ककोड़ा की खेती कैसे होती है (Kakoda Ki Kheti Kaise Hoti Hai) : ककोड़ा खेती कर के किसान कम लागत में मालामाल हो रहे है। हमारे देश के उतर प्रदेश राज्य में कई किसान ककोड़ा की खेती करते है और अपनी आय बढ़ा रहे है। ककोड़ा की खेती बहुत कम राज्य में किसान करते है इस लिए इन ककोड़ा की खेती से अच्छी कमाई कर शकते है।
ककोड़ा का इस्तेमाल सब्जी बनाने में किया जाता है इन का आचार भी बनाया जाता है। खाने में स्वादिष्ट और मानव शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है। इन में कई पोषक तत्व और विटामिन मौजूद होते है। इन की मांग बाजार में बहुत रहती है। इस लिए ककोड़ा का भाव भी अधिक मिल जाता है। ककोड़ा के पौधे बारिश के मौसम में अपने आप ही अंकुरित होकर विकास करने लगता है। पर इन की खेती अच्छे से देखभाल कर के किसान करें तो अच्छा उत्पादन के साथ अच्छी कमाई भी कर शकते है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम ककोड़ा की खेती कैसे करें, ककोड़ा का बीज कहां मिलेगा, कंटोला का बीज कहां मिलेगा, ककोड़ा के बीज Price, Hybrid Kantola Seeds price, ककोड़ा की खेती कैसे होती है (Kakoda Ki Kheti Kaise Hoti Hai) आदि बातो पर विस्तार से जानेंगे इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
ककोड़ा की खेती कैसे होती है (Kakoda Ki Kheti Kaise Hoti Hai)
ककोड़ा की खेती उन्नत तरीके से करनी है तो आप को कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए और ककोड़ा की खेती से अधिक उत्पादन और अच्छी कमाई करनी है तो किसान को ककोड़ा की खेती के बारे में थोड़ी जानकारी भी होनी चाहिए। ककोड़ा के पौधे बेल वाले होते है।
ककोड़ा की खेती के लिए उपयुक्त जलवायु और तापमान
ककोड़ा की खेती में ककोड़ा की बेल की अच्छी विकास के लिए नर्म और गर्म जलवायु की आवश्यकता होती है। इन की खेती को 2000 से 2500 मिली बारिश की जरूरत होती है। और ककोड़ा की खेती के लिए अनुरूप तापमान की बात करे तो 20℃ से 32℃ तक का अच्छा माना जाता है। इन से अधिक तापमान होने से बेल और इन में लगे ककोड़ा के फल दोनों को हानि होती है।
ककोड़ा की खेती में मिट्टी की बात करें तो यह सभी प्रकार की मिट्टी में ककोड़ा की खेती कर शकते है। पर इन की बेल की अच्छी विकास के लिए आप आप रेतीली मिट्टी में और जैविक पदार्थ वाली मिट्टी में इन की खेती करेंगे तो सब से अच्छा रहेगा। ककोड़ा की खेती जलभराव वाली मिट्टी में ना के बराबर होती है। और मिट्टी के पीएच 6 से 7 के बिच का अच्छा माना जाता है।
ककोड़ा की उन्नत किस्में कौन कौन सी है?
ककोड़ा की उन्नत किस्मे बाजार में बहुत उपलब्ध है जैसे की इंदिरा इंदिरा कंकोड़ 1, अम्बिका 1, अम्बिका 12 – 1, 12 – 2, 12 – 3, रेमिक का Spiny Gourd यह सभी ककोड़ा की उन्नत किस्में है जो अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है। ककोड़ा के बीज को आप एक बार बुवाई करने बाद में 9 से 10 साल तक पौधा अपने आप ही अंकुरित होकर निकलता है। और अच्छा उत्पादन भी देता है।
ककोड़ा की खेती करने का बेस्ट तरीका
ककोड़ा की खेती से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए इन पौधे की संख्या लिमिट मात्रा में होनी चाहिए। ककोड़ा की खेती आप बीज बुवाई कर के और इन की जड़ (गाठे) की रोपाई कर के भी कर शकते है। इन की पौधे से पौधे की दुरी 2 X 2 मीटर की राखी जाती है। और एक गड्ढे में दो से तीन बीज की बुवाई करें। आप इस प्रकार से ककोड़ा की खेती करेंगे तो 4 X 4 मीटर के प्लांट में कुल 9 गड्ढे बन शकते है। इन गड्ढे में आप को 8 गड्ढे में मादा और बिच के एक गड्ढे में नर पौधे की रोपाई करनी है।
ककोड़ा की खेती में खाद और सिंचाई
ककोड़ा की खेती में पौधे की अच्छी विकास और ज्यादा उत्पादन प्राप्त करने के लिए खाद और उर्वरक का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे की ककोड़ा की खेत तैयारी के समय आप 13 से 15 टन अच्छे से सड़ी गोबर की खाद डाले और मिट्टी में अच्छे से मिला दे। इन के अलावा रासायनिक खाद की बात करें तो एक हैक्टर के हिसाब से यूरिया 60 किलोग्राम, एसएसपी 370 किलोग्राम, का भी इस्तेमाल कर शकते है।
ककोड़ा की खेती सिंचाई आप मिट्टी की नमी पर निर्भर है। अगर आप ने ककोड़ा की खेती गर्मी के दिनों में की है तो बीज बुवाई के बाद एक सिंचाई करनी चाहिए पर बारिश के मौसम में ककोड़ा की खेती को अधिक सिंचाई की जरूरत नहीं होती है। ककोड़ा की खेती में गर्मी के मौसम में आप अप्रैल महीने में कर शकते है। अप्रैल महीने में ककोड़ा के बीज की बुवाई करें तो पहेली बारिश होने के साथ उत्पादन शुरू हो जायेगा और इन दिनों में ककोड़ा मार्किट में बहुत कम दिखाई देता है इस लिए ककोड़ा के बीज इस अप्रैल महीने में बुवाई करने से किसान को बंपर कमाई हो शक्ति है।
ककोड़ा की खेती उन्नत तरीके से करने के लिए आप को इन के पौधे बेलदार होते है इस लिए इन पौधे को किसी सहारा की जरूरत होती है। और स्टेकिंग करने वाले पौधे से उत्पादन अधिक प्राप्त होता है। इस लिए पौधे को किसी लकड़ी का सहारा या नई के मेड का सहारा देना चाहिए। इन पौधे को सहारा देने के लिए आप जालिका भी इस्तेमाल कर शकते है।
ककोड़ा की खेती से उत्पादन और कमाई
ककोड़ा की कई आप बीज बुवाई के बाद 2 से 3 महीने बाद कर शकते है। पर इन की गाठ की रोपाई की है तो आप 2 महीने के बाद इन के पौधे से तुड़ाई कर शकते है। ककोड़ा को कई किसान जंगली करेला के नाम से भी जानते है। ककोड़ा की खेती वर्तमान समय में बहुत कम किसान करते है इस लिए बाजार में इन की आय भी कम है। इस लिए मार्केट में इन के भाव एक किलोग्राम के 100 से लेकर 150 रुपए तक बिकते है।
इन की खेती किसान ने एक एकड़ जमीन में अच्छे करेंगे तो 4 से 5 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त होता है और यह उत्पादन आप की महेनत पर निर्भर है। बाजार भाव की करें तो यह आप के उत्पादन की क्वालिटी पर निर्भर है अगर आप के उत्पादन की क्वालिटी अच्छी है तो बाजार भाव भी अधिक मिलेगा और कम उत्पादन में भी अधिक कमाई हो शक्ति है।
ककोड़ा का बीज कहां मिलेगा | कंटोला का बीज कहां मिलेगा
अगर आप एक किसान है और आप भी ककोड़ा (कंकोड़ा) की खेती करना चाहते है और अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के अधिक कमाई करना चाहते है तो आप को ककोड़ा के बीज बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाते है। अगर आप के आसपास के कोई दवाई का एग्रो है तो उस पर ककोड़ा के बीज बड़ी आसानी से मिल जाते है।
ककोड़ा के बीज आप को बजरंग एग्रो पलियाद से मिलेगा। यह आप को रेमिक सीड्स का हाइब्रिड बीज मिल जायेगा। इन की खेती की संपूर्ण जानकारी के लिए आप मावजी भाई का संपर्क भी कर शकते है। मोबाइ नंबर : +91 9512422327 बात सीट कर शकते है। आप को ककोड़ा के हाइब्रिड बीज मिल जायेगा।
ककोड़ा के बीज की कीमत (Kakoda Ke Bij Ki Kimat)
ककोड़ा (कंटोला) के बीज 100 ग्राम का पैकेज आता है। इन के एक पैकेज की कीमत ₹450 रुपए है। और यह पैकेज आप को चाहिए तो मिल जाएगा पर कुरियर चार्ज ₹100 रुपए अलग से देना होगा तो ककोड़ा के एक पैकेज की कीमत ₹550 रुपए में आप के घर तक पहुंच जायेगा।
हम किसी को उल्लू (फ्रॉड) नहीं करते है आप फोन पे या गूगल पे पर कीमत चूका शकते है। आप को ककोड़ा के बीज 100 ग्राम का पैकेज मिल जायेगा हमारा एग्रो का नाम है, बजरंग एग्रो सीड्स & फर्टिलाइजर To. पलियाद Ji. बोटाद D. गुजरात P. 364720
ककोड़ा का बीज कहां मिलेगा | कंटोला का बीज कहां मिलेगा | ककोड़ा के बीज Price | Hybrid Kantola Seeds price
अन्य भी पढ़े
- किसान इस खास पौधे की खेती कर के लाखो रूपए की कमाई कर शकता है।
- किसान 1 एकड़ जमीन में लगाए 400 पौधे लखपति ही नहीं करोड़पति भी बन शकते है।
- Tractor Subsidy Yojana 2024 : किसानो को मिलेगा लाभ, किसान ऐसे करे आवेदन
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को ककोड़ा की खेती कैसे होती है (Kakoda Ki Kheti Kaise Hoti Hai) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।
Very good information about Kakoda farming. I have planned to cultivate this crop in April. Thanks for full information. I was in search for good seeds ..So please provide me best variety seeds.
Devendra Kumar Maurya Up
8318752822. 9451203830.