देसी मुर्गी पालन की जानकारी (Desi Murgi Palan Ki Jankari) : वर्तमान समय में हर व्यक्ति को अपने परिवार और खुद के लिए पैसा की जरूरत होती है। इन में से ग्रामीण विस्तार में किसान बंधु को अपने और परिवार जनों के सपने पूरा करने के लिए बहुत कठिनाई हो रही है। किसान को खेती से बहुत उत्पादन तो मिलता है पर मार्केट में भाव कम मिलने पर पैसे को अधिक जरूरत होने पर जो भी फसल का उत्पादन मिला है यह बेचना पड़ता है। पर पैसे तो कम ही मिलते है इस लिए खुद का और परिवार का पालन पोषण में बहुत कठिनाई होती है।
देसी मुर्गी पालन कैसे करें
किसान को इन सारी कठिनाई को मुंह तोड़ जवाब देना है तो जल्द ही मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करें इन में किसान को कम समय और कम लागत में मुनाफा अधिक होता है और घर के सारे सदस्य के सपने चुटकी में पूरा कर सकता है। मुर्गी पालन व्यवसाय ग्रामीण विस्तार में आज कल बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और सरकार भी मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए और किसान की मदद करने के लिए सब्सिडी भी दे रही है। तो इस सब्सिडी का लाभ उठा के किसान मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते है।
देसी मुर्गी पालन योजना
मुर्गी पालन व्यवसाय आप घर पर ही 40 हजार से 50 हजार रूपए में शुरू कर सकते है। इस में केंद्र सरकार और राज्य सरकार सब्सिडी भी देती है। आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए क्या क्या बाते ध्यान में रखनी चाहिए और मुर्गी पालन लोन कैसे ले इन सभी बातों पर विस्तार से जानेंगे। इस लिए आप को हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहना है।
मुर्गी पालन व्यवसाय से एक हफ्ते 7 दिन में कितनी कमाई होती है?
ग्रामीण विस्तार में मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू कर के आप 7 दिन में 10 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमाई कर सकते है। पहले आप को 40 से 50 हजार रुपए की जरूरत होगी मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए और यह आप अपने घर के आंगन में या तो खेत में भी कर सकते है।
मुर्गी पालन के लिए आप को राज्य सरकार और केंद्र सरकार सहाय भी करती है और मुर्गी पालन के लिए ट्रेनिंग भी देती है। मुर्गी पालन शुरू करने से पहले लाइसेंस लेना पड़ता है।और मुर्गी पालन करने से पहले यह भी आप को पक्का करना है को कौन सी मुर्गी का पालन करें इन सभी बातों को अच्छे से समाज लो बाद में मुर्गी पालन व्यवसाय ग्रामीण विस्तार में शुरू करें।
मुर्गी पालन से कमाई कैसे होती है?
मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू कर के आप को दो प्रकार से कमाई होती है। एक तो मुर्गी का अंडा बेच के और मुर्गी का मांस बेचकर मुर्गी पालन व्यवसाय में आप को मुर्गी के छोटे चुजे को पौष्टिक आहार खिलाना है और कोई बीमारी ना लगे इस लिए मुर्गी के रहने वाली जगह को अच्छे से साफ सफाई कर के रखनी है। और जब मुर्गी को खाने के लिए आहार दे वे भी अच्छा पोष्टिक होना चाहिए।
मुर्गी पालन व्यवसाय कितनी मुर्गी से शुरू करें?
मुर्गी पालन व्यवसाय आप अपनी जगह के चुनाव कर के 10 से 20 मुर्गी से भी शुरू आत कर सकते है। इन में आप को लागत भी कम होती है और कुछ साल बीत जाने के बाद आप मुर्गी पालन में अच्छे से जानकर एक्सपर्ट हो जाए तब आप 50 से 100 मुर्गी का पालन भी कर सकते है। पर पहले आप 10 से 20 मुर्गी का पालन शुरू करे तो आप के लिए सब से बेस्ट रहेगा इन में देशी मुर्गी 1 मुर्गी एक साल में 160 से 180 अंडे देती है। इन से भी आप 7 दिन के 10 हजार तक की कमाई कर सकते है। पर आप ने इन से अधिक मुर्गी का पालन शुरू किया तो साल के लाखो रूपए की कमाई घर बैठे हो सकती है।
अन्य भी पढ़े :
- मुरझा रहा है गेंदा का पोधा तो यह तरीका आजमा के देखे, पौधा फूलो से भर जाएंगा।
- कम लागत में शुरू करे देशी मुर्गी पालन और लाखो रूपए में होगी कमाई
- किसान फरवरी में मिर्च की खेती इस यूनिक तरीके से करें
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को देसी मुर्गी पालन की जानकारी (Desi Murgi Palan Ki Jankari) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।