पीएम फसल बीमा योजना का लाभ इन 7 जिले के किसान को नहीं मिलेगा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
5/5 - (1 vote)
PM Fasal Bima Yojana Kya Hai

पीएम फसल बीमा योजना क्या है (PM Fasal Bima Yojana Kya Hai) : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत हमारे देश की सरकार ने साल 2016 में शुरुआत की थी। और इस पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के माध्यम से किसान को किसी कुदरती (प्राकृतिक) आपदा से जो फसल का नुकशान हुआ है इन की भरपाई की जाती है।

किसान को इस योजना में प्राकृतिक आपदा जैसे की बेमौसमी बारिश, तूफान, ओलावृष्टि, आंधी, बाढ़, आदि कुदरती आपदा से किसान की फसल में जो नुकशान होता है इन नुकशान की भरपाई करने के लिए मुआवजा (राशि) दी जाती है। पर इस साल 2024 में हमारे देश के इन जिले की बीमा कंपनी ने अपने हाथ खींच लिए है। इस लिए इन 7 जिले के किसान को फसल बीमा का लाभ नहीं मिलेगा।

इन 7 जिले के किसान का कहना है की फसल बीमा के लिए कोई बीमा कंपनी तैयार नहीं है तो हम किसान भाई फसल बीमा करवा ने के लिए किस के पास जाए। और जो फसल में नुकशान होने पर कौन इस नुकशान की भरपाई करेंगे। आम तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान को फसल में नुकशान होने पर नुकशान की भरपाई के लिए शुरू की गई है। इन जिले के किसान राज्य सरकार से अपनी फसल का बीमा करने के लिए और इन नुकशान की भरपाई करने की मांग कर रहे है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम पीएम फसल बीमा योजना क्या है (PM Fasal Bima Yojana Kya Hai) और इस योजना से किसान को कितना लाभ होता है इन के अलावा वो कौन से 7 जिले है जो पीएम किसान फसल बीमा योजन का लाभ नहीं मिलेगा इन सभी बाते पर विस्तार से जानेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

पीएम फसल बीमा योजना क्या है (PM Fasal Bima Yojana Kya Hai)

पीएम फसल बीमा योजना एक सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है। इन की शुरुआत साल 2016 में की गई थी। और इस योजना में किसान को फसल में जब कोई प्राकृतिक (कुदरती) आपदा से नुकशान होता है तब इन बीमा कपनी इन फसल नुकशान की भरपाई के लिए किसान को मुआवजा देती है।

इस राज्य के 7 जिले के किसान को नहीं मिल पाएगा मुआवजा

हमारे देश के हरियाणा राज्य के इन 7 जिले के किसान को नहीं मिल पाएगा मुआवजा। मिडिया रिपोर्ट से पता चला है की हरियाणा राज्य के इन 7 जिले जैसे की जींद, महेंद्रगढ़, अंबाला, गुरुग्राम, सोनीपत, हिसार, करनाल, इन जिले के किसान को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इन जिले के लिए फसल बीमा योजना के लिए कोई बीमा कंपनी नहीं मिली है। इस बार किसी बीमा कंपनी को फसल बीमा की जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

किसान इस बात से अति चिंतित है की फसल बर्बाद हो जाने से बहुत नुकशान हुआ है इन का मुआवजा कैसे मिलेगा और कहा फसल नुकशान का रिपोर्ट दे ताकि जो फसल में नुकशान हुआ है इन का मुआवजा मिल जाए। इस पीएम फसल बीमा योजन के माध्यम से पिछले साल करनाल के 79 किसान बंधू को फसल का नुकशान होने पर 6 लाख का मुआवजा दिए गई थे।

हरियाणा राज्य में हाल में होने वाली बारिश और ओलावृष्टि से किसान की खड़ी फसल में बहुत नुकशान हुआ है। पर इस साल करनाल जिले में कोई फसल बीमा योजना को लागू नहीं किया है। इस लिए किसान बड़ी दुविधा में है की फसल बीमा करने के लिए कहा जाए और जो फसल में नुकशान हुआ है इन की भरपाई कैसे होगी। यह सरकार की गलती (लापरवाह) से और बदलते मौसम के कारण किसान को यह परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस बैमोसम बारिश के कारण गेहूं और सरसों की फसल में बहुत नुकशान हुआ है। और कृषि विभाग की तरफ से फसल नुकशान का आकलन किया है और किसान की फसल में जो नुकशान हुआ है इन का भरपाई पीएम फसक बीमा योजना की तरफ से कोई लाभ नहीं मिलेगा।

पीएम फसल बीमा योजना में किसान को फसल की कितने नुकशान पर भरपाई की जाती है।

पीएम फसल बीमा योजना में किसान को फसल में होने वाले प्राकृतिक (कुदरती) आपदा से फसल में जब 33 प्रतिशत के अधिक नुकशान होता है तब फसल बीमा का लाभ मिलता है। इस में किसान को जब फसल का नुकशान हो जाए तब 72 घंटो में किसान को कृषि विभाग के अधिकारी को और बीमा कंपनी को सूचना देनी चाहिए। और किसान को यह बीमा प्रिमियम रबी फसल ले लिए 1.5 प्रतिशत, खरीफ मौसम के लिए 2 प्रतिशत और बागवानी और वाणिज्यिक फसलों के लिए 5 प्रतिशत तक की राखी बीमा करवाने के लिए प्रीमियम के रूप में भरनी पड़ेगी।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को पीएम फसल बीमा योजना क्या है (PM Fasal Bima Yojana Kya Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment