लहसुन की फसल में पीलापन कैसे दूर करे और जो पते ऊपर से सुख रहे है इन का नियंत्रण ऐसे करे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Rate this post
Lahsun Ki Fasal Me Pilapan Kaise Dur Kare

लहसुन की फसल में पीलापन कैसे दूर करें (Lahsun Ki Fasal Me Pilapan Kaise Dur Kare) : लहसुन की खेती हमारे देश भारत के कई राज्य में किसान बड़े पैमाने में करते है। इन की खेती कर के किसान अच्छा उत्पादन और अधिक कमाई के साथ मुनाफा भी प्राप्त करते है। लहसुन एक नकदी फसल है। इन का स्वाद तीखा होता है। इन का उपयोग रसोई घर में और कई औषोधिक दवाई में भी होता है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे की लहसुन की फसल में पीलापन कैसे दूर करें (Lahsun Ki Fasal Me Pilapan Kaise Dur Kare) इन के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे।

लहसुन में प्रोटीन, फास्फोरस, पोटेशियम, सल्फ्यूरिक एसिड, फोलेट, थाइमिन, कॉपर, सोडियम इन से भी अधिक तत्व लहसुन में पाए जाते है। यह सब तत्व मानव शरीर के लिए बहुत लाभदायक होते है। कई बीमारी में भी इन का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे की पाचन तंत्र को मजबूत बनता है। मानव शरीर में रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा में कम करता है। इन के आलावा भी कई बीमारी में इलाज और छुटकारा भी मिलता। है

लहसुन की फसल में पीलापन कैसे दूर करें (Lahsun Ki Fasal Me Pilapan Kaise Dur Kare)

लहसुन की फसल में पीलापन बढ़ गया है तो आप इन को कुछ फंगी साईट और कीटनाशक दवाई का इस्तेमाल कर के इन्हे दूर कर शकते है। इन में हम तीन फंगी साईट का नाम बताएंगे। क्यों की कई किसान भाई कह रहे है की आप जो फंगी साईट बता रहे है वे हमारे इलाके में नहीं मिल रहा है। इस लिए आज हम तीन फंगी साईट का नाम बताएंगे ताकि किसान को अपने इलाके में सहजता से इन में से एक फंगी साईट मिल जाए और इन का छिड़काव कर के लहसुन की फसल में पीलापन दूर करे।

Lahsun Ki Fasal Me Pilapan Kaise Dur Kare

लहसुन की फसल में पीलापन दूर करने का तरीका (Lahsun Ki Fasal Me Pilapan Dur Karne Ka Tarika)

लहसुन की फसल में पीलापन को ख़त्म करने के लिए किसान इन फंगी साईट का प्रयोग कर शकते है। जो अच्छा रिजल्ट लहसुन की फसल में पीलापन के सामने देता है।

थायोफिनेट मिथाइल (Thiophanate Methyl) 70% WP जो रोको और ठाकर केमिकल लिमिटेड का बाजार में मिलता है। इन के साथ मिक्स करना है Syngenta कंपनी का स्कोर Score नाम से मिलता है। थायोफिनेट मिथाइल 50 से लेकर 60 ग्राम तक और स्कोर को 10 ग्राम 16 लीटर पानी में अच्छे से घोल मिला के छिड़काव करना है।

हम जो डाईफेनोकोनाझोल 25% EC का इस्तेमाल कर रहे है इन की मदद से लहसुन की फसल में जो झुलसा रोग है इन को काफी हद तक रोगेंगा और ख़त्म भी कर देंगे। और जो थायोफिनेट मिथाइल का इस्तेमाल करते है इन से फसल हरी दिखेंगी और जो पता ऊपर से पीला पड़ के सुख रहा है इन को भी रोक के रखेगी और आगे से यह नहीं होगा।

लहसुन की फसल में पीलापन किस प्रकार दूर करे (Lahsun Ki Fasal Me Pilapan Kis Prakar Karen)

लहसुन की फसल में पीलापन दूर करने के लिए आप इस फंगीसाई का प्रयोग कर शकते है। जो बाजार में टेबू + एजोक्सट्रोबिन और इन के साथ मेटालेक्सीन + मेंकोजेब और यह दोनों अलग अलग कंपनी का बाजार में उपलब्ध है। यह कस्टोडिए कंपनी का और रीडोमिलगोल्ड के इन दोनों को अच्छे से पानी में गोल मिला के छिड़काव करे।

इन दोनों का नाम आप 16 लीटर पानी के हिसाब से कस्टोडिए को 20 से 25 मिली और रीडोमिलगोल्ड 20 ग्राम के हिसाब से अच्छे से पानी में घोल मिला के छिड़काव करे रिजल्ट बढ़िया मिलेंगे।

आलावा एक और भी दवाई है जो नेटिवों (Nativo) इन में जो टेक्नीकल मौजूद होता है इन की बात करे तो ट्राइफ्लोसीस्ट्राबिन + टेबुकोनाज़ोल इन को 10 से 12 ग्राम 16 लीटर पानी में अच्छे से मिला के छिड़काव करे इन का इस्तेमाल आप प्याज की फसल में भी कर शकते है और इन का रिजल्ट भी शानदार मिलता है।

लहसुन की फसल में इस प्रकार की दवाई का छिड़काव कर के किसान पीलापन और लहसुन के पतों जो ऊपर की तरफ से सुख रहे है इन दोनों का नियंत्रण कर शकते है। और अधिक उत्पादन के साथ अच्छी कमाई कर शकते है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को लहसुन की फसल में पीलापन कैसे दूर करें (Lahsun Ki Fasal Me Pilapan Kaise Dur Kare) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

Leave a Comment

buttom-ads (1)