यही तो है वे फसल जिन की खेती कर के किसान कुछ ही महीने में लखपति बन सकता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post

नमस्ते किसान बंधु आप सब का इस ब्लॉग ikhedutputra.Com पर ताहेदिल से स्वागत करता हु और आज के इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी फसल को महीने देनेजा रहा हु को इन की खेती कर के किसान कुछ ही महीने में अच्छा उत्पादन और अधिक कमाई के साथ लाखो रुपए का मुनाफा भी कर सकता है।

अगर आप भी एक किसान है और आप भी कुछ ही महीने में लाखो रुपए कमाने की चोंच रहे है तो आप सही आर्टिकल पर हो आज के इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे आप को एक ऐसी ही फसल की जानकारी हम प्रदान करेंगे की आप यह फसल की खेती कर के कुछ ही महीने में लखपति बनने का सपना साकार कर सकेगे। यह फसल की खेती बहुत कम किसान करते है इन की खेती करने के लिए पहले इन के बारे में जानना आप के लिया बहुत जरूरी है। तब जाकर आप इस फसल से अच्छी कमाई कर सकेगे।

आज हम जिस फसल की बात करने वाले है इन का आप ने भी दैनिक जीवन में इस्तेमाल तो जरूर किया होगा पर इन की खेती के बारे में बहुत कम लोगों ने सोचा होगा। तो आई ए जानते है उस फसल के बारे में विस्तार से ताकि आप भी इन की खेती बाड़ी आसानी से कर शेक और जल्द से जल्द लखपति बनने का सपना साकार कर शेक।

जीस फसल का नाम जानने के लिए आप भी बहुत उत्साहित हो रहे है इन फसल का नाम जानकर आप भी चौंक जाएंगे और पहले तो आप इस फसल का नाम जानकर यकीन नही करेंगे की इस फसल की खेती करने से लखपति बनने का सपना साकार हो सकता है पर जब जब आप आगे इन के बारे में जानकारी हासिल करेंगे वैसे वैसे आप को भी यकीन हो जाएगा की हा यही है वे फसल जो किसान को कुछ ही महीने में लखपति बना शक्ति है। जी फसल की हम बात करने जा रहे है उस फसल का नाम है गुलाब की खेती की जानकारी हिंदी में (gulab ki kheti ki jankari hindi me) की खेती जिहा किसान बंधु इन की खेती अच्छे से किसान करेंगे तो कुछ ही महीने में अच्छा उत्पादन प्राप्त कर के अधिक कमाई के साथ बंपर मुनाफा भी कर सकते है।

आप ने भी जीवन में कभी ना कभी गुलाब के फूल का इस्तेमाल किया ही होगा। इस गुलाब के फूल का उपयोग मंदिर में, किसी का स्वागत करने में, हिंदू धर्म के विविध रस्मरिवाजो में, घर की सजावट में और त्योहार में भी विविध फूलो का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रकार साल भर फूलो की बाजार में मांग रहती है। और फूल तो कई सारे है पर इन में से गुलाब के फूल का एक प्रमुख स्थान है। इस फूल को बहुत सारे लोग पसंद भी करते है। इन का उपयोग केवल सजावट में ही नही किया जाता इन के अलावा भी गुलाब के फूल का इस्तेमाल परफ्यूम बनाने में, अतर बनाने में, सौन्दर्य प्रसाधन की चीजों में और कई औषधीय कार्यो में भी गुलाब के फूल का उपयोग किया जाता है।

गुलाब के फूल का इस प्रकार बहुत उपयोग होता है इसी लिया बाजार में इस फूल की मांग भी साल भर रहती है और इस बाजारी मांग के कारण इन के फूल का दाम यानी के भाव भी अच्छा मिलता है। तो अब बात समाज में आई ना अब तो आप को भी यकीन हो गया होगा की गुलाब की खेती कर के लाखो रूपए की कमाई करने में कोई बड़ी बात नहीं है। इन के खेती कर के किसान जल्द से जल्द लखपति बन सकता है।

तो आई ए जानते है गुलाब की खेती कब और कैसे करें एवं गुलाब की खेती करने के लिए मिट्टी की पसंदगी, तापमान और जलवायु एवं बुवाई करने का सही समय और तरीका, इन की खेती से फूलो का उत्पादन और इन फूलो से होने वाली कमाई और मुनाफा बात करे तो गुलाब की खेती कैसे करते है इन को सारी बात विस्तार से जानेंगे।

गुलाब की खेती कैसे होती है।

गुलाब की खेती (rose farming in hindi) आम तो इन की रोपाई सभी प्रकार की मिट्टी में कर सकते है पर पौधे की अच्छी विकास और फूलो की अधिक उपज के लिए इन की खेती बलुई दोमट मिट्टी में या काली मिट्टी से सब से अच्छी वृद्धि करती है। पर इस बात का भी ध्यान रखे की इन की खेती जिस मिट्टी में करे उस मिट्टी का जल निकास अच्छा होना चाहिए गुलाब की खेती में ज्यादा पानी भराव अच्छा नही होता और जमीन का पी. एच की बात करे तो 5.5 से 6.5 के बीच का अच्छा माना जाता है।

