गेहूं की फसल में फुटाव बढ़ाने का 5 तरीका (Gehu Ki Fasal Me Futav Badhane Ka 5 Tarika) : हमारे देश भारत में कई सारे राज्य में किसान गेहूं की खेती बड़े पैमाने में करते है। और कई किसान को गेहूं की फसल से बंपर उत्पादन प्राप्त होता है तो कई किसान को गेहूं की फसल से कम उत्पादन होता है। पर आज के इस आर्टिकल में जो किसान को गेहूं की फसल से कम उत्पादन मिलता है उन किसान को भी अधिक उत्पादन मिलेगा। गेहूं की फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए यह 5 तरीके वरदान रूप साबित होगा।
गेहूं की फसल में फुटाव बढ़ाने का 5 तरीका (Gehu Ki Fasal Me Futav Badhane Ka 5 Tarika)
गेहूं की फसल में फुटाव बढ़ने के लिए किसान इन 5 तरीके का इस्तेमाल करेंगे तो गेहूं के कल्ले तो बढ़ेंगे साथ में इन के उत्पादन में भी बड़ोतरी होगी। गेहूं की फसल करने वाले सभी किसान इन तरीके का इस्तेमाल कर के उत्पादन अधिक प्राप्त कर के अच्छी कमाई के साथ बंपर मुनाफा कर शकते है।
गेहूं के कल्ले बढ़ाने का टॉप 5 तरीका
गेहूं की फसल में कल्ले बढ़ाने के लिए किसान को कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए। जैसे की गेहूं की फसल जब 20 से लेकर 25 दिन की हो जाए तब इन में फुटाव होता है और कल्ले बनने शुरू हो जाता है। तब इन की फसल में कुछ खाद योग्य मात्रा में डालनी बहुत जरूरी है।
गेहूं की फसल में कल्ले कैसे बढ़ा शकते है?
गेहूं की फसल में पौधे से निकलने वाले कल्ले की मात्रा बढ़ने के लिए किसान जिंक खाद का प्रयोग करे। गेहूं की फसल में बुवाई के साथ भी जिंक खाद का इस्तेमाल कर शकते है। अगर किसान ने पिछले 1 से 2 साल तक जिंक का प्रयोग नहीं किया तो जरूर करे इन का रिजल्ट बढ़िया मिलेगा और गेहूं के पौधे से फुटाव भी ज्यादा होगा।
गेहूं की फसल में कल्ले बढ़ाने के लिए योग्य समय पर सिंचाई करनी चाहिए। और यह सिंचाई आप अपनी जमीन की मिट्टी पर निर्भर रखती है। कई किसान गेहूं की फसल में बुवाई के बाद 25 दिन में अंतर में पहेली सिंचाई कर देते है पर यह बिलकुल गलत है। वे पहेली सिंचाई आप मिट्टी की नमी देख के करे।
गेहूं की फसल में पहेली सिंचाई के साथ यूरिया खाद का प्रयोग कैसे करे
गेहूं की फसल में पहेली सिंचाई के साथ यूरिया खाद को योग्य मात्रा में देना चाहिए। अगर किसान ने गेहूं की पहेली सिंचाई के साथ ज्यादा यूरिया खाद का प्रयोग किया यो गेहूं के पौधे की जड़ ख़राब होने का खतरा बढ़ जाता है। बाद में गेहूं के पौधे का अच्छा ग्रोथ नहीं होता है और फुटाव भी कम होने से कल्ले भी कम निकलते है और उत्पादन में भी कमी देखने को मिलेगी।
किसान ने गेहूं की जो भी उन्नत किस्में की बुवाई की है इन फसल में गेहूं के पौधे कमजोर दिखाई देते है और फुटाव भी कम हुआ है तो गेहूं के कल्ले की बड़ोतरी के लिए आप NPK 19 : 19 : 19 सिंचाई के साथ डाल शकते है। और इस NPK का छिड़काब भी अच्छे से पानी में घोल बना के कर शकते है। इन से गेहूं की फसल को योग्य मात्रा में नाट्रोजन, फास्फोरस, और पोटाश जैसे पोषक तत्व की पूर्ति होती है। और गेहूं के पौधे में फुटाव बढ़िया होता है और कल्ले भी ज्यादा निकलते है।
NPK 19 : 19 : 19 का प्रयोग आप एक एकड़ के हिसाब से 1 किलोग्राम की मात्रा लेकर कर शकते है। इन के आलावा आप गेहूं की फसल में जब खरपतवार ज्यादा होता है तब इन का भी नियंत्रण करते रहे। हमने देखा है की कई किसान बंधू गेहूं के कल्ले बढ़ाने के लिए BSF कंपनी का plant growth regulator का भी प्रयोग करते है और इन के रिजल्ट भी अच्छे मिलते है। पर कई किसान बंधू इन के साथ अन्य दवाई का भी प्रयोग करते है पर यह गलत है। plant growth regulator का प्रयोग करना है तो इन का सिंगल ही प्रयोग करे रिजल्ट धासु मिलेगा।
अन्य भी पढ़े :
- अगेती तरबूज की खेती इस महीने में करें ताकि अधिक पैदावार के साथ अच्छी कमाई होगी
- चने की यह टॉप 10 किस्में की बुवाई कर के किसान अधिक उत्पादन के साथ अच्छी कमाई कर शकता है
- हल्दी की खेती इस प्रकार कर के किसान अधिक उपज के साथ अच्छी कमाई कर शकता है।
गेहूं की फसल में गेहूं के फुटाव बढ़ने के लिए और गेहूं के कल्ले बढ़ने के लिए इन तरीके का प्रयोग करे। ताकि गेहूं की फसल से अधिक उत्पादन होगा और किसान को अच्छी कमाई के साथ अधिक मुनाफा भी प्राप्त होगा।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गेहूं की फसल में फुटाव बढ़ाने का 5 तरीका (Gehu Ki Fasal Me Futav Badhane Ka 5 Tarika) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।