भिंडी में कौन सी खाद डालें (Bhindi Me Konsa Khad Dale) : भिंडी की खेती हमारे देश के कई किसान बंधु बड़े पैमाने पे करते है। और अधिक उत्पादन के साथ अच्छी कमाई भी करे है। भिंडी की खेती बरसात के मौसम में और गर्मी के मौसम में किसान करते है। बरसात के मौसम में भिंडी की खेती आप बलुई दोमट मिट्टी में करें तो उत्पादन अधिक प्राप्त होता है। पर गर्मी के मौसम में भरी चिकनी मिट्टी में करें तो उत्पादन अधिक मिलता है।
बरसात के मौसम में भिंडी की फसल को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है। पर गर्मी के मौसम में भिंडी की फसल में सिंचाई भी अधिक करनी पड़ती है। इस लिए चिकनी मिट्टी में इन की खेती करें तो एक बार सिंचाई करने से कई दिन तक मिट्टी में नमी बनी रहती है। पर बरसात के मौसम में अधिक बारिश के कारण भिंडी की फसल खराब होने से बचाने के लिए जीस मिट्टी में जल्द पानी का निकास हो जाए इस मिट्टी में बीज की बुवाई करें।
भिंडी की फलियों की सब्जी खाने में बड़ी स्वादिष्ट और गुणकारी है। गर्मी के मौसम में कई सब्जी वर्गी फसल का उत्पादन कम हो जाता है। इस लिए भिंडी की मांग बाजार में सदा बनी रहती है। इस लिए इन के भाव भी मार्केट में अच्छे रहते है। और किसान को भी अच्छी कमाई करने का मौका मिल जाता है। किसान ग्रीष्मकालीन भिंडी की उन्नत किस्म का चयन कर के अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकता है। और इन उत्पादन से बंपर कमाई कर सकता है।
भिंडी में कौन सी खाद डालें (Bhindi Me Konsa Khad Dale)
भिंडी की फसल में खाद और उर्वरक आप की जमीन की मिट्टी के ऊपर निर्भर है। भिंडी के उन्नत किस्म के बीज बुवाई से पहले आप को खेत तैयारी के समय एक हैक्टर जमीन के हिसाब से 17 से 20 टन अच्छे से सड़ी गोबर की खाद डाले और मिट्टी में अच्छे से मिला देनी है। भिंडी की उन्नत किस्म के बीज बुवाई से पहले 10 दिन यह काम करना है।
भिंडी की उन्नत किस्म के बीज मुख्य खेत में बुवाई करने से पहले आप को रासायनिक खाद जैसे की नाइट्रोजन 45 किलोग्राम, फास्फोरस 40 किलोग्राम, और पोटाश 40 किलोग्राम के दर से एक हैक्टर जमीन में प्रयोग करना है। इन के बाद आप भिंडी की फसल जब 3 सप्ताह की हो जाए तब एक निदई गुड़ाई कर के 30 किलोग्राम के दर से नाइट्रोजन डाले एक हैक्टर के हिसाब से और जब भिंडी के पौधे पर फूल दिखाई दे तब 20 किलोग्राम नाइट्रोजन डाले।
भिंडी की फसल में कौन सी मिट्टी सब से अच्छी रहेगी?
भिंडी की फसल आप किसी भी प्रकार की मिट्टी में बड़ी आसानी से उगा सकते है। पर गर्मी के मौसम में भरी चिकनी मिट्टी में करे तो सब से अच्छा माना जाता है क्यों इस मिट्टी में नमी अधिक दिन तक रहती है। और बरसात के मौसम में बलुई दोमट मिट्टी में करे तो सब से अच्छा माना जाता है क्यों की इस मिट्टी में जल्द जल निकास हो जाता है।
भिंडी के बीज उपचार कैसे करें?
भिंडी के बीज मुख्य खेत में बुवाई करने से पहले इन बीज को 24 घंटे तक पानी के भिगो के रखे। बाद में इन बीज को पानी से निकाल के छायादार जगह पर सूखने से थोड़ी देर के लिए इन के बाद आप को इन बीजों को थायरम या कैप्टॉन का 2 से 3 ग्राम का नाप लेना है और भिंडी के एक किलोग्राम बीज को उपचारित कर लेना है। इन से बीज जब अंकुरित होता है तब कोई रोग या कीट नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।
भिंडी की खेती में निराई गुड़ाई और सिंचाई कब करें?
भिंडी की फसल में दो से तीन बार निराई गुड़ाई कर के खरपतवार का नियंत्रण करें। जब खरपतवार अधिक हो जाता है तब कई रोग और कीट भी पौधे पर अटैक करता है और पौधे को कई रोग से ग्रस्त कर लेता है इन की बजे से उत्पादन कम प्राप्त होता है। भिंडी की फसल से अधिक उत्पादन के लिए गर्मी के दिनो मे 5 से 6 दिन के अंतर में एक सिंचाई जरूर करें। भिंडी की फसल में सिंचाई मिट्टी की नमी बनी रहे इस प्रकार हल्की करते रहे।
भिंडी की खेती से उत्पादन और कमाई
भिंडी की खेती किसान एक हैक्टर में की है तो उन्नत बीज की बुवाई से 55 से 60 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है। इस गर्मी के दिनों में मार्केट में एक किलोग्राम भिंडी का भाव 50 से 60 रुपए तक रहते है। कई बार तो इन से भी अधिक भाव मिल जाते है क्यों की भिंडी की आई गर्मी के दिनों में बहुत कम होती है। इस लिए किसान को भिंडी की खेती से लाखो रुपए की कमाई होती है।
अन्य भी पढ़े
- किसान इस खास पौधे की खेती कर के लाखो रूपए की कमाई कर शकता है।
- किसान 1 एकड़ जमीन में लगाए 400 पौधे लखपति ही नहीं करोड़पति भी बन शकते है।
- Tractor Subsidy Yojana 2024 : किसानो को मिलेगा लाभ, किसान ऐसे करे आवेदन
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को भिंडी में कौन सी खाद डालें (Bhindi Me Konsa Khad Dale) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।