मई महीने में लगाई जाने वाली सब्जी (May Mahine Me Lagai Jane Wali Sabji) : हाल के समय में तेज धुप और अधिक गर्मी पड़ रही है। इस समय कई सब्जी मार्केट में कम दिखाई देती है और जो मिलती है इन की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है फिर भी इन के भाव अधिक होते है। ऐसे में आप अपने घर पर ही कुछ सब्जिया लगा दे तो आगे जाकर बाजार से खरीदने की ज़रूरत ही नहीं होगी।
वर्तमान समय में कई ऐसे लोग है जो अपने घर पर ही अलग अलग सब्जिया उगाते है। और जो घर पर उगाई गई है इस सब्जी का स्वाद भी कुछ अलग होता है। क्यों की जो बाजार में मिलती है इन सब्जी में कई तरह की दवाई का इस्तेमाल किया होता है इस लिए स्वाद थोड़ा फीका और सेहत के लिए भी हानिकारक है।
आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की मई महीने में लगाई जाने वाली सब्जी (May Mahine Me Lagai Jane Wali Sabji) और इन की पैदावार कितनी मिलती है इन सभी बाते पर विस्तर से जानेंगे।
इन सभी सब्जियों के उन्नत किस्म के बीज भी हमारे पास उपलब्ध है और आप इन को मनवा शकते है। इस लिए आप इस नंबर पर कॉल करें।
हमारा पता : बजरंग सीड्स & फर्टिलाइजर To. पालियाद, Di: बोटाद, Pin: 364720, Ste: गुजरात MO : +91 95124 22327
मई महीने में लगाई जाने वाली सब्जी (May Mahine Me Lagai Jane Wali Sabji)
मई महीने में आप घर पर ही कई अलग अलग सब्जी की उन्नत किस्म लगा शकते है और अच्छी पैदावार प्राप्त कर शकते है। इन में गर्मी के दिनों में भिंडी, करेला, ककड़ी, खीरा, बैंगन, टमाटर, चुकंदर, लौकी, प्याज, शिमला मिर्च, लोबिया, मूली, आदि सब्जी को घर के आंगन में या तो छत पर या बालकनी में लगा शकते है और इन का स्वाद ले शकते है।
बैंगन की डिमांड सर्दी के मौसम में और गर्मी के मौसम में अधिक रहती है। इन की सब्जी बड़ी स्वादिष्ट होती है। इन्हे कई लोग भरता बना कर भी खाते है। बैंगन की उन्नत किस्म के बीज या नर्सरी से पौधे खरीद के आप ग्रो बेंग या गमले में लगा दे बाद में इन्हे समय समय पर पानी देना है और पैदावार प्राप्त होती रहती है।
शिमला मिर्च को भी आप मई महीने में घर पर लगा शकते है। इन के पौधे को आप गमले में लगाने से पहले अच्छे से सड़ी गोबर की खाद को हलकी मिट्टी में अच्छे से मिला दे बाद में गमले में भर दे और गमला पूरा नहीं भरना है क्यों की सिंचाई के लिए थोड़ा छोड़ देना है। बाद में इस गमले में बीज या तो पौधे की रोपाई कर शकते है और शिमला मिर्च का स्वाद ले शकते है।
मूली को भी मई महीने में लगाई जाती है। इन के बीज को गमले में लगा देना है बाद में इन के कंद और पत्तो दोनों खा शकते है। इन के बीज को गमले में लगा देना है और मिट्टी से धक् देना है फिर गमले की मिट्टी की नमी बनी रहे इस लिए सिंचाई करनी है। इन के पौधे को धुप की भी जरूरत होती है इस लिए आप दिन में 3 से 4 घंटे तक धुप में रखे। बुवाई के बाद 55 से 60 दिन में तैयार हो जाता है।
टमाटर की खेती अब साल में किसी भी समय कर शकते है। और घर के आंगन में या छत पर गमले या ग्रो बेंग में टमाटर की उन्नत किस्म के बीज को गमले में लगा के हर दिन ताजे और च्वच्छ टमाटर प्राप्त कर शकते है। गर्मी के दिनों में टमाटर के भाव भी बाजार में अधिक होता है इस लिए घर पर ही ऊगा के आप इन का इस्तेमाल विविध सब्जो में कर शकते है।
किचन गार्डन के चोकीन अपने घर के आंगन में, घर की छत पर, बालकनी में, और बगीचे और गार्डन में विविध सब्जिया लगते है और और पुरे साल तक इन का स्वाद लेते है।
अन्य भी पढ़े :
- मिर्च की इन टॉप 3 वैरायटी का उत्पादन देख के आप चौक जाएंगे
- Types Of Soil In India : आप जानते है की भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है। तो सेल जानते है।
- Top 4 Varieties Of Peanuts : मूंगफली की टॉप 4 किस्में जो ज्यादा उत्पादन देती है।
आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को मई महीने में लगाई जाने वाली सब्जी (May Mahine Me Lagai Jane Wali Sabji) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।
हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।