किसान के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी खेती की मशीनें अब 50 प्रतिशत से भी कम कीमत में मिलेगी अभी करे आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आज के समय में किसान खेती में बहुत सारे यंत्र का उपयोग कर रहे है और यही कृषि यंत्र की मदद से अब खेती करना हुआ है आसान इस यंत्र की मदद से किसान कम समय में अधिक कार्य और अधीक उत्पादन प्राप्त करते है। आज के इस आर्टिकल हम जानेगे की यह कृषि यंत्र कैसे खरीदें (Krishi Yantra Kaise Kharide) इन के बारे में बहुत कुछ जानेगे

Krishi Yantra Kaise Kharide

कृषि मशीन का उपयोग करने से किसान को कम समय में और कम लगत में अधिक उपज तो मिलती ही हे पर इन की एक और खास बात है जो किसान यह कृषि यंत्र खरीदी पर भी सरकार बहुत बड़ी सब्सिडी भी प्रदान कर रहे है। किसान को विविध योजना का लाभ मिले इस लिए सरकार तरफ से कई सारी योजना चलाई जा रही है। और यह सब्सिडी पर किसान कृषि मशीन खरीदने पर बड़ी राहत दी जाती है। ऐसे ही एक योजना का नाम है स्माम योजना यह योजना में सरकार की तरफ से किसान को 50 से लेकर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। यह योजना का लाभ सीमांत और लघु दोनों किसान को लाभ दिया जा रहा है। अगर आप भी एक किसान है और आप भी कृषि यंत्र खरीदना चाहते है तो आप को भी भारी सब्सिडी मिलेगी।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे की यह स्माम योजना का लाभ लेने के लिए कहा पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी और लाभार्थी की क्या क्या पात्रता होनी चाहिए। और बात करे तो इस योजना में किसान को कितनी सब्सिडी सरकार की तरफ मिलेगी आदि बातो पर अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे।

यह स्माम योजना क्या है

हमारे केंद सरकार की तरफ से किसान को कम रकम में खेती के मशीन देनेके लिए यह स्माम योजना शुरू की है। और यह स्माम योजना का पूरा नाम सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मशीनाइजेशन (Sub Mission on Agricultural Mechanization) होता है। यह योजना में किसानो को विविध मशीनें पर विविध वर्ग यानि के (OBC, ST, SC ) के किसान को अलग अलग सब्सिडी का फायदा मिलता है यह योजना में किसान को कृषि यंत्र खरीदने पर 50% से लेकर 80% तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाता है। इस प्रकार यह योजना का लाभ उठा के किसान बंधू खेती से जुड़े विविध यंत्र मशीन की खरीदी कर शक्ति है और अपनी खेती में कम समय में और कम लगत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर शकते है।

किसान को किन खेती के यंत्र खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी

किसान को यह सब कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार की तरफ से बहुत बड़ी सब्सिडी मिल रही है। जैसे की ट्रैक्टर, ट्रैक्टर चलित टेलर, पावर टिलर, खेती में दवाई का छिड़काव करने के लिए ड्रोन, कंबाइन हार्वेस्टर, स्व-चालित मशीनरी, रोटावेटर, मल्टी क्रॉप थ्रेसर इस प्रकार के कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी का लाभ मिलता है। और इस बात का भी ध्यान दे की यह खेती के मशीन पर विविध सब्सिडी दी जाती है और यह सब्सिडी जे ते मशीन की लागत पर निर्धारित करते है। और इस यंत्र पर GST टैक्स किसान को भरना होगा।

  • इस स्माम योजना का लाभ लेने के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाहिए।
  • यह स्माम योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ नियम और शर्ते भी राखी है, जो इस प्रकार के है।
  • इस स्माम योजना का लाभ पुरे भारत के किसी भी किसान ले शकता है।
  • इस योजना का फायदा छोटे किसान और बड़े किसान दोनों और महिला किसान को भी दिया जाता है
  • जो किसान ने आज तक किसी केंद की योजना का लाभ नहीं लिया है इन्हे भी मिलेगा

यह स्माम योजना का ऑनलाईन आवेदन करने के लिए इस प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी

स्माम योजना का ऑनलाईन आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी और यह दस्तावेजों साथ रखे ताकि आप को ऑनलाईन आवेदन करते समय कोई परेशानी ना नहो

  • लाभार्थी का पास पोर्ट साईज फोटो
  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर
  • लाभार्थी का चुटनी कार्ड (वोटर आईडी)
  • किसान का रहेठान प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी का जाति प्रमाण पात्र
  • जमीन का दस्तावेज
  • लाभार्थी के बैंक अकाउंट की पास बुक

इस स्माम योजना का ऑनलाईन आवेदन कैसे करे

इस यजना का लाभ लेने के लिए किसान को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। और यह ऑनलाईन आवेदक की प्रकिया कुछ इस प्रकार से करे। इस योजना का ऑनलाईन आवेदन इस प्रकार से करे।

  • स्माम योजना का ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आप को इस आधिकारिक वेबसाईट https://agrimachinery.nic.in/ पर जाना होगा
  • यहां जाकर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिंक करे
  • यहां रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर फार्मर पर क्लिंक करे
  • यह क्लिंक करने से फॉर्म खुल जाएगा और इस फॉर्म में जो भी दस्तावेज और डोक्युमेंट की जरूरत है वे सब माहिती भरे
  • यह सभी जानकारी भर के एक बार अच्छे से चेक भी करे बाद में या सब्मिट बटन पर क्लिंक करे
  • यह करने से आप का ऑनलाईन आवेदन की प्रकिया पूर्ण होगी

अन्य भी जरूर पढ़े :

आज के इस आर्टिकल हमने आप को कृषि यंत्र कैसे खरीदें (Krishi Yantra Kaise Kharide) इन के बारे में बहुत कुछ बताया है और इस आर्टिकल आप को नई कृषि यंत्र खरीदने के लिए बहुत ही हेल्प मिलेगी इस प्रकार की विविध योजना और खेती से जुड़े नई समाचार और नई तोर तरीके के बारे में रोजाना माहिती अपने फोन पर जानना चाहते है तो आप हमारा यह ब्लॉग ikhedutputra.com को सब्सक्राब करे।

यह आर्टिकल आप अपने मित्रो और किसान बंधू को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और इस प्रकार की कई सारि सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना और खेती से जुडी बाते जानने के लिए हमारे साथ बने रहे और इस आर्टिकल के अंत तक बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment