हमारे कृषि अनुसंधान संस्थान ने सोयाबीन किसान को जारी की नई गाइडलाइन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Soybean Adhik Paidawar Ke Liye Kya Karen

सोयाबीन अधिक पैदावार के लिए क्या करें (Soybean Adhik Paidawar Ke Liye Kya Karen) : हमारे देश भारत में कई राज्य में सोयबीन की खेती किसान करते है और अधिक मात्रा में उत्पादन और कमाई करते है। हमारे देश भारत के मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात आदि राज्य में सोयाबीन की खेती की जाती है।

किसान कई बार सोयाबीन की अधिक पैदावार के लिए कई अलग अलग खाद और कीट नाशक दवाई का इस्तेमाल बहुत ही कर देते है बाद में सोयाबीन की खेती में किसान को उत्पादन कम प्राप्त होता है और लागत अधिक हो जाती है किसान को बहुत नुकशान हो जाता है इस लिए हमारे कृषि वैज्ञानिकों की किसान को सोयाबीन की फसल से अधिक उत्पादन के लिए सलाह दी है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की सोयाबीन अधिक पैदावार के लिए क्या करें (Soybean Adhik Paidawar Ke Liye Kya Karen) और कैसे अधिक उत्पादन के साथ अच्छी कमाई करें। यह सब जानकारी के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

सोयाबीन की अधिक उपज के लिए क्या करें?

सोयबीज की अधिक पैदावार के लिए हमारे कृषि अनुसंधान संस्थान ने किसानों को बताया है की अगर किसान हर साल सोयाबीन की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त करना चाहता है तो किसान को ग्रीष्मकालीन में जमीन की गहरी जुताई करनी चाहिए। और मिट्टी को अच्छे से धुप लगे इस लिए खुल्ला छोड़ देना है बाद में पाटा लगा के मिट्टी को समतल करे ताकि सिंचाई में कोई दिकत ना हो। और जब सोयाबीन की उन्नत किस्म के बीज खरीदने जाए तब एक ही किस्म के बीज नहीं खरीदने है आप को दो से तीन अलग अलग किस्म के बीज करनी है।

इन के आलावा आप दो से तीन साल बाद अपनी खेत की विपरीत दिशा में गहरी जुताई करे और पाटा चला के खेत समतल करें। और हर साल आप मिट्टी का जांच करे तो सब से अच्छा है इन से आप को पता चलता है की इस मिट्टी में कौन कौन से तत्व की जरूरत है और हमें जो तत्व की कमी है इन की पूर्ति के लिए आप योग्य उर्वरक का इस्तेमाल कर के अच्छा उत्पादन प्राप्त कर शकते है।

सोयाबीन की खेती में आप को हर साल खेत की आखरी जुताई से पहले एक हेक्तर के लिसब से अच्छे से सड़ी गोबर की खाद 15 से 18 टन डालनी है। इन के आलावा आप वर्मीकम्पोष्ट की खाद भी दाल शकते है। बाद में मिट्टी में अच्छे से मिलाने के लिए आप रोटावेटर की मदद ले शकते है।

सोयाबीन की खेती में 4 से 5 साल बाद एक बार बखरनी से पूर्व 8 से 10 मीटर के अंतर पर सब सोइलर चलाये इन से जब वर्षा होती है तब खेत की गहरी स्तर तक पानी जाता है और कम बारिश वाले विस्तार में भी नमी बानी रहती है। और अधिक समय तक नमी बानी रहती है। और जब सोयाबीन की उन्नत किस्म के बीज खरीदने जाए तब इस बाद का भी ध्यान रखे के कम समय में पकने वाली सोयाबीन की उन्नत किस्म के बीज ख़रीदे ताकि इन के बाद आप आलू, प्याज, लहसुन, गेहूं, चना जैसे फसल लगा के अधिक कमाई कर शके।

सोयाबीन के बीज की दुरी और इस विधि से करें

सोयाबीन के उन्नत किस्म के बीज की बुवाई आप बी.बी.एफ (चौड़ी क्यारी प्रणाली) से या तो कुड-मेड प्रणाली से करें। इन में आप को सोयाबीन के कतार से कतार की दुरी 45 सैमी की रखे और बीज से बीज की दुरी 5 से लेकर 10 सैमी तक की रखे। किसान इस प्रकार सभी बाते ध्यान में रख के करेंगे तो सोयाबीन की खेती में अधिक उत्पादन और अच्छी कमाई होगी।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को सोयाबीन अधिक पैदावार के लिए क्या करें (Soybean Adhik Paidawar Ke Liye Kya Karen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment