जीरे की बुवाई के बाद जब 30 दिन की फसल हो जाए तब करे इस उर्वरक का प्रयोग ग्रोथ होगा बढ़िया

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Jeera Ki Fasal Me Konsa Khad Dalna Chahiye

जीरे की फसल में कोनसा खाद डालना चाहिए (Jeera Ki Fasal Me Konsa Khad Dalna Chahiye) : किसान भाई जीरे के वैश्विक उत्पादन में भारत का योगदान लगभग 70 प्रतिशत है। गुजरात और राजस्थान भारत में प्रमुख जीरा उत्पादक राज्य हैं। देश के कुल उत्पादन में इन दोनों राज्यों का योगदान 90 % है। देश में 2020 के दौरान 8.41 लाख हेक्टेयर में जीरा लगाया गया और 649 किग्रा प्रति हेक्टेयर उत्पादकता से कुल 5.46 लाख टन का उत्पादन प्राप्त हुआ।

गुजरात जीरा उत्पादकता में विश्व में अग्रणी है। साथ ही जीरे के निर्यात में भी गुजरात की हिस्सेदारी अहम है। गुजरात राज्य में जीरे की खेती मुख्य रूप से सुरेंद्रनगर, बनासकांठा, पाटन, कच्छ, अहमदाबाद, मोरबी, पोरबंदर आदि जिलों में की जाती है। कम पानी और उर्वरक की आवश्यकता और उच्च बाजार मूल्य के कारण जीरे की फसल की लाभप्रदता अन्य रवि फसलों की तुलना में अधिक है।

यह भी पढ़े : 1 बीघे जमीन से लाखो रुपए का मुनाफा करना है तो आज से ही करे इस खेती की शुरुआत

जीरे में उर्वरक प्रणाली कौनसी करे?

किसान भाई जब जिरेकी फसल 30 दिन की हो जाए तो निराई-गुड़ाई के बाद नाइट्रोजन पूरक उर्वरक के रूप में प्रयोग करें। मिट्टी की तलहटी तक पहुंचने वाली नमी में पानी डालने के बाद शाम को पूरक उर्वरक देना चाहिए। किसान भाई जब जीरे की फसल में प्रति हेक्टेयर 30 कि.ग्रा, नाइट्रोजन एवं 15 कि.ग्रा, फॉस्फोरस की अनुशंसा की जाती है। जिसमें से 15 किग्रा, नाइट्रोजन एवं 15 कि.ग्रा, आधार उर्वरक के रूप में फास्फोरस एवं शेष 15 कि.ग्रा नाखना चाहिए।

भाल एवं तटीय कृषि जलवायु क्षेत्र में जीरे की खेती खेती विधि से की जाती है किसानों को अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त करने हेतु जीरे की फसल प्रति हेक्टेयर 30 किग्रा. नाइट्रोजन एवं 30 कि.ग्रा. आधार में फास्फोरस एवं 30 कि.ग्रा. बुआई के 30 दिन बाद नाइट्रोजन पूरक उर्वरक डालने की सलाह दी जाती है।

जीरे की जैविक खेती में रसायन

अगर किसान जीरे की जैविक खेती करना चहिते है तो इस प्रकार का खाद का प्रयोग कर शकते है। खाद के स्थान पर 6 टन छानी हुई खाद प्रति हेक्टेयर डालें और बुआई से पहले एज़ैटोबैक्टर (एबीए 1) और पीएसबी (पीएसबी 1) का बीजोपचार जरूर करें।

Jeera Ki Fasal Me Konsa Khad Dalna Chahiye

इसे भी पढ़े : अब के बाद आपके घर की छत पर फ्री में लगेगी सोलर पैनल

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को घर के ऊपर फ्री में जीरे की फसल में कोनसा खाद डालना चाहिए (Jeera Ki Fasal Me Konsa Khad Dalna Chahiye) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

अन्य भी पढ़े : लहसुन की फसल में कौन सा टॉनिक का इस्तेमाल करे

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment