सरकार की इस योजना में किसान को 40,000 रुपए तक का मुआवजा मिलेगा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Bhavantar Bharpai Yojana Haryana

भावांतर भरपाई योजना हरियाणा (Bhavantar Bharpai Yojana Haryana) : हमारा देश भारत एक खेती प्रधान देश है और किसान को हर साल विविध फसल की खेती में कई ना कई थोड़ा बहुत नुकशान भी होता है। इस लिए हमारे देश में किसान के हिट के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से पीएम फसल बिमा योजना चलाई जा रही है। यह योजना से किसान को फसल नुकशान पर अच्छा लाभ मिलता है।

पीएम फसल योजना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों किसान को फसल नुकशान की भरपाई करने के प्रयास कर रही है। इस में राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री भावांतर भरपाई योजना चलाई जाती है। इस में किसान को फसल के उत्पादन में जो कम बाजार भाव मिलता है तब इन की भरपाई की जाती है। राज्य के किसान मुख्यमंत्री भावांतर भरपाई योजना और बागवानी बीमा योजना में अपनी फसल का बिमा करा के एक एकड़ का 40,000 तक का मुआवजा प्राप्त कर शकते है।

आज के इस ikhedutputra.com के इस आर्टिकल के माध्यम से आप को इस दोनों सरकारी योजना के बारे में जानकारी मिलने वाली है इस लिए आप इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।

बागवानी योजना और भावांतर भरपाई योजना क्या है?

हमारे देश के हरियाणा राज्य की सरकार किसान के हित के लिए भावांतर भरपाई योजना शुरू की थी और इस योजना की शुरुआत 2021 में हुई थी। इस योजना में जो किसान बागवानी फसल की खेती करते थे इन को जब बाजार में या मंडी में भाव कम मिलते है तब राज्य सरकार की तरफ से किसान को जो नुकशान हुआ है। इन की भरपाई की जाती है। और यह योजना किसान के लिए एक अच्छी योजना है। और इन की खास बात यह है की आज भी इस योजना का लाभ किसान को मिल रहा है।

किसान के लिए यह योजना क्यों शुरू की गई थी?

राज्य सरकार की तरफ से किसान को बागवानी फसल में जो नुकशान हुआ है इन की भरपाई के लिए यह योजना शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उदेश यह है की किसान को फल और सब्जी का भाव जब कम मिलता है तब किसान की जोखिम को कम करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। सरकार इस योजना के माध्यम से किसान को फसल विविधीकरण के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। इन से किसान को अच्छा लाभ भी होगा।

सरकार की इस योजना में कौन सी फसल को शामिल किया गया है?

सरकार की इस योजना में किसान को टमाटर, आलू, प्याज, फूलगोभी, इस सब्जी वर्गी फसल को शामिल किया गया है। इस योजना में इन चारो सब्जी वर्गी फसल पर 48,000 से 56,000 एक एकड़ की आमदनी को सुनिश्चित करना है। इस में किसान पहले टमाटर, आलू, प्याज, फूलगोभी, का भावंतर योजना का लाभ उठा शकते हैं। इस में किसान को भावंतर भरपाई योजना में पंजीकरण करना होगा। यह पंजीकरण हो जाने के बाद ही नुकशान की भरपाई की जाती है।

इस योजना में इन के अलावा भी कई फसल को शामिल किया गया है जैसे की बैंगन, मटर, मिर्च, गाजर, करेला, भिंडी, मूली, लहसुन, आड़ू आम, चीकू, आलूबुखारा, लीची, आंवला, अमरूद, नाशपाती इन सभी का भाव पहले से ही निर्धारित किया जाता है।

भावंतर भरपाई योजना में आवेदन कैसे करें?

भावंतर भरपाई योजना का लाभ उठाने के लिए किसान राज्य के निवासी होना चाहिए। और इस योजना का पहले पंजीकरण करवाना होगा। इस में किसान को फसल की बिजाई करते समय मार्केटिंग बोर्ड की वेबसाइट (www.hsamb.gov.in) पर बागवानी भावान्तर (BBY) ई-पोर्टल में आवेदन करना होगा। आवेदन हो जाने के बाद ही इस योजना का लाभ किसान को मिलेगा।

किसान को आवेदन करवाने के बाद क्षेत्र प्रमाणीकरण होता है। प्रमाणित क्षेत्र से अंसतुष्ट होने पर किसान भाई इस योजना में अपील भी कर शकता है। इस योजना में किसान को पंजीकरण करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता। और यह पंजीकरण निर्धारित समय के लिए ही किया जाता है। भावंतर भरपाई योजना में पंजीकरण सर्व सेवा केंद्र, ई-दिशा केंद्र, मार्केटिंग बोर्ड, बागवानी विभाग, कृषि विभाग और इंटरनेट कियोस्को के माध्यम से करा शकते है।

इस भावंतर भरपाई योजना और बागवानी योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिला के बागवानी विभाग के जिला उद्यान अधिकारी या तो मार्केटिंग बोर्ड के डीएमईओ का संपर्क कर सकते हैं।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को धान की नई किस्म कौन सी है (Dhan Ki New Kism Konsi Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment