गेहूं की फसल में करे इन खाद का इस्तेमाल उत्पादन बढ़ेगा और किसान होगे मालामाल

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

गेहूं की फसल में इन खाद का इस्तेमाल करने से फसल की वृद्धि अच्छी होती है इस लिया उत्पादन भी अधिक मिलता है और किसान अच्छी कमाई कर के मालामाल हो जाता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की गेहूं की फसल में कोन कोन सी खाद और कब देना चाहिए (Gehu Ki Fasal Me Khad Kitna Aur Kab Dena Chahia) ताकि अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके।

Gehu Ki Fasal Me Khad Kitna Aur Kab Dena Chahia

किसान खरीफ मौसम की फसल की कटाई कर के रबी फसल की तैयारी करने लगते है। और यह गेहूं की फसल रबी मौसम की एक महत्वपूर्ण फसल है। इस गेहूं की फसल हमारे कई सारे राज्य में किसान बड़े पैमाने में करते है और अच्छा उत्पादन के लिए कई सारे खाद का भी इस्तेमाल करते है। गेहूं की फसल में इन खाद का इस्तेमाल कर के अच्छा उत्पादन प्राप्त कर शकते है।

गेहूं की फसल से अधिक उत्पादन के लिए किसान को कई बातो पर ध्यान देना चाहिए। जैसे की मिट्टी पसंदगी, तापमान एवं जलवायु, योग्य समय पर सिंचाई और खाद देना चाहिए। इन के अलावा उन्नत किस्में आदि बातो का ध्यान रखना चाहिए।

गेहूं की उन्नत तरीके से खेती करने के लिए आप बलुई दोमट मिट्टी, और चिकनी दोमट मिट्टी सब से अच्छी मानी जाती है। इन मिट्टी में गेहूं की सभी किस्में अच्छा उत्पादन देती है। और तापमान की बात करे तो बीज बुवाई के समय 18°C तक का तापमान अच्छा माना जाता है और पौधे की अच्छी विकास के लिए 20°C से 26°C तक का सही माना जाता है।

गेहूं की खेत तैयारी में अच्छे से दो से तीन बार ट्रैक्टर की मदद से मिट्टी को पलटदे और आखरी जुताई से पहले एक हैक्टर के हिसाब से 13 से 15 टन सड़ी गोबर की खाद डाल के मिट्टी में अच्छे से मिलादे और पाटा चला के जमीन को समतल कर ले। बाद में इस खेत में गेहूं के उन्नत किस्में के बीज पसंद कर के बुवाई कर शकते है।

Gehu Ki Fasal Me Khad Kitna Aur Kab Dena Chahia

गेहूं की फसल में कोन कोन सी खाद और कब देना चाहिए

गेहूं की उन्नत खेती के लिए और अधिक उपज प्राप्त करने के लिए किसान को योग्य समय पर सही मात्रा में खाद देना चाहिए। हम सब अच्छे से जानते है की किसी भी फसल की अधिक उत्पादन के लिए मिट्टी का परीक्षण कर के योग्य मात्रा में खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। तब जाकर किसान को इन फसल से बंपर उत्पादन प्राप्त होता है। गेहूं की खेती में किसान डीएपी और एसएसपी खाद का इस्तेमाल तो बहुत करते है पर इन के अलावा भी कई खाद ऐसे है जो गेहूं की फसल में अच्छा रिजल्ट देती है।

गेहूं की उन्नत किस्में के बीज बुवाई करते समय खाद

गेहूं की उन्नत किस्में के बीज मुख्य खेत में बुवाई करने से पहले इन खाद का इस्तेमाल किसान बंधू करते है। जैसे की नाइट्रोजन, फास्फोरस, एवं पोटाश खाद का इस्तेमाल करते है। और इन का नाप एक हैक्टर के हिसाब से नाट्रोजन 100 किलोग्राम, फास्फोरस 20 किलोग्राम और पोटाश 30 किलोग्राम के दर से इस्तेमाल करना चाहिए। यह सभी खाद देने से गेहूं के पौधे अच्छे से वृद्धि करते है और बडिया पैदावार प्राप्त होती है।

आम तो गेहूं के बीज की मुख्य खेत में बुवाई करने से पहले कई प्रकार के खाद बाजार में उपलब्ध है। डीएपी में नाईट्रोजन की मात्रा 18% प्रतिशत होती है और फास्फोरस की 46% प्रतिशत होता है और एसएसपी की बात करे तो इन में फास्फोरस की मात्रा 16% प्रतिशत होती है और सल्फर 11% पाए जाते है और जब एनपीके 12,32,16 खाद की बात करे तो नाट्रोजन 12% प्रतिशत और फास्फोरस 46% प्रतिशत होता है पोटाश 16% प्रतिशत मोजूद होता है। यह सब खाद गेहूं की फाल में किसान इस्तेमाल करते है।

प्रगतिशील किसान बंधू अब तो अच्छे से समाज गई होंगे की गेहूं की फसल को अच्छी वृद्धि और अधिक उत्पादन के लिए कौन सा खाद सब से अच्छा रहेगा। पर जो किसान नहीं समाज शके इन को हम बता दे की गेहूं की उन्नत खेती और अधिक उत्पादन के लिए सब से अच्छा खाद एनपीके 12,32,16 सब से अच्छा खाद साबित होगा

गेहूं की फसल में कितनी बार खाद देना चाहिए।

गेहूं की फसल उन्नत तरीके से करने के लिए और अधिक उपज प्राप्त करने के लिए किसान को गेहूं की फसल में 3 से 4 बार योग्य मात्रा में खाद देना चाहिए। एक तो गेहूं के उन्नत किस्में के बीज मुख्य खेत में बुवाई करते समय और दूसरी बार जब पहेली सिंचाई करते है तब इन के बाद तीसरी सिंचाई या बारिश हो तब एक बार योग्य मात्रा में खाद का इस्तेमाल करे तो गेहूं की फसल अच्छे से विकास करती है और उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है। जो किसान भाई इस साल गेहूं की फसल कर रहे है वे इस प्रकार खाद का इस्तेमाल करे और देखे कितना उत्पादन हुआ।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गेहूं की फसल में कोन कोन सी खाद और कब देना चाहिए (Gehu Ki Fasal Me Khad Kitna Aur Kab Dena Chahia) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को गेहूं की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)