बकरी की यह नस्ल देती है बाल्टी भर भर के दूध जाने पूरी डिटेल

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
3.5/5 - (8 votes)
Beetal Bakri Ki Pahchan Kaise Karen

बीटल बकरी की पहचान कैसे करें? (Beetal Bakri Ki Pahchan Kaise Karen) : हमारा देश भारत एक खेती प्रधान देश है और आधे से भी ज्यादा लोग खेती कर के अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते है। इन में से कई किसान भाई ऐसे भी है जो खेती के साथ साथ पशु पालन भी करते है। इन में गाय, भैंस, और बकरी का पालन अधिक किया जाता है।

किसान को खेती के साथ पशुपालन करने से डब्बल कमाई होती है। क्यों की पशु चारा के लिए खेत में विविध चारे की फसल लगाया जाता है। और अन्य फसल के अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसान पशु के गोबर से खाद तैयार कर के फसल को से दे रहे है इस लिए उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है और दूध बेचकर भी कमाई कर सकते है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम अधिक दूध देने वाली बकरी की नस्ल और इन के पालने से होने वाली कमाई सभी बाते पर विस्तार से जानेंगे।इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

बीटल बकरी की पहचान कैसे करें? (Beetal Bakri Ki Pahchan Kaise Karen)

बकरी की यह बीटल नस्ल अन्य बकरी की नस्ल से अलग ही है। इन के कान अधिक लंबे और पर भी काफी लंबे होते है। यह बीटल नस्ल की बारी एक दिन में 3 से 4 लीटर तक दूध देती है। और नर बकरे का वजन भी काफी ज्यादा होता है। जैसे की 55 से 60 किलोग्राम तक का होता है। इस लिए इस बीटल नस्ल की बकरी का पालन कर के अच्छी कमाई के साथ अधिक मुनाफा कमा सकते है।

बीटल नस्ल की बकरी दूध तो अधिक देती है पर इन के मांस की मांग भी बाजार में अधिक होती है। इन के चमड़े से बनी चीजें की कीमत भी अधिक होती है। इस बीटल नस्ल की बकरी हमारे देश में अधिकतम पंजाब राज्य और हरियाणा राज्य में देखी जाती है। इस बकरी को अमृतसरी बकरी के नाम से भी जानी जाती है। क्यों की पंजाब के अमृतसर जिलों में अधिक पाए जाती है।

बकरी की यह बीटल नस्ल की पहेचान आप बड़ी आसानी से कर सकते है। क्यों की इन के पैर लंबे और कान लटकते हुए बड़े लंबे होते है। इन की पुंछ छोटी और पतली होती है। और इन के सिर पर सींग घुमावदार होते है। इन के शहरी की लंबाई 70 सैमी तक की और वजन 36 से 40 किलोग्राम तक का होता है। पर नर बकरे को लंबाई 85 सैमी और वजन 55 से 60 किलोग्राम तक का होता है। इस नस्ल की बकरी चारा अधिक खाती है। इन की कीमत की बात करें तो एक ब्यात वाली बकरी की 20 से 25 हजार तक की होती है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को बीटल बकरी की पहचान कैसे करें? (Beetal Bakri Ki Pahchan Kaise Karen) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

1 thought on “बकरी की यह नस्ल देती है बाल्टी भर भर के दूध जाने पूरी डिटेल”

  1. सर मेरा नाम दिनेश कुमार निवासी राजस्थान जिला अजमेर का निवासी सर मुझे इस तरह की खेती बाड़ी से संबंधित जानकारियां बहुत पसंद है मुझे आपका सहयोग चाहिए क्योंकि मुझे खेती में बहुत रूचि है लेकिन सर मेरी पढ़ाई कम होने के कारण मैं खेती-बाड़ी से जुड़ी हर तरह की जानकारी इकट्ठी करने में असमर्थ हूं मुझे जल्दी संपर्क करना मेरा मोबाइल नंबर 9929 325537

    Reply

Leave a Comment

buttom-ads (1)