किसान के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी जाने कितनी मिलेगी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
3/5 - (2 votes)

हमारे देश भारत में लगातार खेती के मशीनरी पर सरकार की तरफ से सब्सिडी योजना चलाई जा रही है और इन सब्सिडी का लाभ भी किसान भाई उठा रहे है ऐसे ही आज हम जानेगे की इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने पर कितनी सब्सिडी मिलेगी (electric tractor kharidne Par Kitni subsidy milegi) और इस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए कैसे करे आवेदन।

electric tractor kharidne Par Kitni subsidy milegi

किसान भाई के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है की अब किसान को कृषि यंत्रो एवं इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार की तरफ से अच्छी सब्सिडी दी जाती है। सरकार पहले तो इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनो पर सब्डिसी अनुदान करते थे पर अब के बाद इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर जैस भारी वाहनों पर भी अच्छी सब्सिडी दे रही है। यह सब्सिडी से किसान बंधू को बहुत ही लाभ मिलेगा।

अब के बाद किसान बंधू कम बजेट में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीद शकेंगे। सरकार की यह योजना से किसान को खेती ने नई यंत्र खरीदने के लिए बहुत फायदा होगा और कृषि के नई यंत खरीदके किसान कम लागत और कम समय में अच्छे से खेती कर शकता है और अधिक मात्रा में उत्पादन प्राप्त कर शकता है।

यह योजना के कारण इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की खरीदी भी ज्यादा मात्रा में होगी। हमारी सरकार का एक और कदम है की फेम 3 के अंतर्गत अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों एवं इलेक्ट्रिक टैक्टर की खरीदी तेजी से होगी और इन से किसान की अच्छा लाभ भी होगा। यह योजना के लिए हमारी सरकार भारी उद्योग मंत्रालय सब्सिडी का प्रस्ताब भी तैयार हो गया है।

यह योजना से किसान को क्या लाभ होगा

यह योजना में किसान को इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने पर बहुत अच्छा लाभ होगा जैसे की इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से किसान अपनी जमीन की जुताई करेंगे तो लागत में 90% प्रतिशत की रहत रहेगी। यह योजना से माध्यम वर्ग के किसान और छोटे किसान बहुत खुश हुए है। यह योजना की वजे से हमारे देश के कई सारे छोटे किसान नया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीद के अपनी जमीन की अच्छे से जुताई और अन्य काम कर के कम लागत में अच्छा उत्पादन प्राप्त कर रहे है।

आज के समय में देखा जाए तो कई किसान ऐसे भी है जो छोटा (मिनी) ट्रैक्टर से भी अपनी जमीन जी जुताई से लेकर अन्य काम बड़ी आसानी से कर लेते है। यह मिनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की मदद से किसान खेती का खर्च तो कम कर शकते है पर छोटे किसान यह योजना का फायदा उठा के नई मिनी इलेक्ट्रिक टैक्टर अपने घर पर भी बचा सकते है। यह इलेक्ट्रिक टैक्टर का फायदा केवल खेती में ही नहीं है इन से पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा।

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की विशेषता और सुविधा

यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कई सारे किसान बंधू की जरुरत पूरी करता है और इन की मदद से कृषि में भी क्रांति ला शकते है। और जब किसान कोई बागबानी करता है तब तो यह मिनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बहुत ही काम आता है। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता और खेतीबाड़ी की बात करे तो कम समय और कम लगत में अच्छा उत्पादन प्राप्त कर शकता है। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की मदद से 90 प्रतिशत तक का खर्च भी कम होता है।

यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को आप अपने घर पर भी चार्ज कर शकते है और आप के आस पास के चार्जिंग स्टेशन पर भी चार्ज कर शकते है। हमारे देश में आज कल बहुत बड़ी संख्या में चार्जिंग स्टेशन की स्थापना हो रही है।

किसान को मिनी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने के लिए कितनी सब्सिडी मिलेगी

किसान को इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने के लिए सरकार की तरफ से 20% से 25% तक की सब्सिडी दी जा शक्ती है। यह सब्सिडी से नई इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने के खर्च में कमी होगी और वर्तमान समय में यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर नई बनाने के लिए खर्च भी अधिक होता है। यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने के लिए जो बैटरी कोस्ट उपयोग होता है वे काफी महँगा है। मानलो की इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत 5 लाख रुपए है तो किसान को खरीद ने के लिए 3.75 लाख से 4 लाख रुपए ही भरना होगा। बाकि की रकम सरकार की तरफ से भरपाई होगी। इन से किसान को सीधे 1 लाख से 1.25 लाख रुपए की बचत सीधी हो जाएगी

इस साल 2023 में हमारे देश भारत के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कितनी हुई है

हाल के समय में हमारे देश भारत में भी बहुत बड़ी मात्रा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हो रही है। हाल के समय में हमारे देश में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री 10 लाख यूनिट से भी अधिक की हो चुकी है। और यह बिक्री बड़ी तेजीसे बढ़ रही है। इस में तमिलनाडू राज्य की कंपनी को अच्छा लाभ हुआ है। और यह इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की बात करे तो 40% तो तमिलनाडू की कंपनी ने बिक्री है। तमिलनाडू राज्य की सिर्फ 3 बड़ी कंपनी ने तक़रीबन 4.10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर शुके है। इन में ओला, टीवीएस जैसी कंपनी ने भी अधिक मात्रा में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है।

तमिलनाडू सरकार का मानना है की वर्ष 2025 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग में 50 हजार करोड़ का निवेश आएगा और इन से तमिलनाडू के कई लोगो को नौकरी करने का मौका मिलेगा। जैसे की 1.5 लाख से भी अधिक लोगो को रोजगार भी मिलेगा। आप की जान के कहती बता दे की देश में 20 सितंबर तक का 10.44 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्टेशन हो गया है और 4.14 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार भी कर लिया है।

अन्य भी पढ़े :

आज के यह आर्टिकल में आप को इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने पर कितनी सब्सिडी मिलेगी (electric tractor kharidne Par Kitni subsidy milegi) इन के बारे में बहुत कुछ जानकारी दी है।

यह आर्टिकल आप को नई इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने के लिए बहुत हेल्प करेंगे और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है और यह आर्टिकल आप अपने किसान बंधू और अपने मित्रो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

1 thought on “किसान के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी जाने कितनी मिलेगी”

Leave a Comment

buttom-ads (1)