Rajkot Gaming Zone Fire : राजकोट में गेमिंग जोन में लगी आग 24 लोगो का मोत

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rajkot Gaming Zone Fire

राजकोट गेमिंग जोन (Rajkot Gaming Zone Fire) : हमारे देश भारत के गुजरात राज्य में यह राजकोट शहर है और यह छोटे बच्चो से लेकर बड़े लोग तक कई विविध गेम्स खेल ने के लिए आते जाते थे। यह राजकोट का गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोग भी इन से बहार नहीं निकल शके और इस लगी आग का कोई करना अभी तक सामने नहीं आया है।

गेमिंग जोन में एंट्री करने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था और गेमिंग जोन से बहार निकलने के लिए भी यह रास्ता था इस लिए जब गेमिंग जोन में चारो तरफ भयानक आग लगने से किसी को भागने का मौका ही ना मिला और इस भीषण आग की लपेट में 16 छोटे बच्चे और बड़े लोग कुल मिला के 27 लोगो गेमिंग जोन के अंदर ही फंस गई और आग इतना बड़ा स्वरूप था की 5 KM तक दिखाई देता था धुएं का गुबार इन में फंसे सभी लोग को आने इतनी बुरी तरीक से लपेट में लिया की इन लोगो को पहचान करना भी मुश्किल हो गया।

गुजरात के राजकोट शहर में टीआरपी गेमिंग जोन में लगी आग की घटना ने सभी लोगो का दिल दहलाने वाली है। जब इस गेमिंग जोन में आग लगी तब पूरा गेमिंग जोन छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोगो से खचाखस भरा हुआ था। और यह घटना 25 मई 2024 के दिन 4 बजे यह गेमिंग जोन में भयानक आग लगी और कई छोटे बच्चे के साथ बड़े लोग भी इस हदशा का शिकार बने।

Rajkot Gaming Zone Fire

अधिकारियों का कहना है की जब यह गेमिंग जोन में आग लगी तब इस आग का स्वरूप इतना बड़ा था की दूर दूर यानि के 5 KM तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। इस आग लगने का मुख्य कारन अभी तक पता नहीं चला है पर जल्द से जल्द पता चल जायेगा की यह गेमिंग जोन में आग लगने का मुख्य कारण क्या है पर कुछ चस्मदीदो का कहना है की यह आग कूड़े के ढेर से लगी है।

यह गेमिंग जोन में आग लगने के कुछ ही समय में राजकोट के दमकल विभाग को पता चल गया था और इस भयानक आग को काबू पाने के लिए कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंच गई थे पर तब तक आग ने इतना भयानक स्वरूप धारण कर लिया था की आग बजाने में काफी समय लग गया था। और जो लोग इस गेमिंग जोन में पूरी तरह से फंस गई थे इन्हे बुरी तरह से आग ने जला दिया और मृतक शरीर पहचान करना भी मुश्किल हो गया था।

राजकोट के इस गेमिंग जोन के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कमिश्रर राजू भार्गव जी ने यह भी बताया की इस गेमिंग जोन की ओनरशिप युवराज सिंह सोलंकी नाम के व्यक्ति के पास है। इन पर भी लापरवाही का मामला दर्ज कर के घटना की जांच की जाएगी। और गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने भी इस घटना की एसआईटी जांच करने का आदेश दे दिया है। और आगे से भी कहा है की आगे चल के ऐसी कोई घटना ना घाटे इस लिए तत्काल में राजकोट में जो भी गेमिंग जोन चल रहे है इन सभी को बंध करने का आदेश दे दिया है।

राजकोट के इस गेमिंग जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पर अभी भी इन के पार्टनर तीन फरार है इन की जल्द से जल्द तलाश कर लेंगे। यह गेमिंग जोन में पिछले हिस्से में रेनोवेशन का काम चल रहा था। और इन हातचे से दो दिन पहले भी शॉर्ट सर्किट हुआ था इस लिए पूरा गेमिंग जोन दो दिन तक बंध था और पर गेमिंग जोन चालू करने के पहले राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से NOC नहीं लिया गया था।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को राजकोट गेमिंग जोन (Rajkot Gaming Zone Fire) इस के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment