भेड़ की टॉप 3 नस्ले जो अधिक लोकप्रिय है और इन के पालन से अच्छी कमाई भी होती है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Bhed Ki Top 3 Nasle

भेड़ की टॉप 3 नस्ल (Bhed Ki Top 3 Nasle) : किसान को कृषि के बाद अच्छी कमाई करनी है तो पशुपाल करना चाहिए। हमारे देश के कई किसान भाई खेती के साथ पशुपाल भी करते है और अपनी आई को बढ़ाते है। पशु पालन के लिए किसान को चारे भी खेत में से मिल जाता है और फसल की अच्छी विकास के लिए देशी खाद भी बड़ी आसानी से मिल जाता है।

किसान भाई पशु पालन में ज्यादातर गाय, भैंस, बकरी और भेड़ आदि पालतू पशु का पालन करते है। इन में से भेड़ पालन एक अच्छी कमाई का जरिया है भेड़ का पालन दूध, ऊन, और मांस के लिए किया जाता है। भेड़ एक महत्वपूर्ण पशु है इन का पालन ग्रामीण इलाकेमें और पहाड़ी विस्तार में बहुत होता है। पहाड़ी विस्तार में हरे चारे बहुत नहीं होते है इस लिए गाय, भैंस का पालन करना बहुत कठिन काम है पर पहाड़ी विस्तार में भेड़ का पालन करना सरल है इन्हे बड़ी आसानी से खाने के लिए चारा मिल जाता है।

पहाड़ी विस्तार में रहने वाले किसान को भेड़ पालन से अच्छी कमाई होती है और इन के पालन से अच्छा मुनाफा भी कमाते है। पर भेड़ पालन करने से पहले आप को भेड़ की उन्नत नस्ले के बारे में जानकारी होनी बेहद जरूरी है। ताकि भेड़ पालन से आप को अच्छी मात्रा में दूध, ऊन और मांस मिले और अच्छी कमाई हो शके।

भेड़ की अच्छी प्रजातिया कौन सी है?

भेड़ की प्रजातिया हमारे देश भारत में भी कई सारी है इन में से कुछ भेड़ की प्रजातिया अधिक लोकप्रिय है। जीन का पालन कर के पशु पालक अच्छी कमाई करते है। जैसे की लोही भेड़, मेयानी भेड़, मल्लनी भेड़ इन से भी भेड़ की प्रजातिया भारत में मौजूद है। पर आज हम इस तीन भेड़ की प्रजाति के बारे जानकारी प्राप्त करेंगे।

लोही भेड़ नस्ल : हमारे देश भारत के राजस्थान राज्य में भेड़ की यह प्रजाति अधिक देखि जाती है। इन के अलावा गुजरात राज्य में और पंजाब राज्य में भी इस भेड़ का पालन लोग करते है। भेड़ की इस नस्ल को ऊन उत्पादन में सब से बड़ा योगदान है। भेड़ की इस नस्ल के एक भेड़ का वजन 65 से लेकर 75 किलोग्राम तक का होता है। और मादा भेड़ के वजन की बात करें तो 45 से लेकर 55 किलोग्राम तक का होता है। इन के शरीर की ऊंचाई 65 से 70 सैमी तक की होती है। और मादा भेड़ की उचाई थोड़ी कम यानि के 60 सैमी तक की होती है। इन्हे खाने के लिए कम चारे की जरूरत होती है फिर भी वजन अधिक होता है।

मेयनी भेड़ नस्ल : भेड़ की यह नस्ल हमारे देश के गुजरात राज्य में सब से अधिक देखने को मिलती है। भेड़ की इस प्रजाति का वजन 55 से 60 किलोग्राम तक का होता है। भेड़ की इस नस्ल से ऊन उत्पादन अधिक होता है। इन के अलावा दूध उत्पादन में भी भेड़ की यह नस्ल अधिक लोकप्रिय है। इन के पालन से पशु पालक को महगी ऊन प्राप्त होती है और अच्छी कमाई होती है।

भेड़ के इस नस्ल के शरीर का रंग भूरा होता है। और इन के शरीर की उचाई की बात करे तो 65 से लेकर 70 सैमी तक की होती है। इस भेड़ की नस्ल को कई लोग अन्नदाता भेड़ के नाम से भी जानते है। दूध, मांस के उत्पादन के लिए भी इस भेड़ की नस्ल का पालन करते है। गुजरात राज्य के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्य में भी इस भेड़ का पालन बड़े स्तर पर करते है।

मल्लनी भेड़ नस्ल : हमारे देश के राजस्थान राज्य के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में मल्लनी भेड़ का पालन अधिक करते है। इस भेड़ की नस्ल के एक भेड़ 45 से लेकर 55 किलोग्राम तक का वजन होता है। इन के शरीर के उचाई की बात करें तो 55 से लेकर 65 सैमी तक की होती है। इन का शरीर काफी मजबूत और स्वस्थ होता है शरीर का रंग भूरा और गहरा होता है।

भेड़ की यह प्रजाति कम चारा खाकर भी अच्छा दूध देता है। इन के शरीर की पाचन शक्ति बहुत अच्छी होती है। इन का पालन भी कर के अच्छी कमाई कर शकते है।

भेड़ पालन में कितने रुपए खर्च (लगत) करना होगा?

भेड़ पालन शुरू करने के लिए आप को 90 हजार से 1 लाख रुपए तक का खर्च करना होगा। एक भेड़ की कीमत कम से कम 4 हजार से 8 हजार तक की होती है। इन में आप 10 से 12 भेड़ का भी पालन शुरू करें तो आप को 1 लाख तक का खर्च (लागत) हो शकता है। भेड़ पालन के लिए आप को आवारा पशु से बचाव के लिए एक बाड़े की भी जरूरत होगी। इन बाड़े को तैयार करने के लिए भी 30 से 40 हजार रुपए की जरूरत होगी।

भेड़ पालन में इस बात का भी ध्यान रखे की भेड़ का जीवनकाल 10 साल का और ज्यादा से ज्यादा 12 साल का होता है। और भेड़ को गर्भधारण 125 दिन बाद करवा शकते है। और भेड़ एक साल में दो बार प्रजनन क्षमता रखता है। भेड़ की मादा एक ब्यात में दो बच्चे को भी जन्म देती है। भेड़ पालन में कुछ ही साल में 60 से अधिक भेड़ की संख्या हो जाती है। इन के एक भेड़ की कीमत 6 से 8 हजार तक की होती है। इस लिए भेड़ पालन से कम समय भी लाखो रुपए की कमाई हो शक्ति है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को भेड़ की टॉप 3 नस्ल (Bhed Ki Top 3 Nasle) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment