2024 में तहलका मचाने वाली सोयबीन की टॉप 4 किस्म जाने विस्तार से

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
4.3/5 - (9 votes)
Soyabean Ki Unnat Kisme 2024 In Hindi

सोयाबीन की उन्नत किस्म 2024 इन हिंदी (Soyabean Ki Unnat Kisme 2024 In Hindi) : मौसम विभाग का हकना है की इस साल 2024 में अच्छी बारिश होने वाली है। और हमारे देश के मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, और गुजरात इन सभी राज्य में सोयाबीन की उन्नत वैरायटी की खेती किसान बड़े पैमाने पे करते है और अधिक उत्पादन के साथ अच्छी कमाई करते है।

पर सोयाबीन की खेती से अधिक उत्पादन और बंपर कमाई करनी है तो किसान को सोयाबीन की उन्नत किस्म के बीज की खरीदी करनी चाहिए तब जाकर अधिक उत्पादन और बंपर मुनाफा होता है। जो बीज ही अच्छी किस्म के नहीं होंगे तो उत्पादन कम और फसल में कई रोग और बीमारिया लगती है। इन सभी पर काबू पाना है तो किसान को उन्नत किस्म के बीज खरीना बेहद जरूरी है।

आज के इस ikhedutputra.Com के इस आर्टिकल में हम सोयाबीन की उन्नत किस्म 2024 इन हिंदी (Soyabean Ki Unnat Kisme 2024 In Hindi) और इस किस्म की खासियत क्या है और उत्पादन कितना प्राप्त होता है इन सभी पर विस्तार से बात करेंगे।

सोयाबीन की उन्नत किस्म 2024 इन हिंदी (Soyabean Ki Unnat Kisme 2024 In Hindi)

सोयाबीन की उन्नत किस्म हमारे देश में कई सारी कृषि कृषि वैज्ञानिकों ने तैयार की है इन में से कुछ सोयाबीन की उन्नत किस्म अधिक लोकप्रिय और बंपर उत्पादन के लिए जानी जाती है। जैसे की ग्रीन गोल्ड 3344 सोयाबीन किस्म, जेएस 2172 सोयाबीन की उन्नत किस्म, ब्लैक बोल्ड सोयाबीन की वैरायटी इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

ग्रीन गोल्ड 3344 सोयाबीन किस्म

सोयाबीन की यह उन्नत किस्म ग्रीन गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड की 3344 सोयाबीन किस्म है। और इस किस्म की बुवाई हमारे देश के मध्यप्रदेश राज्य में अधिक विस्तार में लगाई जाती है। इन का उत्पादन अधिक देख के महाराष्ट्र के किसान भी लगा रहे है। इन के दाने माध्यम आकर के और चमकदार और वजन में भरी होता है। पौधे पर जो फूल खिलते है यह बैंगन रंग के होते है। यह किस्म अधिक बारिश होने पर भी अधिक उत्पादन देती है।

सोयाबीन की यह उन्नत किस्म मोजेक वायरस के सामने माध्यम सहनशील है। और राइज टोनिया, एरियल बलाइट है चारकोल रोड है इन क सामने अधिक सहनशील है। इन के पौधे फैलावदार होते है। इन के बीज बुवाई के बाद 40 से 45 दिन में पौधे पर फूल दिखाई देते है। इन की फलिया चटकने की कोई संभावना नहीं है इन के पौधे की उचाई होती है इस लिए आप कटाई मशीन से भी कटाई कर शकते है। इन के बीज की बुवाई आप 15 जून से 10 जुलाई तक कर शकते है।

सोयाबीन की इस वैरायटी के बीज की बुवाई एक एकड़ जमीन में करनी है तो 25 किलोग्राम तक बीज की जरूरत होगी। यह थोड़ी लेट वैरायटी है पर उत्पादन अधिक प्राप्त होता है। बीज बुवाई के बाद 100 से 110 दिन में अच्छे से पक के कटाई के लिए तैयार हो जाती है। इन की उत्पादन की बात करें तो एक एकड़ से 13 से 15 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होता है।

जेएस 2172 सोयाबीन की उन्नत किस्म

सोयाबीन की यह उन्नत किस्म को हमारे देश के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा साल 2022 में तैयार की गई है। यह सोयाबीन वैरायटी कम बारिश, अधिक गर्मी, कम सिंचाई और कई रोग बीमारी के सामने प्रतिरोधक है।  चारकोल रट राइज क्टन या एरियल ब्लाइट मोजक वायरस और जो ट्रेस मुक्त यह वैरायटी तैयार की गई है। सोयाबीन की यह उन्नत किस्म की खेती मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और छातिसगढ़ राज्य में अधिक होती है।