गुलाब की फसल में तापमान की बात करे तो न्यूताम तापमान 15°C तक का और अधिकतम तापमान 30°C तक का अच्छा माना जाता है। पर जिस जगह पर अधिक ठंड होती है इस जगह पर गुलाब की खेती नहीं करनी चाहिए। और कई विस्तार ऐसे भी है जहा बहुत गर्मी होती है ऐसी जगह पर भी इन kk खेती नही करनी चाहिए। गुलाब की फसल को अच्छी वृद्धि करने के लिए सामान्य तापमान और जलवायु की जरूरत होती है।

खेत तैयारी में दो से तीन बार अच्छे से गहरी जुताई कर के एक हैक्टर के हिसाब से 14 से 15 टन अच्छे से सड़ी गोबर की खाद डाले बाद में इन को मिट्टी में अच्छे से मिला ने के लिए एक जुताई करे और पाटा चला के जमीन को समतल करे ताकि जन सिंचाई करे तब आप को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

गुलाब की प्रसिद्ध किस्में

gulab ki kheti in gujarat गुलाब की खेती में अधिक फूलो की उपज और विविध रंग के गुलाब के फूल की प्राप्ति के लिया आप इन किस्में का चुनाव कर सकते है जो कुछ इस प्रकार के है। जो आप सफेद गुलाब के फूल प्राप्त करना चाहते है तो आप को इन किस्में का चुनाव करना होगा जैसे की होमी भाभा, पूसा सोनिया, डिवाइन लाइट, और लाल रंग के फूल प्राप्त करने के लिए आप पापामिलाड, ग्लोरी, अनुपमा, हेपिनेस, भीम, आदि किस्में है। और पीले रंग के फूल के लिया आप लिंडोस, चितवन, जेसी किस्में के पौधे की रोपाई कर सकते है।

गुलाब के पौधे की रोपाई करने का सही समय और तरीका

गुलाब के पौधे नर्सरी में अप्रैल या मई महीने में तैयार कर लिया जाता है और इन पौधे को मुख्य खेत में अगस्त का महीना या सितंबर का महीने में रोपाई कर दिया जाता है। इस समय रोपाई करने से क्रिसमस और वेलेंटाइन के समय फूल खिल जाते है और इस समय गुलाब के फूल का दाम भी बाजार में अच्छा मिलता है। और इन फूलो से कमाई भी अच्छी होती है।

गुलाब के पौधे की रोपाई जब करे तब इस बात का भी ध्यान रखे की इन के पौधे को पॉलिथीन से बाहर जरूर निकले और मिट्टी में 15 सैमी गहरा में लगाए। जब सारे पौधे लगा देते है तब एक हल्की सिंचाई भी कर लेनी चाहिए।

गुलाब के फूलो की तुड़ाई और उत्पादन

गुलाब के फूलो की तुड़ाई आप अधिक धूप के समय ना करे इन के फूलो की तुड़ाई ढलती हुई साम के समय करे। इन के फूलो की एक से दो पंखुड़ियां अच्छे से खिल जाती है तब इन के पौधे से फूल की कटाई करे। और जो आप ने फूल की तुड़ाई कर ली है इन फूलो को पानी से भरे एक बर्तन में रख दिया जाता है। बाद में इन फूल को कोल्ड स्टोरेज में कई दिन तक ताजा रख शक्ति है। इस में इन फूल को 2°C से 10°C तक का तापमान मिलता है।

गुलाब के फूल से होने वाली कमाई

गुलाब की खेती कर के किसान अच्छी कमाई कर सकते है। गुलाब के पौधे मुख्य खेत में रोपाई के बाद लगभग चार महीने के बाद फूल भी आने लगते है। किसान ने गुलाब की खेती एक एकड़ जमीन में की है तो एक दिन के 30 से 40 किलोग्राम फूलो प्राप्त होते है। और इन फूलो का बाजारी भाव भी तकरीबन 50 से लेकर 70 तक के होते है कई बार तो इन से भी ज्यादा होता है। इस हिसाब से एक दिन के 1500 हजार से 3000 हजार रुपए की कमाई किसान को होती है। इसी प्रकार एक साल में गुलाब की खेती से 200 से 300 क्विंटल तक के फूल प्राप्त होते है इन का भी दाम अच्छा मिलने पर एक साल के 15 से 20 लाख रूपए की कमाई किसान को बड़ी आसानी से हो जाती है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को गुलाब की खेती की जानकारी हिंदी में (gulab ki kheti ki jankari hindi me) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को गुलाब की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)