या वर्मिकमपोष्ठ खाद का इस्तेमाल करते है तो बहुत अच्छा लाभ होता है इन से आप की जमीन में मौजूदा केंचुओं की संख्या बढ़ जाती है। और इन से जमीन की उपजव गुणवता में सुधार होता है।

किस तरह के मल्चिंग पेपर होते है?

मल्चिंग पेपर मुख्य खेत में बीचा ने से जमीन की उपजब शक्ति बढ़ जाती है, और अपनी खेत में मल्चिंग करने के लिए आप को प्लास्टिक का मल्चिंग पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए। इन के अलावा गेहूं के पराली का भी उपयोग कर सकते है अपनी जमीन को ढक ने के लिए। मल्चिंग पेपर 11 माइक्रोन से लेकर 100माइक्रोन तक के बाजार में मिलते है। इस मल्चिंग पेपर की साईज अलग अलग होती है कई मल्चिंग की चौड़ाई 2 फिट की तो कई मल्चिंग पेपर की चौड़ाई 4 फिट की भी होती है।

इस मल्चिंग पेपर बाजार में विविध रंग के होते है काले रंग के मल्चिंग पेपर, पीले रंग के मल्चिंग पेपर और सिल्वर या सफेद रंग के मल्चिंग पेपर आदि रंग के होते है। आप जब अपनी खेती के लिए मल्चिंग पेपर बाजार में खरीद ने जाओ तब काले रंग के मल्चिंग पेपर या तो सिल्वर या सफेद रंग के मल्चिंग पेपर को पसंद करना क्यों की यह रंग के मल्चिंग पेपर बहुत अच्छा होता है। इन के अलावा ज्यादा तर किसान 20 से ऊपर का माइक्रोन वाला और 35 से नीचे का माइक्रोन वाले मल्चिंग पेपर का इस्तेमाल अधिक किसान करते है।

अन्य भी पढ़े : किसान लखपति ही नहीं करोड़पति भी बन शकता है काजू की खेती कब और कैसे करें इन हिंदी

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)