मिर्च की फसल में कौन सी खाद डाले (Chilli Fertilizer Schedule) : पुरे विश्व में मिर्च का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है। हरी मिर्च हो या लाल मिर्च हो मिर्च की मांग हर समय रहती है। विश्व में दो प्रकार के किसान मिर्च की खेती करते है। जैसे की एक किसान छोटे पैमाने पर खुद के खाने के लिए मिर्च की खेती करते है। दूसरा किसान मोटे पैमाने पर बजारमे बेचने के लिए मिर्च की खेती करते है। अगर सही तरीके से मिर्च की खेती की जाए तो किसानो को अच्छा मुनाफा मिलेगा।
किसानों को यह जानना जरूरी है कि मिर्च की खेती में बेहतर पैदावार कैसे हासिल करें। मिर्च की खेती में अच्छी पैदावार हासिल करने के लिए सही समय पर मिर्च उर्वरक अनुसूची (Chilli Fertilizer Schedule) जानना बेहद जरुरी है
मिर्च की खेती में अच्छी पैदावार करनी है तो मिर्च की फसल में उर्वरक प्रबंधन (Chilli Crop Fertilizer Management) करना बेहद जरुरी है। मिर्च की फसल में उर्वरक डालने से फलो का विकास अच्छा होता है। इसके बाद इसमें बढ़वार भी अच्छी देखने को मिलती है। अगर आपको मिर्च की खेती में अच्छा मुनाफा लेना चाहते हो तो आपको मिर्च की खेती में सड़ी हुई गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, नाइट्रोजन, पोटाश, फॉस्फोरस, यूरिया, एसएसपी और म्यूरेट और पोटाश डालना जरूरी होता है
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की मिर्च की फसल में उर्वरक प्रबंधन (Chilli Crop Fertilizer Management) ताकि उत्पादन अधिक मिले और कमाई भी अच्छी हो शके इन के अलावा मिर्च की फसल में उर्वरक प्रबंधन (Chilli Crop Fertilizer Management) सभी पर अधिक बात सीत करेंगे और जानेंगे। इस लिए आप को हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे।
मिर्च की खेती में कोन कोन सी खाद डालें इसकी पुरे पूरी जानकारी इदर है। (Chilli Crop Fertilizer Management)
किसान भाई जब आप मिर्च की खेती करते है तब आपको कोन कोन खाद डालनी चाहिए और कब खाद देनी चाहिए ए सब आप को पता होना चाहिए। तब जाकर आपको मिर्च की खेती में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। इसलिए हम आपको बताने वाले है की मिर्च की फसल में उर्वरक प्रबंधन (Chilli Crop Fertilizer Management) कैसे करे।
- (1) किसान भाई जब मिर्च की फसल 18 दिन की हो जाए तब खेतों में पहली खाद के तौर पर मरीनो 2 लीटर और थायमेथोकझाम 250 ग्राम और एचडी 800 ग्राम पानी के साथ मिलाकर देना चाहिए।
- (2) किसान भाई जब मिर्च की फसल 24 दिनों में दूसरी खाद के तौर पर यूरिया तीन किलोग्राम और एग्रोमीन मेक्ष 2.5 लीटर पानी के साथ देना चाहिए।
- (3) किसान भाई जब मिर्च की फसल 27 दिन की होने पर 11:52:00 एच-डी और फरटिशोल 3 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए।
- (4) किसान भाई जब मिर्च की फसल 33 दिन की होने पर 11:52:00 एच-डी 800 ग्राम और चेलामीन 1 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए।
- (5) किसान भाई जब मिर्च की फसल 38 दिन की होने पर एकवाकल 2.5 लीटर बोरान 20 प्रतिशत 1 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए।
(6) किसान भाई जब मिर्च की फसल 42 दिन की होने पर 00:52:34 एच-डी और हाइड्रोप्रो गोल्ड 2 लीटर पानी के साथ देना चाहिए।- (7) किसान भाई जब मिर्च की फसल 46 दिन की होने पर 00:52:34 एच-डी और एग्री प्रो 1 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए
- (8) किसान भाई जब मिर्च की फसल 51 दिन की होने पर एकवाकल 2.5 लीटर बोरान 20 प्रतिशत 1 किलोग्राम पानी देना चाहिए
- (9) किसान भाई जब मिर्च की फसल 56 दिन की होने पर फरटिशोल 6 किलोग्राम और मरिनो 2 लीटर पानी के साथ देना चाहिए
- (10) किसान भाई जब मिर्च की फसल 60 दिन की होने पर “कोंबीकेल 6 किलोग्राम और बोरान 20 प्रतिशत 1 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए
- (11) किसान भाई जब मिर्च की फसल 64 दिन की होने पर 13:00:45 एच-डी 800 ग्राम और हाइड्रो प्रो 2 लीटर पानी के साथ देना चाहिए
- (12) किसान भाई जब मिर्च की फसल 66 दिन की होने पर 13:00:45 एच-डी 800 ग्राम पानी के साथ देना चाहिए
- (13) किसान भाई जब मिर्च की फसल 70 दिन की होने पर 00:00:50 एच-डी 1600 ग्राम पानी के साथ देना चाहिए
- (14) किसान भाई जब मिर्च की फसल 72 दिन की होने पर तब 00:00:50 एच-डी 1600ग्राम पानी के साथ देना चाहिए
- (15) किसान भाई जब मिर्च की फसल 72 होने पर आपकी फसल पक जाएगी. इसके बाद किसान अपनी फसल बाजार में बेच सकते हैं
अन्य भी पढ़े :
- सूरन की खेती कब की जाती है? | Suran Ki Kheti Kab Ki Jati He
- मार्च महीने में यह सब्जी लगाए ताकि उत्पादन के साथ कमाई भी अच्छी हो शके
- भैंस की टॉप 6 नस्ल जो अधिक दूध देती है और सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस के नाम से जानी जाती है
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मिर्च की फसल में उर्वरक प्रबंधन (Chilli Crop Fertilizer Management) के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।