सोयाबीन की यह उन्नत किस्म के बीज बुवाई के बाद 90 से 95 दिन में अच्छे से पक के तैयार हो जाती है। इन में लगी फलिया रोहेदार होती है। इन के दाने चमकदार और पीले रंग का होता है। इन के दाने एक एकड़ के लिए 25 किलोग्राम तक की जरूरत होती है। और बीज से बीज की दुरी 10 इंच और लाइन से लाइन की दुरी 14 से 18 इंच तक रखनी चाहिए। इन के पौधे अधिक फैलावदार होते है। और सफ़ेद रंग के फूल होते है। इन के उत्पादन की बात करें तो एक एकड़ से 15 से 16 क्विंटल तक प्राप्त होता है।

ब्लैक बोल्ड सोयाबीन की उन्नत किस्म

सोयाबीन की यह उन्नत किस्म के दाने ब्लैक धारी वाले होते है और दाने का आकर बोल्ट होता है। इस लिए सोयाबीन की यह उन्नत किस्म का नाम ब्लैक बोल्ड रखा गया है। इन के दाने की साइज बड़ी और वजन में भरी चमकदार होता है। इन के पौधे पर लगने वाली फलिया चिकनी और तीन दाने वाली होती है। इन के फूल बैंगनी रंग के और गुलाबी रंग के होते है।

सोयाबीन की यह उन्नत किस्म एलोमेजेक वायरस के सामने सहनशील है। और बीज बुवाई के बाद 90 से 95 दिन में अच्छे से पक के कटाई के लिए तैयार हो जाती है। इन की फलिया चटकने की कोई संभावना नहीं है और एक एकड़ जमीन में आप को 25 किलोग्राम तक के बीज की जरूरत होती है। और बीज बुवाई का सही समय मध्य जून से मध्य जुलाई तक की जाती है।

सोयाबीन की यह उन्नत किस्म के उत्पादन एक एकड़ में से 12 से 13 क्विंटल तक प्राप्त होता है। पर बेड विधि से इस किस्म की खेती की जाए तो उत्पादन इन से अधिक भी प्राप्त हो शकता है। यह माध्यम भूमि में अच्छा पैदावार के लिए जानी जाती है और मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्णाटक, राजस्थान आदि राज्य में यह सोयाबीन की खेती की जाती है।

केडीएस 726 सोयाबीन की उन्नत किस्म

सोयाबीन की यह उन्नत किस्म केडीएस 726 महात्मा फूल कृषि विश्वविद्यालय राहुरी ने 2016 में विकसित की गई है। इन के दाने गोल और पीले रंग के होते है। दाने वजन में भारी और चकदार होते है। और बीज बुवाई के बाद 110 से 115 दिन में अच्छे से तैयार हो जाते है। मोजक मोजक वायरस के सामने सहनशील है। और मोजेक वायरस पर काबू करना है तो आप को सफ़ेद मक्खी का नियंत्रण करना। है

सोयाबीन की यह उन्नत किस्म के पौधे 3 फिट तक के उचाई वाले होते है। इन के बीज की बुवाई आप बेड विधि में और 18 इंच की दुरी पर लाइन की दुरी रखे। इन के एक पौधे पर 200 से 250 फलियों की संख्या होती है। और उत्पादन की बात करें तो 15 से लेकर 18 क्विंटल तक का प्राप्त होता है।

अन्य भी पढ़े :

आज के इस आर्टिकल में हम ने आप को सोयाबीन की उन्नत किस्म 2024 इन हिंदी (Soyabean Ki Unnat Kisme 2024 In Hindi) इन के बारे में अच्छी जानकारी बताई है। यह आर्टिकल आप को सेम की खेती के लिए बहुत हेल्फ फूल होगा और यह आर्टिकल आप को पसंद भी आया होगा ऐसी हम उम्मीद रखते है। और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा किसान भाई और अपने मित्रो को शेयर करे।

हमारे इस ब्लॉग ikhedutputra.com पर हर हमेेश किसान को खेती की विविध फसल के उन्नत बीज से लेकर उत्पादन और इन से होने वाली कमाई और मुनाफा तक की सारी बात बताई जाती है। इन के अलावा जो किसान के हित में सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली विविध योजना और खेती के नई तौर तरीके के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

इन सब की मदद से किसान खेतीबाड़ी से अच्छी इनकम कर सकता है। इस लिया आप हमारी यह वेबसाईट आईखेडूतपुत्रा को सब्सक्राब करे ताकि आप को अपने मोबाईल में रोजाना नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन मिलती रहे। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस लेख को किसान के साथ शेयर करे...

नमस्कार किसान मित्रो, में Mavji Shekh आपका “iKhedutPutra” ब्लॉग पर तहेदिल से स्वागत करता हूँ। मैं अपने बारे में बताऊ तो मैंने अपना ग्रेजुएशन B.SC Agri में जूनागढ़ गुजरात से पूरा किया है। फ़िलहाल में अपना काम फार्मिंग के साथ साथ एग्रीकल्चर ब्लॉग पर किसानो को हेल्पफुल कंटेंट लिखता हु।

1 thought on “2024 में तहलका मचाने वाली सोयबीन की टॉप 4 किस्म जाने विस्तार से”

Leave a Comment

buttom-ads (1)